![Income Tax Return filling deadline has been extended till December 31 now](/wp-content/uploads/2021/02/samaydhara-latest-news_optimized.jpg)
uttarpradesh-deputy-cm-dinesh-sharma-counters-priyanka-gandhi-over-her-allegations
उत्तर प्रदेश, (समयधारा) : देश में कांग्रेस नागरिकता कानून (CAA) को लेकर बेहद ही आक्रमक दिखाई दे रही है l
सबसे पहले प्रियंका गांधी ने आज एक प्रेस कांफ्रेंस कर योगी सरकार पर जमकर हमला बोला l
उन्होंने कहा कि योगी का बदला ले रही है उत्तर प्रदेश की पुलिस l उन्होंने कहा कि प्रदेश में उपद्रव के बाद अब पुलिस जुल्म कर रही है।
वह भगवा वस्त्र धारण करते हैं जो हमें शांति और करुणा सिखाता है, बदला लेना नहीं। हिन्दू संस्कृत में कभी भी हिंसा की जगह नहीं l
प्रियंका गांधी ने आरोप लगाया कि सीएए के खिलाफ प्रदर्शन करने वाले लोगों को धमकाया जा रहा है।
77 साल के पूर्व आईपीएस दारापुरी को उनके घर से पकड़ा गया। उनका नाम 48 लोगों की लिस्ट में है।
हमने राज्यपाल आनंदीबेन पटेल से इसकी शिकायत की। उन्होंने कहा, ‘आज सुबह हमारी तरफ से राज्यपाल को चिट्ठी भेजी गई है।
uttarpradesh-deputy-cm-dinesh-sharma-counters-priyanka-gandhi-over-her-allegations
पिछले दिनों फैली अराजकता के बाद उत्तर प्रदेश सरकार, प्रशासन और पुलिस ऐसे कदम उठा रही है,
जिनका कोई कानूनी आधार नहीं है। हमने इसी बारे में एक दस्तावेज तैयार कर राज्यपाल को सौंपा है।’
प्रियंका गांधी ने कहा कि हमने कई ऐसे सबूत दिए हैं जिससे यह दिख रहा है कि पुलिस और प्रशासन
सीएम के बदला लेने के बयान पर कायम है। उन्होंने कहा, ‘देश के इतिहास में संभवत: ऐसा पहली बार हुआ,
जब एक सीएम ने कहा कि बदला लिया जाएगा। यह देश कृष्ण और भगवान राम का है जो करुणा के प्रतीक हैं।
इसी बीच प्रियंका गांधी के बयान का जवाब उत्तरप्रदेश के उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने दिया l
उन्होंने कांग्रेस समेत विपक्षी पार्टियों पर हमला बोला है।
uttarpradesh-deputy-cm-dinesh-sharma-counters-priyanka-gandhi-over-her-allegations
डॉ. दिनेश शर्मा ने कहा कि प्रदेश की शांति को नष्ट करने के लिए ये लोग दुष्प्रचार करने की होड़ लगा रहे हैं।
ये सब वोटबैंक तैयार करने का रिहर्सल कर रहे हैं। दिनेश शर्मा ने यह भी कहा कि प्रियंका गांधी हिंदुत्व को बदनाम करने की कोशिश कर रही हैं।
कांग्रेस और समाजवादी पार्टी पर निशाना साधते हुए दिनेश शर्मा ने कहा,
‘एसपी और कांग्रेस के लोगों को लोकसभा चुनाव में हार के बाद अपना वोटबैंक खिसकता दिखाई दिया।
ये लोग अल्पसंख्यक तुष्टीकरण के नाम पर यह भूल गए हैं कि वे दंगाइयों को समर्थन देने का काम कर रहे हैं।
प्रियंका गांधी उन लोगों के पक्ष में खड़ी दिखाई दे रही हैं, जिन्होंने पत्थर चलाए, सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाया और गोलियां चलाईं।’
(इनपुट एजेंसी से )
uttarpradesh-deputy-cm-dinesh-sharma-counters-priyanka-gandhi-over-her-allegations