उत्तर प्रदेश : दो जगहों पर अवैध शराब पीने से 14 लोगों की मौत कई बीमार
CM योगी ने कड़ी कार्रवाई के आदेश दियें, मृतकों को 2-2 लाख, व बीमार व्यक्तियों को 50-50 हजार
उत्तर प्रदेश/लखनऊ, 8 फरवरी : दो जगहों पर अवैध शराब पीने से 14 लोगों की मौत कई बीमार
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सहारनपुर व कुशीनगर में जहरीली शराब पीने की वजह से
14 लोगों की मौत के बाद शुक्रवार को अवैध शराब माफिया के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का आदेश दिया।
राज्य सरकार के प्रवक्ता ने कहा कि मृतकों के आश्रितों को 2-2 लाख रुपये दिए जाएंगे
और जहरीली शराब पीने से बीमार प्रत्येक व्यक्ति को 50,000 रुपये दिया जाएगा।
अतिरिक्त मुख्य सचिव (सूचना) अवनीश अवस्थी ने आईएएनएस से कहा कि कुशीनगर के अतरयासुजान से
नौ लोगों व सहारनपुर के उमही गांव से पांच लोगों की मौत की सूचना है।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने स्थानीय आबकारी अधिकारियों व जहरीली शराब बनाने व
इसकी बिक्री में लगे लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के आदेश दिए हैं।
पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) से स्थानीय पुलिस व आबकारी विभाग से समन्वय कर
अवैध रूप से शराब बनाने वालों की पहचान करने व उनके खिलाफ कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है।
इस बीच, समाजवादी पार्टी (सपा) प्रमुख अखिलेश यादव ने आरोप लगाया कि भाजपा लोगों को शराब पीने के लिए प्रोत्साहित कर रही है
क्योंकि इससे गाय के नाम पर उपकर मिलेगा और लोग जानकारी के अभाव में इस तरह की शराब पी रहे हैं।
उन्होंने राज्य की भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार पर शराब माफिया को संरक्षण देने का आरोप लगाया।
–आईएएनएस