![Income Tax Return filling deadline has been extended till December 31 now](/wp-content/uploads/2021/02/samaydhara-latest-news_optimized.jpg)
उत्तर प्रदेश,18 मार्च : अभी-अभी पता चला है की उत्तर प्रदेश में दो उप मुख्यमंत्री होंगे l यह एक चौकाने वाला फैसला है l पहले योगी आदित्यनाथ जी का मुख्यमंत्री बनना और अब दो-दो उप मुख्यमंत्री का बनाना l भारतीय जनता पार्टी उत्तर प्रदेश में सभी वर्गों को साथ में लेकर चलने की बात को भुनाने की एक कोशिश कर रही है l इसी तरह बीजेपी ने एक तीर से सत्ता से लेकर सभी वर्गों तथा अपने विपक्षी पार्टीयों के मुह पर ताला लगाने की कोशिश की है l
यह कोशिश कितनी सफल होती है l यह तो आनेवाला वक्त ही बतायेंगा l लेकिन एक बात तो है कि आने वाले दिन यूपी के लिए ख़ास व काफी दिलचस्प होंगे l एक कट्टर हिन्दूवादी नेता की छवि से किस तरह बहार आयेंगें यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथl यह भी अपने आप में एक बड़ा सवाल है l चलिए पर सात दिनों से चले आ रहे सस्पेंस आखिर खत्म हो गया कि कौन होगा यूपी का मुख्यमंत्री l आगे जारी….