इस नए अपडेट के बाद अब हैकर्स आपकी WhatsApp चैट नहीं पढ़ सकेंगे
...तो हैकर्स बिना पासवर्ड डाले आपकी व्हाट्सएप चैट को डीक्रिप्ट कर सकते है
WhatsApp update-hackers will unable to read your whatsapp chat
नईदिल्ली: व्हाट्सएप(WhatsApp)विश्व का सबसे लोकप्रिय इंस्टैंट मैसेजिंग एप है और हमेशा यूजर्स एक्सपीरियंस को दोगुना करने के लिए नए-नए अपडेट लाता रहता है।
अब व्हाट्सएप (WhatsApp update) अपने नए अपडेट के साथ 2 अरब से भी ज्यादा यूजर्स की चैट को और ज्यादा सुरक्षित बनाने जा रहा है।
गौरतलब है कि WhatsApp जल्द ही एक और नया अपडेट लाने का प्लान कर रहा है। इस नए अपडेट के कारण हैकर्स आपकी व्हाट्सएप चैट (WhatsApp Chat) को पढ़ नहीं (WhatsApp update-hackers will unable to read your whatsapp chat) सकेंगे।
यह अपडेट जब तक लाया नहीं जाता,तब तक आपकी व्हाट्सएप चैट या मैसेज संभवत: उतने सेफ नहीं है, जितना कि आपको लगता है।
वैसे, WABetaInfo की रिपोर्ट के अनुसार, WhatsApp के बीटा वर्जन में 2 बड़े चेंजेस देखे गए है और कंपनी इन्हें जल्द ही रिलीज कर सकती है।
WhatsApp में आएगा यह नया बदलाव
व्हाट्सएप (WhatsApp) में आने वाले नए बदलाव के मद्देनजर अब आपकी चैट हिस्ट्री के लिए इनक्रिप्शन iCloud पर होस्ट किया जाएगा।
यह खबर आईफोन (iphone) यूजर्स के लिए खुशखबरी है चूंकि फिलहाल अभी तक iCloud पर लिया जाने वाला चैट बैकअप WhatsApp के एंड टू एंड इनक्रिप्शन से प्रोटेक्टेड नहीं रहता।
गौरतलब है कि इससे पहले रिलीज किए गए अपडेट में इस चीज को फिक्स नहीं किया गया था।
जैसेकि अगर आप अभी iphone पर व्हाट्सएप चैट्स का बैकअप iCloud पर लेते है तो हैकर्स बिना पासवर्ड डाले आपकी व्हाट्सएप चैट को डीक्रिप्ट कर सकते है।
दूसरे शब्दों में कहें, तो iCloud को हैक करने वाले साइबरक्रिमिनल्स यूजर्स की आपकी WhatsApp Chat पढ़ सकते हैं।
WhatsApp update-hackers will unable to read your whatsapp chat