7 से 13 अप्रैल साप्ताहिक राशिफल : जानियें कैसा होगा आपका अगला सप्ताह

हफ्ते का राशिफल : आपकी मजबूत इच्छा सकती आपके लिए काफी लाभदायक है

Share

7 अप्रैल से 13 अप्रैल साप्ताहिक राशिफल : 

मेष :  चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, आ 

नवरात्री के इस सप्ताह में आपके परिवार के लिए यह समय सबसे उत्तम है l अगर किसी मेष जातक का पारिवारिक कलह या तलाक की बात चल रही हो या शादी करने की तीव्र इच्छा हो तो यह सप्ताह उनके लिए अत्यंत सुखदायक है l इस सप्ताह वर्क लोड काफी होगा जिस वजह से आपको अपनी जिम्मेदारी से थोड़ा सा पीछा छुडाना होगा l नौकरी करने वाले जातको के लिए यह सप्ताह काफी अच्छा है लोग आपके काम की तारीफ़ करेंगे l आपके सहयोगी आपसे खुश रहेंगे l अचानक धन का लाभ भी होगा l कुछ दूर सगे संबधियों के यहाँ आना जाना भी हो सकता है l अपनी सेहत का ध्यान रखें l अनावश्यक खर्चों से बचें l 

यह सप्ताह आपके लिए 77% शुभ है l 

आपके लिए विशेष दिन है शनिवार और तारीख  : 9,13

वृषभ : ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो 

सप्ताह के आरंभ में किसी स्वयं जन से आनंददायक समाचार मिलेंगे। कार्य क्षेत्र पर सप्ताह लंबे समय तक लाभ देने वाले सौदे हाथ लग सकते है। व्यवसायी वर्ग की मानसिकता जोखिम वाले कार्यो से शीघ्र पैसा बनाने की रहेगी इसमे सफल भी रहेंगे। भाई-बंधुओ का सहयोग इस सप्ताह अपेक्षाकृत कम ही रहेगा। सन्तानो की प्रगति से संतोष होगा। कहते है न जैसी करनी वैसी भरनी l यह कहावत वृषभ राशि वाले जातको के लिए एकदम सही है l कुछ छोटे-मोटे विवादों को छोड़ दे तो आपके लिए यह सप्ताह अच्छा ही होगा l कही न कही आप की जो चिंताएं है वो आपकी सेहत पर इसका असर डालेंगी और आप थोडा बीमार भी हो सकते है l खाने में थोड़ी सतर्कता बरतें l बाहर के खानो से थोड़ा सा परहेज करें lगुस्सा अक्ल को खा जाता है इसलिए गुस्से से दूर रहना ही अच्छा है l इस सप्ताह  सूर्य देवता को पानी से अभिषेक दे आपका सप्ताह  मंगलमय होगा l 

यह सप्ताह आपके लिए 66% शुभ है l 

आपके लिए विशेष दिन है बुधवार और तारीख  :  8,10,12

मिथुन : का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, ह 

आपके प्रिय का एक अप्रत्यासित सकारात्मक कार्य, विवाह को लेकर आपकी धारणा को बदल सकता है। यह सप्ताह दोस्ती के नाम – कहीं बाहर आप अपने दोस्तों के साथ वक़्त का भरपूर लुत्फ़ उठा सकते हैं।जहा चाह होती है वहा राह होती है l शायद यही बड़ी वजह है आपके लिए सब आसानी से हो रहा है l आपकी मजबूत इच्छा सकती आपके लिए काफी लाभदायक है l इस सप्ताह आप अपनी मजबूत इरादों से सब जगह विजयी होंगे l इस सप्ताह आप सहयोगी की भूमिका को स्पष्ट रूप से तय करने में लगे रहेंगे। जो विवादों से बचने में सहायता करेंगे। इस सप्ताह निजी संबंधों की तरफ ध्यान ज्यादा रहेगा l बीवी या प्रेमिका से संबंध और अच्छी स्थिति में बने रहेंगे। छोटी-मोटी बीमारिया से शरीर तकलीफ में रहेगा l इस सप्ताह स्पोर्ट्स मेन के लिए अच्छा है नौकरी या परीक्षा में सकारात्मक प्रभाव मिलेंगे सप्ताह के अंत में खुशियां आप पर मेहरबान होंगी। कुछ नया करने का मन होगा। शिक्षा में संतान और जातकों को परीक्षा के लिए अधिक अनुकूलता रहेगी। 

