breaking_newsअन्य ताजा खबरेंटेक्नोलॉजीन्यू गैजेट्स
Trending

Xiaomi ने भारत में लॉन्च किए दो फाड़ू लैपटॉप Mi Notebook 14, Horizon Edition

Xiaomi का दावा है कि ये दोनों लैपटॉप 10 घंटे का बैटरी बैकअप देते है...

Xiaomi two laptops Mi Notebook 14- Mi Notebook 14 Horizon Edition

नई दिल्ली:शाओमी (Xiaomi two laptops)ने दो नए लैपटॉप लॉन्च किए है। मी नोटबुक 14 (Mi Notebook 14) और मी नोटबुक 14 होराइज़न एडिशन (Mi Notebook 14 Horizon Edition) भारत में लॉन्च कर दिए गए है। भारतीय बाजार में ये दोनों शाओमी (Xiaomi) के पहले लैपटॉप है।

Mi Notebook 14 और Mi Notebook 14 Horizon Edition लैपटॉप न केवल पतले और हल्के है बल्कि इनमें स्लिम बेज़ल्स वाला डिस्प्ले भी उपलब्ध है। इन लैपटॉप में 14 इंच का डिस्प्ले और 10th Gen Intel Core प्रोसेसर मौजूद है।

 

Mi Notebook 14 और Mi Notebook 14 Horizon Edition की कीमत

Xiaomi two laptops Mi Notebook 14- Mi Notebook 14 Horizon Edition

मी (Xiaomi Mi) नोटबुक14 के 8GB+ 256GB वैरियंट की कीमत 41,999 रुपये और 8GB+ 512GB वैरियंट की कीमत 44,999 रुपये है।

इसके अतिरिक्क मी नोटबुक के Nvidia GeForce मैक्स250 जीपीयू वाले मॉडल की कीमत 47,999 रुपये है।

वहीं Mi Notebook 14 Horizon Edition के Core i5 प्रोसेसर वाले मॉडल की कीमत 54,999 रुपये और Core i7 प्रोसेसर मॉडल की कीमत 59,999 रुपये है।

शाओमी के इन दोनों लैपटॉप की बिक्री देश में 17 जून से Amazon India, Mi.com, Mi Home Stores और Mi Studio पर उपलब्ध होगी।

शाओमी नोटबुक (Xiaomi Notebook) शीघ्र ही ऑफलाइन रिटेल स्टोर के द्वारा भी उपलब्ध होंगे।

ग्राहकों के लिए Mi Notebook 14 और Mi Notebook 14 Horizon Edition की लॉन्च पर ऑफर भी रखें गए है।

अगर यूजर्स इन शाओमी लैपटॉप को HDFC बैंक कार्ड के द्वारा खरीदते है तो 2000रुपये तक का कैशबैक मिलेगा।

साथ ही यूजर्स इन लैपटॉप को 9 महीनों की नो कॉस्ट ईएमआई अर्थात बिना ब्याज़ की किश्तों के ऑप्शन में भी खरीद सकते है।

 

Mi Notebook 14, Mi Notebook 14 Horizon Edition specifications

 Mi Notebook 14 स्पेसिफिकेशन

मी नोटबुक 14 (Mi Notebook 14) में 14-इंच का फुल-एचडी (1,920×1,080 पिक्सल) डिस्प्ले है। यह नोटबुक 10वीं पीढ़ी के इंटेल कोर आई5 प्रोसेसर पर वर्क  करता है। इसमें 8जीबी रैम है।

मी नोटबुक (Mi Notebook) लैपटॉप में 256GB और 512GB स्टोरेज मिलती है। मी नोटबुक में 2W के दो स्पीकर्स उपलब्ध होते है।

जहां तक इस लैपटॉप के कीबोर्ड की बात है तो दोनों ही लैपटॉप (Laptop) में एक जैसा कीबोर्ड, मल्टी टच ट्रैकपैड और 46Whr की बैटरी मिलती है। वजन के हिसाब से मी नोटबुक काफी हल्का है इसका वजन 1.5 किग्रा. है।

इस लैपटॉप में इन-बिल्ट वेबकैम नहीं दिया गया है। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग सपोर्ट को सक्षम करने के लिए इसकी जगह कंपनी लैपटॉप के बॉक्स के भीतर एक USB वेबकैम दिया जा रहा है।

Xiaomi का दावा है कि ये दोनों लैपटॉप 10 घंटे का बैटरी बैकअप देते है।

यानि लैपटॉप की बैटरी को एक बार चार्ज करने पर यह 10 घंटे तक चलती है। नोटबुक का वज़न 1.5 किलोग्राम है।

 

Mi Notebook 14 Horizon Edition स्पेसिफिकेशन

होराइजन एडिशन में भी 14-इंच का फुल-एचडी डिस्प्ले मिलता है, लेकिन इसका स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो 91 प्रतिशत है।

Horizon Edition में सिर्फ 512GB स्टोरेज के मिलती है। मी नोटबुक की ही तरह इसमें भी 2W के दो स्पीकर्स उपलब्ध होते है।

जहां तक इस लैपटॉप के कीबोर्ड की बात है तो दोनों ही लैपटॉप में एक जैसा कीबोर्ड, मल्टी टच ट्रैकपैड और 46Whr की बैटरी मिलती है।

मी नोटबुक होराइजन एडिशन 1.35 किग्रा. का है। इसमें भी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग सपोर्ट को सक्षम करने के लिए नोटबुक के साथ बॉक्स में एक यूएसबी वेब कैमरा भी आता है।

कनेक्टिविटी की बात करें तो मी नोटबुक 14 होराइज़न एडिशन (Mi Notebook 14 Horizon Edition) में WiFi 802.11एसी, ब्लूटूथ5.0, दो यूएसबी 3.1 पोर्ट, एक यूएसबी 2.0 पोर्ट और डाटा ट्रांसफर और चार्जिंग के लिए एक यूएसबी टाइप-सी पोर्ट दिया गया है।

मी नोटबुक 14 होराइज़न एडिशन (Mi Notebook 14 Horizon Edition) में स्टीरियो स्पीकर मिलता है और डीटीएस ऑडियो प्रोसेसिंग शामिल है।

 

Xiaomi two laptops Mi Notebook 14- Mi Notebook 14 Horizon Edition

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button