उत्तर प्रदेश : मुसलमानों पर विवादित बयान देने के बाद BJP विधायक का आया सफाईनामा

BJP विधायक (BJP MLA) सुरेश तिवारी (Suresh Tiwari) ने उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले में लोगों से कहा कि किसी को भी मुसलमानों से सब्जियां नहीं खरीदनी चाहिए

uttarpradesh bjp-mla-sureshtiwari-statement no-one-should-buy-vegetables-from-muslims
उत्तर प्रदेश (समयधारा) :  एक तरफ पूरा देश कोरोना की महामारी से त्रस्त है तो दूसरी तरफ कुछ विधायक राजनीति करने से बाज नहीं आ रहे है l
उल्लेखनीय है कि  BJP विधायक (BJP MLA) सुरेश तिवारी (Suresh Tiwari) ने उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले में लोगों से कहा कि
किसी को भी मुसलमानों से सब्जियां नहीं खरीदनी चाहिए। अब अपने इस बयान पर उन्होंने सफाई दी है l
उन्होंने कहा की पिछले दिनों मैंने यह बात एक हफ्ते पहले बरहज नगर पालिका की यात्रा के दौरान कही थी
उस वक्त कई सरकारी अधिकारी भी मौजूद थे।
तिवारी ने आगे अपने बयान में कहा कि मैंने सुना था कि, 
एक समुदाय के लोग कोरोना वायरस फैलाने के प्रयास में सब्जियों पर थूक (saliva) लगाकर बेच रहे हैं।
ऐसे में लोगों को सलाह दी है कि वो उनसे सब्जियां ना खरीदें।
uttarpradesh bjp-mla-sureshtiwari-statement no-one-should-buy-vegetables-from-muslims
जब हालात समान्य हो जाएंगे, तब वो फैसला करेंगे कि आगे उन्हें क्या करना है।
विधायक ने आगे कहा कि उन्होंने अपनी सलाह दी है। ऐसे में लोगों को फैसला करना होगा कि इसका पलान करना चाहते हैं या नहीं।
उन्होंने तबलीगी जमात का जिक्र करते हुए कहा कि यह सब कोई देख सकता है कि तबलीगी जमात के लोगों ने देश में क्या किया है।
गौरतलब है कि  सोशल मीडिया में एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है,
जिसमें BJP विधायक (BJP MLA) सुरेश तिवारी (Suresh Tiwari) कह रहे हैं कि एक बात का ध्यान रखें।
मैं सबको खुल कर बता रहा हूं किसी को भी मुसलमानों से सब्जियां नहीं खरीदनी चाहिए।
उन्होंने ये बात उस समय कहीं जब कोई लोग मौजूद थे और सरकारी अधिकारी भी मौजूद रहे।
सुरेश तिवारी उत्तर प्रदेश के देवरिया के बरहज विधानसभा से विधायक हैं।
राज्य में BJP के प्रवक्ता राकेश त्रिपाठी ने कहा कि पार्टी ऐसे बयानों का समर्थन नहीं करती है।
उन्होंने कहा कि पार्टी इस मामले पर संज्ञान लेगी और तिवारी से इस बारे में सवाल करेगी कि उन्होंने ये टिप्पणी क्यों की है। 
uttarpradesh bjp-mla-sureshtiwari-statement no-one-should-buy-vegetables-from-muslims
(इनपुट सोशल मीडिया से भी)

Varsa: वर्षा कोठारी एक उभरती लेखिका है। पत्रकारिता जगत में कई ब्रैंड्स के साथ बतौर फ्रीलांसर काम किया है। अपने लेखन में रूचि के चलते समयधारा के साथ जुड़ी हुई है। वर्षा मुख्य रूप से मनोरंजन, हेल्थ और जरा हटके से संबंधित लेख लिखती है लेकिन साथ-साथ लेखन में प्रयोगात्मक चुनौतियां का सामना करने के लिए भी तत्पर रहती है।