यह सप्ताह आपके लिए 57% शुभ है l 

आपके लिए विशेष दिन है  शुक्रवार और तारीख : 9,12

कर्क : ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो 

इस सप्ताह आपको सुबह जल्दी उठकर कुछ समय योग और ध्यान करना चाहिए। योग से शरीर स्वस्थ रहता है और ध्यान से मानसिक शक्ति मिलती है। ध्यान से तनाव और क्रोध दूर रहता है, शांति बनी रहती है। शांत मन से किए गए काम में सफलता मिलने की संभावना काफी अधिक रहती है। यही योग आपके सारे योग मिला देगा l आपके सारे बिगड़े काम बना देगा l सप्ताह में मानसिक तनाव बढ़ेगा l गाय एक चलता फिरता मंदिर है । हमारे सनातन धर्म में तैंतीस कोटि देवी देवता है l आपको गाय माता को गुड खिलाने से लाभ होगा l हम रोजाना तैंतीस कोटि देवी देवताओं के मंदिर जा कर उनके दर्शन नहीं कर सकते पर गौ माता के दर्शन से सभी देवी देवताओं के दर्शन हो जाते हैं । इस सप्ताह घर परिवार आपको यश दिलाएंगे, अपने क्रोध पर काबू रखें l कुल मिलकर यह सप्ताह आपके लिए मिलाजुला रहेगा l 

यह सप्ताह आपके लिए 62% शुभ है l 

आपके लिए विशेष दिन है सोमवार और तारीख  : 8,11

सिंह : मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे 

आपका प्रतिरक्षा-तंत्र इस समय कमज़ोर है, ज़रूरी हो तो बीमार होने से पहले ही आवश्यक दवा लें। माता-पिता की मदद से आप आर्थिक तंगी से बाहर निकलने में क़ामयाब रहेंगे। कहते है घर के बड़ो के आशीर्वाद के बीना कुछ भी संभव नहीं l हम जो कुछ भी करते है उनके साथ से वो काम और आसान हो जाता है l आपके लिए यह सप्ताह कुछ ऐसा ही है l बड़ो से परमर्श लिए बिना कोई भी काम न करें l अगर कोई कोर्ट कचहरी का केस है तो बिना बड़े या जानकारी के आगे न बड़े l इससे मामला उलझ सकता है l आपके लिए यह सप्ताह मिला-जुला हैl अगर आप नौकरी के क्षेत्र में है तो व्यर्थ ही किसी से पंगा न ले l  सयंम ही आपके जीवन का मूल मंत्र है l बस जरा सी सावधानी से  सफलता आपके कदम चूमेंगी l आपके सारे विवाद इस सप्ताह समाप्त हो सकते है इस उपाय से आप अपने जीवन को और अच्छा बना सकते है l

यह सप्ताह आपके लिए 68% शुभ है l 

आपके लिए विशेष दिन है शुक्रवार और तारीख  : 11,12

कन्या : ढो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो   

इस सप्ताह कम से कम तीन दिन घर से निकलने से पहले दही-शक्कर खाकर निकले। इसे शुभ संकेत माना गया है l इसके प्रभाव से कार्यों में सफलता मिलती है और मन प्रसन्न रहता है। इस सप्ताह आपको याद रखने की ज़रूरत है कि भगवान उसी की मदद करता है, जो ख़ुद अपनी मदद करता है। आपका जीवनसाथी वाक़ई आपके लिए फ़रिश्तों की तरह है और आपको आज यह एहसास होगा।शनिवार को जो मनुष्य नियमित रूप से पीपल के वृक्ष का स्पर्श करेंगे, उनके सब कार्य सिद्ध होंगे तथा मुझसे उनको कोई पीड़ा नहीं होगी। जो शनिवार को प्रातःकाल उठकर पीपल के वृक्ष का स्पर्श करेंगे, उन्हें ग्रहजन्य पीड़ा नहीं होगी।’ (ब्रह्म पुराण’) और आपके लिए यह शनिवार विशेष कृपा लेकर आया है l आने वाले शनिवार को खुशियों की बौछार होगी l 

