breaking_newsअन्य ताजा खबरेंबिजनेसमार्केट

शेयर बाज़ार में जोरदार तेजी, सेंसेक्स निफ्टी ऊपर चढ़कर बंद

सेंसेक्स 521 अंक निफ्टी 177 अंक और बैंकनिफ्टी 554 अंक चढ़कर बंद हुआ.

share bazar me jordar teji

मुंबई (समयधारा) : देश के शेयर बाजार में जोरदार तेजी का रुख l 

सेंसेक्स 521 अंक निफ्टी 177 अंक और बैंकनिफ्टी 554 अंक चढ़कर बंद हुआ l 

सरकारी सूत्रों के मुताबिक 1-2 माह में PSBs के निजीकरण पर फैसला लेंगे।

निजीकरण के लिए 1-2 माह में PSBs को चुनेंगे ।

कारोबार के अंत में BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेसेंक्स 520.68 अंक यानी 1.05 फीसदी की मजबूती के साथ 50,029.83 के स्तर पर बंद हुआ है।

वहीं NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 176.65 अंक यानी 1.20 फीसदी की बढ़त के साथ 14,867.35 के स्तर पर बंद हुआ है।

MCX पर सोना जून वायदा 45,000 रुपये के करीब करोबार कर रहा है। share bazar me jordar teji

कॉमेक्स पर सोना फिर 1,700 डॉलर के ऊपर आया है। महंगाई बढ़ने की आशंका से सोने में रिकवरी देखने को मिल रहा है।

US में बड़े पैकेज से महंगाई बढ़ने के आसार है। कोरोना का Vaccine Resistant Strain मिलने से तेजी आई है।

US 10 Year Bond Yield 1.75% के स्तर पर है। डॉलर 5 महीने के ऊपरी स्तर पर कारोबार कर रहा है।

MCX पर चांदी 63,500 रुपये के करीब नजर आ रहा है। share bazar me jordar teji

डॉलर में मजबूती से चांदी पर दबाव देखने को मिल रहा है। डॉलर 5 महीने के ऊपरी स्तर पर पहुंच गया है।

नए वित्त वर्ष के पहले बाजार का शानदार आगाज हुआ है। INFOSYS, RELIANCE और HDFC ने जोश भरा है।

मिडकैप में सबसे ज्यादा तेजी देखने को मिल रही है। लगातार चौथे दिन निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स  उछला है।

सरकारी बैंक सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया (Central Bank of India- CBI) ने अपनी सहयोगी हाउसिंग फाइनेंस कंपनी में हिस्सेदारी बेचने से इनकार कर दिया है।

सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया ने बताया कि उसने अपनी हाउसिंग फाइनेंस कंपनी सेंट बैंक होम फाइनेंस लिमिटेड (Cent Bank Home Finance Limited -CBHFL) को बेचने के सेल एग्रीमेंट को कैंसिल कर दिया है।

बाजार की शुरुआत मजबूती के साथ हुई है।

BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेसेंक्स 358.57 अंक यानी 0.72 फीसदी की बढ़त के साथ  49867.72 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

वहीं NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 102.60 अंक यानी 0.70 फीसदी की मजबूती के साथ 14793.30 के स्तर पर खुला है।

Show More

Dharmesh Jain

धर्मेश जैन www.samaydhara.com के को-फाउंडर और बिजनेस हेड है। लेखन के प्रति गहन जुनून के चलते उन्होंने समयधारा की नींव रखने में सहायक भूमिका अदा की है। एक और बिजनेसमैन और दूसरी ओर लेखक व कवि का अदम्य मिश्रण धर्मेश जैन के व्यक्तित्व की पहचान है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button