UPMSP UP Board 10th-12th Result 2025 जारी : 10वीं का कुल रिजल्ट 90.11 और 12वीं का 81.15% रहा

10वीं कक्षा में जालौन जिले के यश प्रताप सिंह ने 97.83% (587/600) टॉप किया है, तो वहीं-12वीं कक्षा में प्रयागराज की महक जयसवाल ने 97.20% (486/500) के साथ अव्वल स्थान हासिल किया है.

UPMSP UP Board 10th-12th Result 2025 जारी : 10वीं का कुल रिजल्ट 90.11 और 12वीं का 81.15% रहा

UP-Board-10th-12th-Result-2025-ALL-Updates-In-Hindi State-District-Wise-Topper-List-Direct-Link

उत्तर प्रदेश 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा 2025 के परिणाम घोषित कर दिए गए हैंl माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) ने लाइव रिजल्ट घोषित कियाl

इसमें 10वीं कक्षा में जालौन जिले के यश प्रताप सिंह ने 97.83% (587/600) टॉप किया है,

तो वहीं, 12वीं कक्षा में प्रयागराज की महक जयसवाल ने 97.20% (486/500) के साथ अव्वल स्थान हासिल किया हैl

2025 में 10वीं का कुल रिजल्ट 90.11% और 12वीं का रिजल्ट कुल 81.15% रहा हैl

आइए आपको दोनों कक्षाओं के लिए जिलेवार स्तर पर परिणाम बताते हैंl 

UPSC CSE Final Result Out : शक्ति दुबे बनी टॉपर

UP-Board-10th-12th-Result-2025-ALL-Updates-In-Hindi State-District-Wise-Topper-List-Direct-Link

UP Board 10th 12th Result 2025 Declared LIVE: 

यूपी बोर्ड का रिजल्ट घोषित हो गए हैंl उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषध (UPMSP) ने दोपहर 12.30 बजे यूपी बोर्ड 10वीं,12वीं परीक्षा परिणामों की घोषणा कर दी हैl

बोर्ड के सचिव भगवती सिंह ने बताया कि यूपी 10वीं बोर्ड में जालौन जिला के यशप्रताप सिंह ने 97.83% हासिल किए हैंl

जबकि, 12वीं में प्रयागराज की महक जयसवाल ने 97.20% हासिल किए हैंl 

बता दें कि दोनों कक्षाओं के लगभग 54 लाख विद्यार्थियों ने परीक्षा दी थीl 10वीं और 12वीं दोनों में पास होने के लिए 33 प्रतिशत अंक की जरूरत होती हैl

Bihar Board Class 12th Result Live Updates : लड़कियों ने फिर फहराया परचम, हर जगह टॉप, इस बार 86.50 फीसदी रिजल्ट

UP-Board-10th-12th-Result-2025-ALL-Updates-In-Hindi State-District-Wise-Topper-List-Direct-Link

यूपी बोर्ड कक्षा 10वीं परीक्षा का आयोजन फरवरी-मार्च में किया गया हैl यूपी बोर्ड हाईस्कूल की परीक्षा 24 फरवरी से शुरू होकर 9 मार्च 2025 तक चली थीl

परीक्षा दो पालियों में हुई थीl पहली पाली की परीक्षा सुबह 8:30 से 11:45 बजे तक और दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर 2 बजे से शाम 5:15 बजे तक आयोजित की गई थीl

यूपी 10वीं बोर्ड परीक्षा परिणाम के टॉप 10 में सबसे अधिक बाराबंकी के छात्र हैंl

जिले से कुल सात छात्रों ने टॉप लिस्ट में अपनी जगह बनाई हैl हाईस्कूल परीक्षा में सरस्वती विद्या मंदिर,

रामसनेहीघाट के छात्र अभिषेक कुमार यादव ने 97l67 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रदेश में तीसरा स्थान हासिल किया हैl

CBSE 10वीं की बोर्ड परीक्षा अब दो बार, पहला राउंड 17 फरवरी से शुरू होकर 6 मार्च वही दूसरा राउंड…

इसके अलावा, Asna Fatima Zaidi – 97.33% (584/600), Gadeer Fatima – 97.00% (582/600), Sarika Pandey – 97.00% (582/600), Shubhi Verma – 96.83% (581/600), Vartika Verma – 96.50% (579/600), Kalash Verma – 96.33% (578/600) और Sagufi Malik – 96.33% (578/600) ने भी रैंक हासिल किया हैl

10वीं में इसके अलावा सीतापुर जिले से भी 10 विद्यार्थियों ने अपनी धाक जमाई हैंl

सीतापुर से Arpit Verma – 97.50, Anchal Verma – 97.33, Ayushi Yadav – 97.00, Gunjan Singh – 96.83, Shruti Mishra – 96.83, Siddhee Singh – 96.83 और Shivam Yadav – 96.83 टॉप 10 में शामिल हैंl

इटावा से यूपी 10वीं के टॉप 10 में चार छात्र शामिल हैंl

UP-Board-10th-12th-Result-2025-ALL-Updates-In-Hindi State-District-Wise-Topper-List-Direct-Link

यूपी 12वीं बोर्ड में इटावा जिले का धाक (Up board result 12th District Wise Toppers)

यूपी इंटरमीडिएट परीक्षा के परिणाम में बाराबंकी के एक विद्यार्थियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन कियाl इसके अलावा, इटावा जिले से सबसे अधिक 6 छात्रों ने टॉप 10 में अपना स्थान सुरक्षित किया हैl

यह कैसी सजा..? नाराज प्रिंसिपल ने 80 छात्राओं के शर्ट उतारने का दिया आदेश..!!

कुल 30 टॉप 10 छात्रों में से इटावा की Mohini – 96.40% (482/500), Sneha Mishra – 95.80% (479/500), Deepika – 95.60% (478/500), Pallavi Yadav – 95.20% (476/500), Muskan – 95.00% (475/500) और Shagun Yadav – 95.00% (475/500) शामिल हैंl

इसके अलावा, यूपी 12वीं बोर्ड में प्रयागराज से कुल चार छात्रों ने रैंक हासिल किया हैl इसमें, पहले स्थान पर Mahak Jaiswal – 97.20% (486/500), दूसरे स्थान पर Shivani Singh – 96.80% (484/500), Shipra – 96.20% (481/500) और Shivani Yadav – 95.20% (476/500) शामिल हैंl

इंटरमीडिट में जिलेवार परीक्षा परिणाम

 

UP-Board-10th-12th-Result-2025-ALL-Updates-In-Hindi State-District-Wise-Topper-List-Direct-Link

यूपी 10वीं और 12वीं बोर्ड के टॉप 10 रैंक होल्डर्स

उत्तर प्रदेश 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा परिणाम में कई रैंक होल्डर्स के नाम आए हैं,

जिन्होंने टॉप 10 में अपनी जगह बनाई हैl 10वीं बोर्ड के टॉप 10 में कुल 55 विद्यार्थी शामिल हैं, जबकि 12वीं बोर्ड के टॉप 10 लिस्ट में कुल 30 विद्यार्थी शामिल हैंl

(इनपुट एजेंसी से भी)
समयधारा डेस्क: