breaking_newsअन्य ताजा खबरेंटेक्नोलॉजीन्यू गैजेट्स
Trending

लॉन्च हुआ विश्व का सबसे पतला 5G स्मार्टफोन Vivo X50, जानें कीमत और फीचर्स

कंपनी ने इस सीरीज के अंतर्गत तीन स्मार्टफोन Vivo X50, Vivo X50 Pro और Vivo X50 Pro Plus लॉन्च किए है...

नई दिल्ली: Vivo X50 world’s thinnest 5G smartphone- वीवो (Vivo) ने विश्व का सबसे पतला 5G स्मार्टफोन Vivo X50 लॉन्च कर दिया है।

कंपनी ने इस सीरीज के अंतर्गत तीन स्मार्टफोन Vivo X50, Vivo X50 Pro और Vivo X50 Pro Plus लॉन्च किए है।

Vivo X50, Vivo X50 Pro, Vivo X50 Pro Plus

वीवो (Vivo) का दावा है कि फ्लैगशिप वीवो X50 (Vivo X50) स्मार्टफोन दुनिया का सबसे पतला 5G स्मार्टफोन है।

इस फोन की मोटाई 7.49mm है। जबकि सैमसंग गैलेक्सी S20 स्मार्टफोन की मोटाई 7.9mm है। अन्य प्रतिस्पर्धी स्मार्टफोन OnePlus 8 Pro की मोटाई 8.5mm और हुवावे पी 40 प्रो की थिकनेस 9mm है।

 

जानें Vivo X50 Pro की खासियत

Vivo X50 Pro में 8जीबी रैम और 128जीबी स्टोरेज है। इसमें 4200 mAh की बैटरी लगी है।

यह वीवो का पहला स्मार्टफोन है जोकि सैमसंग के 50MP ISOCELL GN1 1/1.3″ सेंसर से लैस होगा। इसका कैमरा इतना फाडू है कि यह सुपर नाइट मोड और एस्ट्रो मोड के साथ उपलब्ध है

Vivo X50 world’s thinnest 5G smartphone.jpg-2
विश्व का सबसे पतला स्मार्टफोन वीवो एक्स50

 

जिससे कि रात में बेहतरीन फोटो क्लिक की जा सकें। यह फोन 60X हाइब्रिड जूम के साथ मिलता है। इसके अतिरिक्त इस फोन में 8MP के 2 और सेंसर उपलब्ध हैं।

इस स्मार्टफोन में चौथा कैमरा 13MP का है जोकि 2X जूम के साथ आता है। वीवो X50 प्रो मेन कैमरा 48MP का है। फोन के अन्य फीचर्स वीवो X50 प्रो प्लस के जैसे ही है। इस स्मार्टफोन में चार रियर कैमरे उपलब्ध है।

 

Vivo x50 विश्व का सबसे पतला 5G स्मार्टफोन-Vivo X50 world’s thinnest 5G smartphone

वीवो X50 प्रो में उपलब्ध गिंबल स्टेबलाइजेशन फीचर Vivo x50 में नहीं है। स्क्रीन फ्लैट दी गई है। इस फोन में पेरिस्कोप जूम फीचर भी नहीं है।

इसके ऊपर के लेफ्ट कॉर्नर में पंचहोल दिया गया है। Vivo x50  विश्व का सबसे पतला 5G स्मार्टफोन है।

 

 

Vivo X50 world’s thinnest 5G smartphone

 

यह भी पढ़े:

4,030mAh बैटरी, 20MP AI कैमरा से लैस Vivo Y95 लांच,आज से बिक्री के लिए उपलब्ध

6जीबी रैम,6.4इंच  डिस्प्ले और इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर से लैस Vivo V11 Pro लांच

बड़ा डिस्प्ले, AI फेस ‘ब्यूटी फीचर’ से लैस VIVO का यह तोडू मोबाइल सिर्फ इतनी कम कीमत में 

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button