नई दिल्ली, 2 फरवरी : बजट(Budget) के दूसरें दिन क्या है बदला.? क्या है आम लोगों की राय..??
जब कल पियूष गोयल ने अंतरिम बजट 2019 (Budget-2019) पेश किया था l देश में काफी कुछ बदल गया l
मोदी सरकार ने अंतरिम आम बजट द्वारा अपने पिटारे से कई जादुई तीर निकालें l जिसे एक के बाद एक उन्होंने विपक्ष पर छोड़े l
हर बाल पर एक-दो रन लेते हुए उन्होंने कुछ चौकों द्वारा अपनी बजट अपनी चुनावी पारी को आगे की और ले गए l
विपक्ष चुपचाप मूक दर्शक बनकर मोदी सरकार की पारी को देख रहा था l
बजट की बेहतरीन पारी की बदोलत मोदी सरकार इस समय देश में नंबर 1 पर ट्रेंड कर रही है l
मोदी सरकार की इस पारी का मुख्य आकर्षण रहे पियूष गोयल का आखरी बॉल पर जो छक्का उन्होंने जड़ा l वो विपक्ष पर एक जोरदार प्रहार था l
HIGHLIGHTS OF BUDGET 2019
मोदी सरकार के इस एक छक्के (टैक्स छूट) ने पूरे विपक्ष को हिला कर रख दिया, तो देश भर में एक बार फिर मोदी जी छा गएँ l
सोशल मीडिया पर बजट 2019 (#Budget2019) trend करने लगा l मोदी सरकार को बजट ने एक बार फिर संजीवनी दे दी l
अब यह तो रही मोदी सरकार के बजट की बातें l पर देश भर में सोशल मीडिया पर बजट को लेकर क्या-क्या चल रहा है l हम आज आपको बताते है l
सबसे पहेल सोशल मीडिया पर बजट को लेकर क्या ट्रेंड चल रहा है वो बताते है l
यह सब बातें सोशल मीडिया पर अनेक गणमान्य व्यक्ति इंडस्ट्रीज व कई संस्थाओं द्वारा कही जा रही है l
कोई इस बजट को मोदी सरकार का जुमला बता रहा है तो कोई इसे मोदी सरकार का चुनावी घोषणापत्र l
विपक्ष मोदी सरकार पर बेरोजगारी को लेकर हमला कर रहा है l
तो मोदी सरकार इस बजट को लेकर देश भर में देशवासियों को बताने में लगी है की
मोदी सरकार-बीजेपी सरकार देशवासियों के विकास के लिए काम कर रही है l
आम लोगों की बात की जाएँ तो हमने दिल्ली में कुछ लोगों से बात की और उन्हें बजट के बारें में पूछा –
कालकाजी में रहने वाले ‘सबीर सरकार’ से हमने बात की, उनका कहना था की …
बजट हर साल आता है और हमारी दिनचर्या में उसका कोई ख़ास फर्क नहीं पढ़ता l
पर इस बार जो टैक्स में 5 लाख की छूट देकर मोदी सरकार ने हम मध्यम वर्गीय लोगों के बारे में सोचा यह अच्छी बात है l मैं इससे खुश हूँ l
वही चांदनी चौक में रहने वाले एक व्यापारी से हमने बात की नाम न छापने की शर्त पर उन्होंने कहा की
हमारे लिए मोदी ने इस बजट में कुछ भी नहीं दिया l सिवाय प्रॉपर्टी को लेकर l कुल मिलाकर हमारे लिए यह बजट ठीक-ठाक है l
वही मुंबई से रजनी सुखविंदर सिंह ने कहा की महिलाओं के लिए तो मोदी ने इस बजट में बहुत कुछ दिया है l
हम इस बजट से काफी खुश है l टैक्स में छूट देकर मोदी सरकार ने हमारा दिल जीत लिया l
आप भी इस बजट को लेकर क्या राय रखते है हमें लिखें info@samaydhara.com
या हमारे फेसबुक(Facebook) पेज SAMAYDHARA या ट्विटर(ट्विटर) पेज SAMAYDHARA पर जाकर भी आप कमेंट्स कर सकते है l