यूपी चुनाव 2017: शुरू हो गया छठे दौर का मतदान; 7 जिलों की 49 सीटों के लिए हो रही है वोटिंग

Share

नई दिल्ली,4 मार्च : आज यूपी में छठे चरण का मतदान शुरू हो गया है। पूर्वांचल सहित सपा संस्थापक मुलायम के गढ़ आजमगढ़ में सात जिलों की 49 सीटों के लिए वोटिंग शुरू हो चुकी है। उत्तरप्रदेश चुनाव के छठे चरण में नेपाल से लगे महराजगंज और कुशीनगर के साथ-साथ देवरिया, आजमगढ़,मऊ और गोरखपुर व बलिया जिले में आज 49 सीटों पर वोटिंग चल रही है। वोटिंग का सिलसिला शाम पांच बजे तक चलेगा। इस दौर के मतदान में बीजेपी के स्टार प्रचारक आदित्यनाथ और बाहुबली राजनेता मुख्तार अंसारी के इलाके मऊ व देवरिया जोकि केन्द्र मंत्री कलराज मिश्र का संसदीय क्षेत्र है, पर लोगों की खास निगाह रहेगी।

छठे दौर के मतदान में 635 प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला होना है। इस दौर में लाख 84 हजार महिलाओं समेत करीब एक करोड़ 72 लाख 86 हजार 327 मतदाता है। संवेदनशीलता की दृष्टि से 1186 पोलिंग बूथ पर खास नजर रहेगी। वोटिंग शांतिपूर्ण और निष्पक्ष रूप से पूरी होने के लिए केन्द्रीय बल और पर्याप्त संख्या में पुलिस बल को तैनात किया गया है।

छठे चरण के मतदान में भाजपा, सपा, बसपा के उम्मीदवारों के बीच रोचक मुकाबला है। आखिरी चरण का मतदान 8 मार्च को होगा।

Priyanka Jain