थोक महंगाई दर फरवरी में बढ़कर 6.55 फीसदी रही

Share

नई दिल्ली, 15 मार्च : खुदरा महंगाई दर फरवरी में बढ़कर 6.55 फीसदी रही। पिछले साल इसी अवधि में खुदरा महंगाई दर 5.26 फीसदी थी। 

सीपीआई के आंकड़ों के मुताबिक, खुदरा महंगाई दर में वृद्धि का मुख्य कारण सालाना मुद्रास्फीति में पिछले महीने हुई वृद्धि है, जो 2.01 फीसदी थी, जबकि जनवरी में यह 0.61 फीसदी थी। 

सीपीआई के आंकड़ों से पता चलता है कि ग्रामीण भारत में सालाना खुदरा मुद्रास्फीति की दर फरवरी में 3.67 फीसदी रही, जबकि शहरी क्षेत्रों में यह 3.55 फीसदी थी। ग्रामीण क्षेत्रों में खाद्य मुद्रास्फीति 2.08 फीसदी रही, जबकि शहरी क्षेत्रों में यह 1.87 फीसदी थी।

–आईएएनएस

Dharmesh Jain

धर्मेश जैन www.samaydhara.com के को-फाउंडर और बिजनेस हेड है। लेखन के प्रति गहन जुनून के चलते उन्होंने समयधारा की नींव रखने में सहायक भूमिका अदा की है। एक और बिजनेसमैन और दूसरी ओर लेखक व कवि का अदम्य मिश्रण धर्मेश जैन के व्यक्तित्व की पहचान है।