यह सप्ताह आपके लिए 64% शुभ है l 

आपके लिए विशेष दिन है सोमवार और तारीख : 7,8,9

तुला : रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते 

लंबे समय से कामकाज का दबाव आपके वैवाहिक जीवन के लिए कठिनाई खड़ा कर रहा है। लेकिन इस सप्ताह सारी शिकायतें दूर हो जाएंगी। सेहत के लिहाज़ से दौड़ लगाना आपके लिए फ़ायदेमंद रहेगा, क्योंकि यह मुफ़्त भी है और अच्छी एक्सरसाइज़ भी।  यह सप्ताह तुला राशि के जातकों के लिए काफी लाभदायक है l नौकरी हो या व्यवसाय या किसी भी क्षेत्र से जुड़े हो सफलता आपके कदम चूमेंगी l अगर विघ्न आयें तो माँ शक्ति का ध्यान करें सारे कष्ट दूर हो जायेंगे l आप के लिए यह सप्ताह विशेष फल दायक है l आपके मजबूत इरादें आपका काम आसान करेंगे l अगर कोई काम अटका है तो भगवान गणेशजी का नाम ले उसे पूरा करने में जुट जाएँ आपका काम आसान हो जायेंगा और सफलता भी मिलेंगी l थोड़ी सी तकलीफों पर अगर ध्यान न दे तो यह सप्ताह आपके लिए शुभ होगा l 

यह सप्ताह आपके लिए 77% शुभ है l 

आपके लिए विशेष दिन है मंगलवार और तारीख  : 9, 10,12

वृश्चिक :  तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू 

परिवार में किसी सदस्य की ख़राब सेहत की वजह से घूमने का कार्यक्रम टल सकता है। प्रेम-संबंध में ग़ुलाम की तरह व्यवहार न करें। दीर्घावधि में कामकाज के सिलसिले में की गयी यात्रा फ़ायदेमंद साबित होगी। यह सप्ताह आपके दाम्पत्य जीवन में सुख-शांति की स्थिति लाएगा। अगर परिवार में आतंरिक कलह है तो वो सब खत्म हो जायेंगे l सप्ताह की शुरुआत अच्छे समाचारों के साथ होंगी l ऑफिस घर सभी जगह आपके लिए सुख करक होंगी l अगर नए काम की शुरुआत करना चाहते है तो यह सप्ताह आपके लिए उत्तम है l श्राद्ध खत्म होते ही नवरात्रि में माँ दुर्गे का नाम लेने से आप अपना व्यवसाय या कोई भी नया काम कर सकते है l वृश्चिक जातको के लिए यह सप्ताह उत्तम है l  

यह सप्ताह आपके लिए 71% शुभ है l 

आपके लिए विशेष दिन है शुक्रवार और तारीख  : 12,13

धनु : ये, यो, भा, भी, भू, धा, फा, ढा, भे 

यह सप्ताह आप सहयोगी की भूमिका को स्पष्ट रूप से तय करने में लगे रहेंगे। जो विवादों से बचने में सहायता करेंगे। इस सप्ताह निजी संबंधों की तरफ ध्यान ज्यादा रहेगा l बीवी या प्रेमिका से संबंध और अच्छी स्थिति में बने रहेंगे। छोटी-मोटी बीमारिया से शरीर तकलीफ में रहेगा l इस सप्ताह स्पोर्ट्स मेन के लिए अच्छा है नौकरी या परीक्षा में सकारात्मक प्रभाव मिलेंगे सप्ताह के अंत में खुशियां आप पर मेहरबान होंगी। आपके प्रिय का अस्थिर बर्ताव आज रोमांस को बिगाड़ सकता है। अपने काम और शब्दों पर ग़ौर करें क्योंकि आधिकारिक आंकड़े समझने में मुश्किल होंगे, अगर आप कुछ गड़बड़ करते हैं तो। 

