टेक न्यूज

Xiaomi ला रही बेहद सस्ता लैपटॉप, कीमत 20 हजार से भी कम,जानें सबकुछ

ब भारतीय ग्राहक की जेब का ख्याल रखते हुए जल्दी ही Xiaomi बेहद सस्ते लैपटॉप मार्केट में लॉन्च करने की तैयारी कर रही है

Share

नई दिल्ली: Xiaomi budget Laptop Redmibook-सस्ते लैपटॉप तलाश रहे यूजर्स के लिए खुशखबरी है।जल्द ही शाओमी भारत में सस्ता लैपटॉप ला रही है।रिपोर्ट्स की मानें तो शाओमी के इस नए लैपटॉप रेडमीबुक की कीमत 20 हजार से भी कम में शुरू होगी।

गौरतलब है कि हाल ही में शाओमी ने पहली बार दो नए लैपटॉप भारतीय बाजार में उतारे है। शाओमी ने अपने दोनों लैपटॉप Mi Notebook 14 सीरीज के तहत Mi Notebook Horizon Edition लॉन्च किए है।

इनकी कीमत 44,999 रुपये से शुरू होती है।

लेकिन अब भारतीय ग्राहक की जेब का ख्याल रखते हुए जल्दी ही Xiaomi बेहद सस्ते लैपटॉप मार्केट में लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। TechPP की एक रिपोर्ट के अनुसार, आगामी कुछ महीनों में शाओमी भारत में किफायती कीमत वाले RedmiBooks लैपटॉप ला सकती (Xiaomi budget Laptop Redmibook) है, इनकी कीमत 20,000 रुपये से कम में शुरू होगी।

शाओमी के इन बजट लैपटॉप (Xiaomi budget Laptop) की कीमत 33,000 रुपये तक जा सकती है।

सस्ते होने के कारण चीन में भी शाओमी (Xiaomi) के यह लैपटॉप काफी लोकप्रिय है। रिपोर्ट्स की मानें तो कंपनी इनमें i3 या i5 प्रोसेसर उपलब्ध करा सकती है।

 

Xiaomi budget Laptop Redmibook के ऐसे हो सकते है स्पेसिफिकेशंस

शाओमी रेडमीबुक लैपटॉप (Xiaomi Redmibook Laptop)के दाम के साथ इसके स्पेसिफिकेशंस को भी कंपनी घटा सकती है।

खबरों की मानें तो कॉस्ट कटिंग के लिए शाओमी इस बजट लैपटॉप में 8th जेनरेशन सीपीयू प्रदान कर सकती है। ध्यान दें कि Mi NoteBook में शाओमी ने 10th जेनरेशन i5 प्रोसेसर मुहैया कराया है।

खबर है कि शाओमी का यह सस्ता लैपटॉप (Xiaomi Affordable Laptop) भारतीय बाजार में अगस्त महीने में लॉन्च किया जा सकता है।

जहां तक इसकी बैटरी बैकअप की बात है तो इस सस्ते लैपटॉप का बैटरी बैकअप 8 घंटे होगा।कंपनी खासतौर पर भारतीय यूजर्स के लिए इस लैपटॉप को तैयार करेगी जोकि विंडोज 10 (windows10) पर रन करेगा।

 

Xiaomi budget Laptop Redmibook

समयधारा डेस्क