सुशांत सिंह मामलें में अब अठावले साहब भी कूदे, कहा यह आत्महत्या नहीं उनकी हत्या हुई है

देश के केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री रामदास आठवले (Ramdas Athawale) ने इस मामले पर बड़ा बयान दिया है उन्होंने कहा कि मेरा मानना है कि सुशांत सिंह राजपूत ने आत्महत्या नहीं की है बल्कि उनकी हत्या की गई है।

सुशांत सिंह मामलें में अब अठावले साहब भी कूदे, कहा यह आत्महत्या नहीं उनकी हत्या हुई है

union-minister-ramdas-athawale on sushant-singhs-death not-suicide-doubt-of-murder

नई दिल्ली (समयधारा) : एक तरफ देश में कई बड़ी समस्याओं का कहर जारी है तो,

दूसरी तरफ सुशांत सिंह राजपूत के मौत के मामलें में रोज-रोज पेच उलझता ही जा रहा है l 

वही इसे लेकर कई बड़ी-बड़ी हस्तियाँ अपना पक्ष रखने से पीछे नहीं रह रही है l 

सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की मौत आत्महत्या से हुई है या उनकी हत्या हुई है।

इस पर से परदा उठना बाकी है। मुंबई पुलिस पिछले 2 महीनों से इस केस की जांच कर रही थी

और तमाम उठापटक के बाद अंततः ये केस सीबीआई के पाले में आ गया है।

सीबीआई ने भी इस मामले की तह तक जाने के लिए अपनी जांच तेज कर दी है।

लेकिन बीच-बीच में देश के विभिन्न सेक्टर से सुशांत की मौत के बारे में कोई स्टेटमेंट आता रहता है।

अबकी बार देश के केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री रामदास आठवले (Ramdas Athawale) ने इस मामले पर बड़ा बयान दिया है

उन्होंने कहा कि मेरा मानना है कि सुशांत सिंह राजपूत ने आत्महत्या नहीं की है बल्कि उनकी हत्या की गई है।

रामदास आठवले ने सुशांत सिंह राजपूत के पिता केके सिंह से मुलाकात की।

केके सिंह इन दिनों अपने दामाद और फरीदाबाद के पुलिस आयुक्त ओपी सिंह के आवास पर ठहरे हुए हैं।

केंद्रीय राज्य मंत्री रामदास अठावले ने सुशांत के पिता केके सिंह को विश्वास दिलाया कि सीबीआई जांच कर रही है और इंसाफ जरूर मिलेगा।

इस मौके पर सुशांत राजपूत के परिजनों ने एक्टर की मौत के दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की।

इतना ही नहीं अठावले ने सुशांत सिंह राजपूत  की हत्या का संदेह जताया है।

union-minister-ramdas-athawale on sushant-singhs-death not-suicide-doubt-of-murder

उन्होंने  कहा कि सीबीआई की जांच सच्चाई सबके सामने होगी।

वहीं दूसरी तरफ सीबीआई ने इस मामले सुशांत की गर्लफ्रेंड और अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती से कई बार पूछताछ की है।

उनके भाई शौविक चक्रवर्ती और पिता से भी पूछताछ की जा रही है। सुशांत के स्टाफ से भी सीबीआई पूछताछ करके हर एंगल का पता लगा रही है।

रामदास अठावले के पहले हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर (Manohar Lal Khattar) 

 इस महीने के पहले हफ्ते में फरीदाबाद में वहां के पुलिस आयुक्त ओपी सिंह के घर पहुंचे थे

और यहां सुशांत सिंह राजपूत के पिता केके सिंह से भी मुलाकात की थी।

union-minister-ramdas-athawale on sushant-singhs-death not-suicide-doubt-of-murder

Radha Kashyap: