breaking_newsHome sliderअन्य खेल खबरेंखेल

दो भाइयों ने भारतीय बैडमिंटन जगत में दो बड़े उलटफेर कर सबको चौंका दिया

नई दिल्ली, 30 मार्च :  भारतीय बैडमिंटन जगत के दो भाइयों समीर और सौरव वर्मा ने बुधवार को योनेक्स इंडियन ओपन सुपर सीरीज के पुरुष एकल वर्ग में दो बड़े उलटफेर करते हुए टूर्नामेंट का विजयी आगाज किया है। 

वहीं, भारत की दो शीर्ष महिला बैड़मिंटन खिलाड़ी पी.वी. सिंधु और सायना नेहवाल ने भी जीत के साथ शुरुआत करते हुए महिला एकल वर्ग के दूसरे दौर में जगह बना ली है। 

वहीं पुरुष एकल वर्ग में किदाम्बी श्रीकांत, बी.साई प्रणीथ ने भी जीत के साथ शुरुआत की है, लेकिन इसी वर्ग में अजय जयराम और एच.एस प्रणॉय को हार मिली। 

समीर वर्मा ने पुरुष एकल वर्ग में बड़ा उलटफेर करते हुए पांचवीं विश्व वरीयता प्राप्त कोरिया के सान वान हो को सीधे सेट में 21-17, 21-10 से मात दी। यह मुकाबला 46 मिनट तक चला। उनके भाई सौरव वर्मा ने भी बुधवार को उलटफेर किया। सौरव ने विश्व की 26वीं विश्व वरीयता वाले हमवतन प्रणॉय को 21-13, 21-16 से हराया।

यह भी पढ़े: फुटबाल : छेत्री के गोल के कारण भारत ने 64 साल बाद म्यांमार को उसके घर में हराया

रियो ओलम्पिक-2016 में रजत पदक विजेता सिंधु ने पहले दौर के मुकाबले में हमवतन अरुंधती पंटावने को सीधे सेटों में 21-17, 21-6 से मात दी। दूसरे दौर में वह जापान की साएना कावाकामी। साएना ने पहले दौर में भारत की रसिका राजे को 21-10, 21-12 से मात दी। 

लंदन ओलम्पिक 2012 में कांस्य पदक हासिल करने वाली सायना ने चीनी ताइपे की चिया सिन ली को 21-10, 21-17 से मात दी। यह मुकाबला 35 मिनट तक चला। दूसरे दौर में सायना थाईलैंड की पोर्नपावी चोचुवोंग से मुकाबला करेंगी। पोर्नपावी ने पहले दौर में चीनी ताइपे की सु या चिंग को 21-16, 21-13 से मात दी। 

अगर सायना और सिंधु दोनों अपने दूसरे दौर के मुकबालों में जीत हासिल कर लेती हैं तो यह दोनों दिग्गज भारतीय खिलाड़ी शुक्रवार को होने वाले क्वार्टर फाइनल में आमने सामने होंगी। 

रियो ओलम्पिक-2016 में स्वर्ण पदक हासिल करने वाली स्पेन की कैरोलिना मारिन ने भी पहले दौर के मुकाबले में जीत हासिल कर ली है। उन्होंने पहले दौर में कोरिया की किम ह्यू मिन को 37 मिनट तक चले मुकाबले में 21-17, 21-10 से मात देते हुए दूसरे दौर में जगह बनाई। दूसरे दौर में वह भारत की ऋतुपरणा दास से भिडें़गी। ऋतुपरणा ने चीनी ताइपे की चियांग मेई हुई को कड़े मुकाबले में 19-21, 21-15, 21-19 से मात दी। 

महिला एकल में ही भारत की तनवी लाड़ मुकाबला पूरा नहीं कर पाई और बीच में ही रिटायर हो गईं। उनकी प्रतिद्वंद्वी जापान की नोजोमी ओकुहारा ने अगले दौर में प्रवेश कर लिया है।

यह भी पढ़े: अश्विन को मिली गारफील्ड सोबर्स ट्रॉफी;बने आईसीसी क्रिकेटर ऑफ द ईयर 2016, आईसीसी टेस्ट क्रिकेटर

समीर, सौरव के बाद किदाम्बी श्रीकांत ने भी पहले दौर में जीत दर्ज करते हुए चीन के झाओ जुनपेंग को 21-19, 21-16 से मात दी। अगले दौर में श्रीकांत का सामना डेनमार्क के चौथी विश्व वरीयता प्राप्त विक्टर एलेक्सन से होगा। विक्टर ने भारत के अजय जयराम को 23-21, 21-17 से मात देते हुए दूसरे दौर में जगह पक्की की। 

प्रणीथ ने पहले दौर में जापान के केंटा निशिमोटो को कड़े मुकाबले में 16-21, 21-12, 21-19 से मात दी। पहले गेम में मात खाने के बाद भारतीय खिलाड़ी ने शानदार वापसी की और लगातार दो गेम जीत अगले दौर में जगह बनाई। प्रणीथ ने यह मैच जीतने के लिए एक घंटे दो मिनट का समय लिया। 

महिला युगल में अश्विनी पोनप्पा और एन.सिक्की रेड्डी की जोड़ी ने अपने पहले दौर का मुकाबला जीत लिया। अश्विनी और सिक्की की जोड़ी ने इंग्लैंड की गैब्रिएल एडकॉक और जेसिका पुघ की जोड़ी को 33 मिनट तक चले मुकाबले में 21-16, 21-16 से मात दी। 

इसी वर्ग में कुहू गर्ग और निंगशी हजारिका की भारतीय जोड़ी को इंग्लैंड की लॉरेन स्मिथ और साराह वॉल्कर की जोड़ी ने 21-19, 21-16 से मात दी। महिमा अग्रवाल और मनीषा.के की जोड़ी को भी हार का सामना करना पड़ा। उन्हें थाईलैंड की जोंगखोलफान किटिथलाकुल और राविंदा प्रांजोंग्जाई की जोड़ी ने 21-9, 21-8 से मात दी।

यह भी पढ़े:श्रृंखला जीत भारत ने लगाईं रिकॉर्डों की झड़ी

पुरुष युगल में भारत को बड़ा झटका लगा है। इस वर्ग में भारत की सबसे बड़ी उम्मीद मनू अत्री और बी.सुमिथ रेड्डी की जोड़ी को पहले दौर में हार का सामना करना पड़ा है। उन्हें जापान की टाकुरो होकी और युगो कोबायाशी की जोड़ी ने 21-19, 21-19 से मात दी। यह मुकाबला 34 मिनट तक चला। इसी वर्ग में सात्विक राज रेड्डी और चिराग सेठी को डेनमार्क के किम अस्ट्रप और आंद्रेस स्कारुप रासमुसेन की जोड़ी ने 21-14, 21-17 से परास्त किया। 

मिश्रित युगल वर्ग में भारत की प्रबल दावेदार जोड़ी प्रणव जैरी चोपड़ा और एन. सिक्की रेड्डी ने इंडोनेशिया के हाफिज फैजल और शीला देवी ऑलिया की जोड़ी को 21-15, 21-19 से मात दी। 

–आईएएनएस

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button