breaking_news

महाराष्ट्र : उद्धव ठाकरे ने विधानपरिषद ने ली शपथ, बने रहेंगे मुख्यमंत्री

आज दोपहर 1 बजे शपथ लेने के पश्चात मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे विधानपरिषद के सदस्य होने का प्रमाणपत्र भी प्रदान कर दिया गया है।

uddhav-thackeray-taken-oath as-member-of-legislative-council remain-cm

नई दिल्ली (समयधारा) : महाराष्ट्र में आज कोरोना के संक्रमण के बीच मुख्यमंत्री उद्धवठाकरे के लिए थोड़ा सुकून ले कर आया l 

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने आज करीब 1 बजे के दरम्यान विधानपरिषद सदस्य के रूप में शपथ ग्रहण की और इसके साथ ही उनके मुख्यमंत्री पद पर कायम रहने की संवैधानिक अड़चन समाप्त हो गई क्योंकि समय से पूर्व ही उन्होंने विधायक के रूप में शपथ ग्रहण करके ऐसी सारी अटकलों पर विराम लगा दिया है।

आज दोपहर 1 बजे शपथ लेने के पश्चात उन्हें विधानपरिषद के सदस्य होने का प्रमाणपत्र भी प्रदान कर दिया गया है।

इस अवसर पर उनकी पत्नी रश्मि ठाकरे और उनके पुत्र एवं महाराष्ट्र सरकार में पर्यावरण मंत्री आदित्य ठाकरे भी उपस्थित रहे।

इस मौके पर किसी भी प्रकार का ताम-झाम न करके सादगीपूर्ण तरीके शपथविधि कार्यक्रम को संपन्न किया गया।

उद्धव ठाकरे ने 27 नवंबर को मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी।

जिसके बाद 6 महीनों के अंदर उन्हें महाराष्ट्र के दोनों में से किसी भी एक सदन का सदस्य होना अनिवार्य था।

उनकी ये अवधि 27 मई को समाप्त हो रही थी।

इसके पहले ही उन्होंने विधानपरिषद की सदस्यता हासिल कर ली जिसकी वजह से उनके मुख्यमंत्री पद पर लटकता संकट दूर हो गया है।

कोरोना संकट के कारण विधान परिषद के चुनाव अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिए गए थे।

इसलिए उद्धव ठाकरे मुख्यमंत्री बनें रहेंगे या नहीं, इस पर बहस चल रही थी।

हालांकि महाराष्ट्र विकास अघाडी ने चुनाव आयोग से विधान परिषद चुनाव कराने का अनुरोध किया था।

राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने भी चुनाव आयोग को विधानसभा चुनाव कराने का निर्देश दिया था जिसके बाद आयोग ने चुनाव कार्यक्रम की घोषणा की थी।

uddhav-thackeray-taken-oath as-member-of-legislative-council remain-cm

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button