यह सप्ताह आपके लिए 61% शुभ है l 

आपके लिए विशेष दिन है बुधवार और तारीख : 10,11

मकर :  भो, जा, जी, खी, खू, खे, खो, गा, गी

यह सप्ताह आपके दाम्पत्य जीवन में सुख-शांति की स्थिति लाएगा। अगर परिवार में आतंरिक कलह है तो वो सब खत्म हो जायेंगे l सप्ताह की शुरुआत अच्छे समाचारों के साथ होंगी l ऑफिस घर सभी जगह आपके लिए सुख करक होंगी l अगर नए काम की शुरुआत करना चाहते है तो यह सप्ताह आपके लिए उत्तम है l श्राद्ध खत्म होते ही नवरात्रि में माँ दुर्गे का नाम ले आप अपना व्यवसाय या कोई भी नया काम कर सकते है l मकर जातको के लिए यह सप्ताह उत्तम है l सरकारी कार्यो में धन खर्च होगा लेकिन कुछ लाभ नही मिलेगा। महिलाओं को छोड़ घर के अन्य सदस्य आपसे ईर्ष्यालु व्यवहार रखेंगे। मित्र मंडली में खर्च करने पर खुशामद होगी। रात्रि में किसी से कलह होगी सावधान रहें

यह सप्ताह आपके लिए 60% शुभ है l 

आपके लिए विशेष दिन है रविवार और तारीख  : 7,9, 

कुम्भ : गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा

इससे पहले कि नकारात्मक विचार मानसिक बीमारी का रूप ले लें, आप उन्हें ख़त्म कर दें। ऐसा आप किसी दान-पुण्य के काम में सहभागिता के ज़रिए कर सकते हैं, जिससे आपको मानसिक संतोष मिलेगा। चालाकी भरी आर्थिक योजनाओं में फँसने से बचें- निवेश करने में काफ़ी सावधानी बरतें। यह सप्ताह आपके लिए मिला-जुला रहेगा l दाम्पत्य जीवन में सुख-शांति की स्थिति लाएगा। अगर परिवार में आतंरिक कलह है तो वो सब खत्म हो जायेंगे l सप्ताह की शुरुआत अच्छे समाचारों के साथ होंगी l ऑफिस घर सभी जगह आपके लिए सुख कारक होंगी l अगर नए काम की शुरुआत करना चाहते है तो यह सप्ताह आपके लिए उत्तम है l नवरात्रि में माँ दुर्गे का नाम ले आप अपना व्यवसाय या कोई भी नया काम कर सकते है l कुंभ  जातको के लिए यह सप्ताह उत्तम है l

यह सप्ताह आपके लिए 70% शुभ है l 

आपके लिए विशेष दिन है बुधवार और तारीख  : 7,8,10

मीन : दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची 

इस सप्ताह  आपकी आशाओ के विपरीत परिश्रम वाला रहेगा l आप मेहनत करने के पक्ष में बिल्कुल नही रहेंगे लेकिन कुछ ना कुछ काम लगे रहने से बेमन से मेहनत करनी ही पड़ेगी। लापरवाही भी आपमें कुछ अधिक ही रहेगी महत्त्वपूर्ण कार्यो में टालमटोल का नतीजा हानिकर हो सकता है। आर्थिक कार्य मे कुछ ना कुछ व्यवधान अवश्य आएंगे परन्तु धैर्य ना त्यागे कर्म करते रहे l  परिणाम आशा से अधिक अनुकूल मिलेंगे। व्यवसायी वर्ग छोटे निवेश से बड़ा लाभ कमाने में सफल होंगे लेकिन विलम्ब से डरे नही। घरेलू खर्चो में भी आज वृद्धि होगी फिर भी तालमेल बना रहेगा। महिलाये कुछ अनैतिक मांग पूरी करने पर घर का वातावरण कुछ समय के लिए अशांत बनाएंगी।

यह सप्ताह आपके लिए 67% शुभ है l 

आपके लिए विशेष दिन है सोमवार  और तारीख  : 7,8,9

(अगर किसी जातक को राशि न मालूम हो तो वो अपने नाम के पहले अक्षर से अपनी राशि जान सकता है l )

Varsa

वर्षा कोठारी एक उभरती लेखिका है। पत्रकारिता जगत में कई ब्रैंड्स के साथ बतौर फ्रीलांसर काम किया है। अपने लेखन में रूचि के चलते समयधारा के साथ जुड़ी हुई है। वर्षा मुख्य रूप से मनोरंजन, हेल्थ और जरा हटके से संबंधित लेख लिखती है लेकिन साथ-साथ लेखन में प्रयोगात्मक चुनौतियां का सामना करने के लिए भी तत्पर रहती है।