breaking_newsHome sliderबॉलिवुड-हॉलिवुडमनोरंजन

What..? Oh No..! जब अजय और काजोल के बीच आ गयी थी यह मशहूर अभिनेत्री..!!

मुंबई, 24 मई (समयधारा): Bollywood में कई ऐसे स्टार कपल है जिनकी मिसाल दी जाती है l इनमे अपने अमिताभ-जया, धर्मेन्द्र-हेमा, आदि जोड़े शामिल है l

इसी में अजय देवगन और काजोल का नाम भी आता है l पर इनके अतीत से जुड़े इस राज को जानेगें तो आप चौक जायेंगे ..!   

काजोल और अजय की जोड़ी के बारे में तो सभी जानते हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि एक जमाने अजय और काजोल के बीच में आज की नंबर वन स्टार कंगना रनौत आ गई थीं।

साभार गूगल

चौंक गए न, लेकिन ऐसा हम नहीं कह रहे बल्कि निगार खान ने अपने शो लव स्टोरी में इस राज से पर्दा उठाया है। दरअसल निगार अपने शो में बॉलीवुड सितारों की लवस्टोरी और उस लवस्टोरी के बीच आए लोगों के बारे में बताती हैं।

इसी के चलते उन्होंने अपने एक एपीसोड में कंगना और अजय के बारे में एक खुलासा करते हुए कहा कि एक समय में जब अजय और कंगना एक साथ फिल्में कर रहे थे तब दोनों के बीच काफी नजदीकियां आ गई थीं।

आपको बता दें कि दोनों ने रास्कल्स और वंस अपॉन ए टाइम और कई फिल्मों मेें साथ काम किया है।

इन्हीं फिल्मों की शूटिंग के दौरान दोनों को एक दूसरे के साथ वक्त बिताने का मौका मिला और दोनों करीब आ गए।

ajay-22

यहां तक कि उस समय स्टारडस्ट मैगजीन ने भी दोनों के अफेयर होने की बात की थी।

हालांकि पहले तो अजय भी कंगना की खूबसूरती में पिघल गए, लेकिन बाद में अपने बच्चों और काजोल के बारे में सोचकर उन्होंने खुद को पीछे कर लिया और कंगना को नजरअंदाज करने लगे।

वह न तो कंगना का फोन उठाते थे और न ही उनके किसी संदेश का रिप्लाई करते थे।

प्यार में पागल कंगना अचानक अजय के स्वभाव में हुए बदलाव को समझ नहीं पा रही थी और एक दिन वह आधी रात में शराब पीकर अजय के होटल पहुंच गई।

 what-oh-no-this-famous-actress-came-in-between-ajay-and-kajol-relationship
What..? Oh No..! जब अजय और काजोल के बीच आ गयी थी यह मशहूर अभिनेत्री..!!

वहां उन्होंने शराब के नशे में खूब हंगामा मचाया और हल्ला करने लगी। कंगना ने इस तमाशे को देखकर अजय ने कंगना की मैनेजर को फोन किया और फिर कंगना को वहां से निकाल बाहर किया।

हालांकि तब तक होटल में मौजूद लोगों ने यह बता हर जगह फैला दी और फिर काजोल को भी इस बात की भनक लग गई।

कहने वाले तो यहां तक कहते हैं कि उस रात में जो भी कंगना ने अजय के बारे में बोला उसे सुनकर अजय ने कसम खाई कि अब वह फिर कभी कंगना के साथ कोई फिल्म नहीं करेंगे, इसी कारण अब न तो वह और न ही उनकी पत्नी कभी कंगना के साथ दिखते हैं। यहां तक कि जिस पार्टी में कंगना होती है अजय वहां जाने से ही मना कर देते हैं। (समयधारा एक्सक्लूसिव)

Show More

Sonal

सोनल कोठारी एक उभरती हुई जुझारू लेखिका है l विभिन्न विषयों पर अपनी कलम की लेखनी से पाठकों को सटीक जानकारी देना उनका उद्देश्य है l समयधारा के साथ सोनल कोठारी ने अपना लेखन सफ़र शुरू किया है l विभिन्न मीडिया हाउस के साथ सोनल कोठारी का वर्क एक्सपीरियंस 5 साल से ज्यादा का है l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button