अब गैरजरूरी बातचीत पर होगा आपका कंट्रोल, Twitter ला रहा Hide Replies फीचर,ऐसे करेगा काम

ट्विटर सालों से ब्लॉक, म्यूट और रिपोर्ट जैसे कई टूल्स लाकर प्लेटफॉर्म को संतुलित करने का प्रयास कर रही है

Share

सैन फ्रांसिस्को, 2 मार्च : #Twitter hide replies feature- माइक्रो-ब्लॉगिंग साइट ट्विटर (Twitter) यूजर्स को अनावश्यक बातचीत की निगरानी पर ज्यादा नियंत्रण देने के उद्देश्य से हाइड रिप्लाई (hide replies feature) नामक एक फीचर विकसित कर रही है।

वरिष्ठ उत्पाद प्रबंधक मिशेल यास्मीन हक ने ट्वीट किया, “ट्विटर (Twitter)पर मनोरंजक बातचीत शुरू करने वाले लोग हमारे लिए महत्वपूर्ण हैं, और हम उन्हें उनके द्वारा शुरू की गई बातचीत को स्वस्थ बातचीत बनाए रखने के लिए सशक्त करना चाहते हैं।”

हक ने कहा, “इस फीचर से, कोई बातचीत शुरू करने वाले व्यक्ति के पास अपने ट्वीट पर आए रिप्लाई को हाइड (hide replies) करने की सुविधा होगी। ये हाइड किए गए रिप्लाई मीनू ऑप्शन से देखे जा सकेंगे।”

उन्होंने कहा, “आगामी कुछ महीनों में, हम इसका सार्वजनिक परीक्षण करने की योजना बन रहे हैं।”

 ट्विटर सालों से ब्लॉक, म्यूट और रिपोर्ट जैसे कई टूल्स लाकर प्लेटफॉर्म को संतुलित करने का प्रयास कर रही है।

कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी जैक डोर्सी ने पहले कहा था कि ट्विटर बहुप्रतीक्षित एडिटफीचर को भी लांच करने की योजना कर रही है, जो यूजर को ट्वीट करने के पांच से 30 सेकेंड के अंदर उसे एडिट करने की भी सुविधा देंगे।

–आईएएनएस

shweta sharma

श्वेता शर्मा एक उभरती लेखिका है। पत्रकारिता जगत में कई ब्रैंड्स के साथ बतौर फ्रीलांसर काम किया है। लेकिन अब अपने लेखन में रूचि के चलते समयधारा के साथ जुड़ी हुई है। श्वेता शर्मा मुख्य रूप से मनोरंजन, हेल्थ और जरा हटके से संबंधित लेख लिखती है लेकिन साथ-साथ लेखन में प्रयोगात्मक चुनौतियां का सामना करने के लिए भी तत्पर रहती है।