जॉब अलर्ट

UPSC की इस सेवा में विभिन्न पदों पर भर्तियां,आज ही करें आवेदन

Share

upsc-recruitment-capf-2018-for-398-posts

नई दिल्ली, 1 मई : अगर आप भी UPSC यानि केंद्रीय लोक सेवा आयोग में नौकरी का ख्वाब देखते है तो अब सुनहरा अवसर आपके हाथ लगा है।

यूपीएससी ने सीएपीएफ यानि केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल के विभिन्न 398 पदों के लिए आयोग ने भर्तियां निकाली है।

ये भर्तियां सहायक कमांडेट्स के पदों के लिए निकाली गई है।यूपीएससी के CAPF के सहायक कमांडेंट पद के लिए आप ऑनलाइन आवेदन 21 मई, 2018, 6.00 बजे तक कर सकते है। भर्ती से संबंधित जानकारी निम्नलिखित है :

upsc-recruitment-capf-2018-for-398-posts

 

कुल पद : 398

बीएसफ 60 पद

सीआरपीएफ 179 पद

सीआईएसएफ 84 पद

 

पदों का विवरण :

यूपीएससी सीएपीएफ सहायक कमांडेंट्स (ग्रुप ए) की भर्ती केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (सीएपीएफ)

सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ)

केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ)

केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ)

भारत-तिब्बती सीमा पुलिस (आईटीबीपी) और सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) में की जाएगी।

 

शैक्षणिक योग्यता- उम्मीदवार के पास मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक की डिग्री होनी चाहिए।

आयु सीमा- उम्मीदवारों की उम्र कम से कम 20 साल और ज्यादा से ज्यादा 25 साल होनी चाहिए।

एप्लीकेशन फीस- आवेदन फीस जमा करने की अंतिम तिथि 21मई है।

 

upsc-recruitment-capf-2018-for-398-postsमें कैसे करें आवेदन:

इन पदों पर आवेदन के लिए उम्मीदवार www.upsconline.nic.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।

यहां दिए गए दिशा-निर्देश के अनुसार, एप्लीकेशन फॉर्म भरें।

ध्यान दें कि जारी हुई यूपीएससी सीएपीएफ सहायक कमांडेंट की अधिसूचना के मुताबिक आवेदकों को एग्जाम स्टार्ट होने से 3 हफ्ते पहले 1 ई-प्रवेश सर्टिफिकेट रिलीज किया जाएगा।

आवेदकों को ये ई-सर्टिफिकेट या एंट्री लेटर यूपीएससी की वेबसाइट www.upsc.gov.in से मिल जाएगा।

इस बात को ध्यान में रखें कि किसी भी आवेदक को पोस्ट के द्वारा कोई एंट्री लेटर भेजा नहीं जाएगा बल्कि सभी आवेदकों को वैलिड और एक्टिव ई-मेल आईडी देना जरूरी है।

ऑनलाइन एप्लीकेशन भरते समय यूपीएससी आयोग आवेदक से कॉन्टैक्ट करने के लिए इलेक्ट्रॉनिक मोड का प्रयोग कर सकता है।

 

upsc-recruitment-capf-2018-for-398-posts

Priyanka Jain