world-covid-19-updates-in-hindi total-cases-12268630 death-toll-554924
नई दिल्ली (समयधारा) : विश्व में कोरोना से हाहाकार मचा हुआ है l
कोरोना का सबसे ज्यादा असर अमेरिका में है l अमेरिका में कुल COVID 19 के आंकड़े 31,65,058 हो गए है l
वही मरने वालों का आंकड़ा 1,35,094 को पार कर गया है l
बात करें विश्व में कोरोना के कुल मामलें 1,22,68,630 हो गए है, मरने वालों का आंकड़ा भी 5,54,924 हो चुका है l
- अमेरिका : 31,65,058-केस, 1,35,094-मौतें
- ब्राज़ील : 17,59,103-केस, 69,254-मौतें
- इंडिया : 7,93,802-केस, 21,604-मौतें
- रूस : 7,13,936-केस, 11,017-मौतें
- पेरू : 3,16,448 -केस, 11,314-मौतें
- चिली : 3,06,216 -केस, 6,684-मौतें
- इंग्लैंड : 2,87,621 -केस, 44,602-मौते
- मेक्सिको : 2,82,283-केस, 33,526 मौतें
- स्पेन : 2,53,056-केस, 28,401-मौतें
- ईरान : 2,50,458 -केस,12,305-मौतें
world-covid-19-updates-in-hindi total-cases-12268630 death-toll-554924
इन सब के बीच आगे के 10 और देशों में भी कोरोना का कम ख़तरा नहीं है l इन देशो में भी कोरोना तेजी से अपने पाँव फैला रहा है l
11. पाकिस्तान : 2,43,599 – 5,058 मौतें
12. इटली : 2,42,363 – 34,926 मौतें
13. साउथ अफ्रीका : 2,38,399 – 3,720 मौतें
14. सऊदी अरब : 2,26,486 – 2,151 मौतें
15. टर्की : 2,09,962 – 5,300 मौतें
16. जर्मनी : 1,99,198 – 9,125 मौतें
17. बांग्लादेश : 1,78,443 – 2,275 मौतें
18. फ़्रांस : 1,70,094 – 29,979 मौतें
19. कोलोम्बिया : 1,33,973 – 4,714 मौतें
20. कनाडा : 1,06,921 – 8,756 मौतें
बात करें भारत की तो , भारत विश्व में कोरोना के मामले में तीसरे स्थान पर पहुँच गया है l
राज्यों में महाराष्ट्र-तमिलनाडु-दिल्ली अभी भी पहले तीन स्थानों पर कायम l
दिल्ली में कोरोनावायरस (Coronavirus) के मरीज की संख्या 1,07,051 के पार पहुँच गयी है l
तो मुंबई में भी कोरोना संक्रमित 1.10 लाख को पार कर चुके है l आज कोरोना के कुल 26,506 नए केस दर्ज किये गएl
देश में कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़कर 7,93,802 हो गयी है l इसमें से एक्टिव केस 2,76,685 हैl
पिछले 24 घंटे में 475 लोगों की मौत हो चुकी है l इसे मिलकर कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़कर 21,604 हो गयी है l
पिछले 24 घंटे में रिकॉर्ड 19,135 मरीज ठीक हुए है l अभी तक करीब 4,95,513 मरीज ठीक हो चुके हैl
पिछले 1 जुलाई से COVID-19 के नए मरीजों की बेतहाशा वृद्धि हुई है l
- 1 जुलाई – 18,653 नए के स
- 2 जुलाई – 19,148 नए केस
- 3 जुलाई – 20,903 नए केस
- 4 जुलाई – 22,771 नए केस
- 5 जुलाई – 24,850 नए केस
- 6 जुलाई – 24,248 नए केस
- 7 जुलाई – 22,252 नए केस
- 8 जुलाई – 22,752 नए केस
- 9 जुलाई – 24,879 नए केस
- 10 जुलाई – 26,506 नए केस
world-covid-19-updates-in-hindi total-cases-12268630 death-toll-554924
देश के कई राज्यों में कोरोना संक्रमण का जहर दिन ब दिन जनता में और घुलता ही जा रहा है l
वही राज्यों में महाराष्ट्र-230599 मरीजों के साथ अभी भी देश में नंबर एक की पोजीशन पर बना हुआ है l
इसके पीछे तमिलनाडू-126581, दिल्ली-107051,गुजरात-39194, उत्तरप्रदेश-32362,कर्नाटका- 31105, तेलंगाना-30946, पश्चिमबंगाल-25911,आंध्रप्रदेश-23814,राजस्थान-22563, हरियाणा-19369, सहित कई राज्य आते है l