क्या..! जब संजय दत्त की बहन ने रोते-रोते बताई थी यह बात, नशे में धुत होकर संजू ने की थी सारी हदें पार…

मुंबई, 21 मई :  हाल ही में संजय दत्त काफी सुर्ख़ियों में है उनकी बायोग्राफी वाली फिल्म जल्द ही परदे पर आने वाली है l

संजय दत्त की बायोग्राफी में रणबीर कपूर के काम की काफी तारीफ़ हो रही है l उनका लुक्स काफी हद तक संजय दत्त से मिलता-जुलता है l

संजय दत्त के बुरे दिनों के बारे में भला कौन नहीं जानता। छोटे से लेकर बड़े इंसान तक हर किसी को पता है कि संजय दत्त किस तरह नशे में धुत होकर सारी हदें पार करते थे।

लेकिन क्या आप जनाते हैं कि इस नशे के कारण कई बार वह पूरे दो से तीन दिन लगातार सोते रहते थे।

एक पुरानी पत्रिका में छपे संजय दत्त के इंटरव्यू में संजू ने बताया था कि कोकीन और हीरोइन ने उनकी जिंदगी तबाह की दी थी। हालांकि उस वक्त उन्हें समझ में नहीं आता था, लेकिन जब समझ में आया तब तक काफी देर हो चुकी थी।

एक बार की बात बताते हुए संजय ने कहा कि  जब वह नशा करते थे तो उस नशे के कारण वह कई बार दो दिन और कई बार तीन दिन बाद उठते थे।

संजू ने बताया कि एक बार सुबह उठकर उन्होंने अपने सर में दर्द महसूस किया।

उस समय उन्हें साफ नहीं दिख रहा था और उन्हें भूख भी लग रही थी। इसलिए अपने बिस्तर के पास खड़े एक नौकर को बुलाते हुए उन्होंने कहा बहुत भूख लगी है कुछ खाने को लाओ।

उनकी बात सुनकर उस नौकर का चेहरा अजीब हो गया और वह साहब-साहब कहकर चिल्लाने लगा। उसे देखकर संजू को समझ नहीं आया कि वह ऐसा क्यों कर रहा है।

उन्हें लगा कि एक खाने की बात को लेकर वह इतना शोर क्यों मचा रहा है, लेकिन जैसे ही नौकर की आवाज सुनकर उनके पिता सुनील और उनकी बहनें भागकर आईं और संजू को गले से लगा लिया। तब यंजू को उनकी बहन प्रिया ने रोते—रोते पूरी बात बताई।

उन्होंने कहा कि वह पूरे दो दिन बाद नींद से जागे हैं और इसलिए उनके घर में सभी परेशान थे। खुद संजू ने बताया कि वह कोकीन के आदी थे और उन पर किसी भी डॉक्टर की दवाई का असर नहीं होता था।

अब संजू सुधर गए हैं और मानते हैं कि नशे की लत आदमी को मार देती है। इंडस्ट्री में संजू बाबा के नाम से मशूहर संजू आज के युवाओं को इन सभी नशे की चीजों से दूर रहने को कहते हैं।

वह कहते हैं कि नशा के कारण उनका जितना नुकसान हुआ है वह नहीं चाहते कि किसी और का हो। आपको बता दें कि संजय की नशे की लत के कारण ही उनके पिता हमेशा उनसे नाराज रहते थे।

Sonal: सोनल कोठारी एक उभरती हुई जुझारू लेखिका है l विभिन्न विषयों पर अपनी कलम की लेखनी से पाठकों को सटीक जानकारी देना उनका उद्देश्य है l समयधारा के साथ सोनल कोठारी ने अपना लेखन सफ़र शुरू किया है l विभिन्न मीडिया हाउस के साथ सोनल कोठारी का वर्क एक्सपीरियंस 5 साल से ज्यादा का है l