
two years of pulwama terror attack 40 soldiers were killed india had taken revenge
नई दिल्ली (समयधारा) : वैलेंटाइन डे के अलावा 14 फरवरी को भारत में और वजह से भी याद किया जाता है l
आज यानि 14 फरवरी 2019 को पुलवामा में आतंकी हमला हुआ था l आज इस बात को 2 साल पूरे हो गए।
कश्मीर घाटी में यह सबसे बड़ा घातक हमला था। इस हमले से पूरा देश अंदर से दहल गया था l
इस हमले में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल फोर्स (Central Reserve Police Force -CRPF) के 40 जवान शहीह हो गए थे।
यह हमला उस समय हुआ था, जब CRPF के 2,500 से अधिक जवानों का काफिला 78 वाहनों में बैठकर गुजर रहा था।
विस्फोट से लदी एक कार ने इस काफिले में टक्कर मार दी थी। इस टक्कर के बाद जोरदार धमाका हुआ।
बड़ी खबर : पाकिस्तान पर एक और सर्जिकल स्ट्राइक आतंकियों पर फिर हुआ हमला

CRPF जवानों के छत-विक्षत शरीर जमीन पर बिखर गए। इसमें 40 जवान शहीद हो गए थे।
two years of pulwama terror attack 40 soldiers were killed india had taken revenge
पाकिस्तानी आतकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद (Jaish-e-Mohammed -JeM) ने इस आत्मघाती हमले की जिम्मेदारी ली थी।
जैश ने एक संदिग्ध आत्मघाती हमलावर का वीडियो भी जारी किया, जिसकी पहचान एक स्थानीय व्यक्ति के रूप में की गई, जो 2018 में JeM में शामिल हो गया था।
भारत ने इसके जवाब में सर्जिकल स्ट्राइक की थी l
हमले के ठीक 12 दिन बाद यानी 26 फरवरी 2019 को तड़के इंडियन एयर फोर्स के लड़ाकू विमान पाकिस्तान के बालाकोट स्थित जैश-ए-मोहम्मद के कैंप पर बम बरसाकर लौट चुके थे।
एयर स्ट्राइक में बड़ी संख्या में आतंकवादी, ट्रेनर और सीनियर कमांडर मारे गए।

two years of pulwama terror attack 40 soldiers were killed india had taken revenge
इस कैंप को मसूद अजहर का साला मौलाना युसूफ अजहर संचालित कर रहा था। पाकिस्तान की इस करतूत से पूरी दुनिया भारत के साथ खड़ी थी।
पाकिस्तान ने इंटरनेशनल लेवल पर इस सर्जिकल स्ट्राइक का काफी विरोध किया था l पर पूरी दूनिया ने भारत का साथ दिया l
एक्का-दुक्का देशों को छोड़ इस मामले में किसी ने भी पाक का साथ नहीं दिया l
ईरान के रिवोल्यूशनरी गार्ड्स (Irans elite Revolutionary Guards -IRGC) ने दक्षिण-पूर्व ईरान (Southeastern Iran) में ग्राउंड फोर्स के Quds बेस ने एक बयान में कहा कि उसके 2 बॉर्डर गार्ड्स (सीमा रक्षकों) को मंगलवार रात एक सफल खुफिया ऑपरेशन (intelligence operation) में छुड़ा लिया गया है।
मीडिया में आई रिपोर्ट के मुताबिक, ईरान ने कथित तौर पर इस हफ्ते पाकिस्तान में सर्जिकल स्ट्राइक किया और अपने देश के बंधक बनाए गए लोगों को सुरक्षित बचा लिया।