उत्तर प्रदेश : भीषण सड़क हादसे में 24 प्रवासी मजदूरों की मौत,36 घायल
अखिलेश यादव ने मृतकों के परिवार बालों को एक-एक लाख देने की घोषणा की, वही निष्ठुर भाजपा सरकार से प्रति मृतक 10 लाख रुपये की राशि देने की मांग की
uttar-pradesh 24-migrant-laborers-killed-36-injured-in-road-accident akhilesh-mayawati reaction
उत्तर प्रदेश : देश में कोरोना का कहर कम होने का नाम ही नहीं ले रहा तो दूसरी तरफ प्रवासी मजदूरों की मुसीबतें कम होने का नाम ही नहीं ले रही l
उत्तर प्रदेश के औरैया जिले में शनिवार सुबह ट्रक और DCM मेटाडोर में 24 प्रवासी मजदूरों की मौत हो गईl
वही 36 अन्य मजदूर घायल हो गये। इनमें से 14 गंभीर रूप से घायल मजदूरों को सैफेई इटावा के PGI में भर्ती कराया गया है।
इन दोनों वाहनों में ज्यादातर मजदूर पश्चिम बंगाल और झारखंड के थे।
कानपुर के पुलिस महानिरीक्षक मोहित अग्रवाल के मुताबिक, शनिवार सुबह एक DCM मेटाडोर दिल्ली से मजदूरों को लेकर आ रही थी।
इनमें से कुछ मजदूर औरैया और कानपुर देहात मार्ग पर मेटाडोर को रोककर सड़क किनारे एक चाय की दुकान पर चाय पी रहे थे।
तभी राजस्थान के जयपुर से मजदूरों को लेकर आ रहे एक ट्रक ने इस मेटाडोर को टक्कर मार दी।
टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों वाहन सड़क किनारे गड्ढे में जा गिरे।
उन्होंने बताया कि इस हादसे में 24 मजदूरों की मौत हो गई जबकि 36 मजदूर घायल हो गए।
uttar-pradesh 24-migrant-laborers-killed-36-injured-in-road-accident akhilesh-mayawati reaction
उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री व बसपा प्रमुख मायावती ने इस घटना पर खेद जताते हुए कहा l
देश की सड़कों पर घर वापसी करते लुटे/लाचार लाखों प्रवासी मजदूर व उनके बिलकते परिवारों की भूख,
बदहाली व रास्ते में हो रही मौतों के टीवी दृश्य हृदयविदारक व अति-दुःखद।
ऐसे में केन्द/राज्य सरकारों द्वारा आजकी उनकी जिन्दगी-मौत की लड़ाई से निपटने के लिए कारगर व्यवस्था तत्काल लागू हो।
देश की सड़कों पर घर वापसी करते लुटे/लाचार लाखों प्रवासी मजदूर व उनके बिलकते परिवारों की भूख, बदहाली व रास्ते में हो रही मौतों के टीवी दृश्य हृदयविदारक व अति-दुःखद। ऐसे में केन्द/राज्य सरकारों द्वारा आजकी उनकी जिन्दगी-मौत की लड़ाई से निपटने के लिए कारगर व्यवस्था तत्काल लागू हो।
— Mayawati (@Mayawati) May 15, 2020
अखिलेश यादव ने कहा, यह हादसा नहीं हत्या
इस घटना पर समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि यह “हादसा नहीं बल्कि हत्या” है।
उन्होंने ट्वीट करके कहा, “उप्र के औरैया में सड़क हादसे में 24 से भी अधिक ग़रीब प्रवासी मज़दूरों की मौत पर अवर्णनीय दुख। घायलों के लिए दुआएं।
uttar-pradesh 24-migrant-laborers-killed-36-injured-in-road-accident akhilesh-mayawati reaction
सब कुछ जानकर… सब कुछ देखकर भी… मौन धारण करने वाले हृदयहीन लोग,
और उनके समर्थक देखें कब तक इस उपेक्षा को उचित ठहराते हैं। ऐसे हादसे मृत्यु नहीं हत्या हैं।”
घर लौट रहे प्रवासी मज़दूरों के मारे जाने की ख़बरें दिल दहलानेवाली हैं. मूलत: ये वो लोग हैं जो घर चलाते थे. इसलिए समाजवादी पार्टी प्रदेश के प्रत्येक मृतक के परिवार को 1 लाख रु की मदद पहुँचाएगी.
नैतिक ज़िम्मेदारी लेते हुए निष्ठुर भाजपा सरकार भी प्रति मृतक 10 लाख रु की राशि दे.
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) May 16, 2020
एक अन्य ट्वीट में उन्होंने कहा है कि घर लौट रहे प्रवासी मज़दूरों के मारे जाने की ख़बरें दिल दहलानेवाली हैं।
uttar-pradesh 24-migrant-laborers-killed-36-injured-in-road-accident akhilesh-mayawati reaction
मूलत: ये वो लोग हैं जो घर चलाते थे। इसलिए समाजवादी पार्टी प्रदेश के प्रत्येक मृतक के परिवार को एक लाख रुपये की मदद पहुंचाएगी।
नैतिक ज़िम्मेदारी लेते हुए निष्ठुर भाजपा सरकार भी प्रति मृतक 10 लाख रुपये की राशि दे।
उप्र के औरैया में सड़क हादसे में 24 से भी अधिक ग़रीब प्रवासी मज़दूरों की मौत पर अवर्णनीय दुख. घायलों के लिए दुआएँ.
सब कुछ जानकर… सब कुछ देखकर भी… मौन धारण करनेवाले हृदयहीन लोग और उनके समर्थक देखें कब तक इस उपेक्षा को उचित ठहराते हैं.
ऐसे हादसे मृत्यु नहीं हत्या हैं.
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) May 16, 2020
बात करें कोरोना वायरस के भारत में असर की तो, 15 मई को कोरोना के कुल 3970 नए केस दर्ज किये गए l
15 मई को 103 लोगों की मौत हो चुकी है l इसे मिलकर कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़कर 2,752 हो गयी है l
देश में कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़कर 85,940 हो गयी है l इसमें से एक्टिव केस 53,035 हैl
पिछले 24 घंटे में 22,33 मरीज ठीक हुए है l अभी तक करीब 30,153 मरीज ठीक हो चुके हैl
पिछले 15 दिनों में COVID-19 के नए मरीजों में 52705 की वृद्धि हुई है l
uttar-pradesh 24-migrant-laborers-killed-36-injured-in-road-accident akhilesh-mayawati reaction
कांग्रेस का बड़ा आरोप किसानों को राहत के नाम पर फिर मिला झुनझुना