#EVM पर मायावती के दावों को पुख्ता करता यह वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से हो रहा है वायरल

Share

उत्तर प्रदेश,17 मार्च :   मायावती ने  उत्तर प्रदेश में हार के बाद यह आरोप लगाया था कि ईवीएम में छेड़-छाड़ हुई है l लोगों ने इसे हार के बाद मायावती की बौखलाहट कहा था l देश की जनता ने तो यह भी कहा कि मायावती उत्तर प्रदेश में अपनी हार को पचा ही नहीं पा रही है l इसलिए वह तरह-तरह के मनगढ़त आरोप लगा रही है l लेकिन अभी-अभी सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहे इस वीडियो ने मायावती के सारे दावों को जमीन दे दी l इस लाइव वीडियो में एक महिला ईवीएम में हो रहे गोरखधंधे  के बारे में बता रही हैl

इस वीडियो में इस महिला का कहना है कि वह हाथी के चुनाव चिन्ह पर वोट डालना चाहती है लेकिन वोट तो कमल पर पड़ रहे  है l इससे यह महिला बौखलाई हुई है l 

आप भी देखें यह वीडियो

इस वीडियो की सच्चाई हम नहीं जानते और समयधारा प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से इसका जिम्मेदार नहीं है l यह वीडियो सोशल मीडिया(यू ट्यूब) पर वायरल हो रहा है l 

Dharmesh Jain

धर्मेश जैन www.samaydhara.com के को-फाउंडर और बिजनेस हेड है। लेखन के प्रति गहन जुनून के चलते उन्होंने समयधारा की नींव रखने में सहायक भूमिका अदा की है। एक और बिजनेसमैन और दूसरी ओर लेखक व कवि का अदम्य मिश्रण धर्मेश जैन के व्यक्तित्व की पहचान है।