‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’… में दादी की इस नयी चाल का नायरा क्या देगी जवाब..?

मुंबई,16 मार्च : ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’में दादी की होगी ये नई चाल

टीवी सीरियलों की दुनिया में जब तक सस्पेंस नहीं होता है तब तक उस सीरियल की TRP नहीं बढ़ती-दर्शक उससे जुड़ते नहीं है l लोगों की उत्सुकता बढ़ाने के लिए वो कहानी में नए-नए सस्पेंस लेकर आते है और इन्ही सस्पेंस से दर्शक जुड़ जाते है l क्योंकि सास भी कभी बहू थी में मिहिर की मौत हो या फिर ये है  मोहब्बतें ..का कोई भी सस्पेंस एकता कपूर ने इसे खूब भुनाया, बिग बॉस हो या कोई भी रियल्टी प्रोग्राम सभी जगह सस्पेंस का बोलबाला है और इसी की झलक इन दिनों ये रिश्ता क्या कहलाता है में भी देखने को मिल रही है।

आज हम यहाँ बात कर रहे है टीवी शो ये रिश्ता क्या कहलाता है की, जिसमे आज कार्तिक की दादी नायरा को अपनी तरफ इशारा करके बुलाती है l सभी लोग चौंक जाते है और यही पर कल प्रोग्राम का अंत भी हो जाता है l आज सभी लोग इस बात का इन्तजार कर रहे है कि आखिर दादी नायरा की किस बात पर इतने गुस्से से नाराज हो उसे अपनी तरफ बुलाती है ..?

ज्यादा सस्पेंस न रखते हुए हम आपको बताते है इस सस्पेंस का अंत ..जब दादी नायरा को गुस्से से आवाज देकर अपनी तरफ बुलाती है तो वह उसे अपने पास बुलाकार उसपर कलर डालती है ….!! जी हां, दादी सिर्फ और सिर्फ उसपर कलर डालने के लिए ही अपने पास बुलाती है l तो इस सस्पेंस का भी वही अंत हुआ जिसे आप अब जान चुके है l मतलब की खोदा पहाड़ निकली चुहिया..!

सारे सीरियलों में सस्पेंस ऐसे बनाये जाते है जैसे कहानी में बहुत बड़ा ट्विस्ट होगा पर होता कुछ भी नहीं है l जितना बड़ा सस्पेंस आप को बताया जाता है मतलब की बनाया जाता है बड़ा बम और निकलता है फुस्स l तो टीवी सीरियलों के इस नौटंकी सस्पेंस का जो भी अंत हो हम हमारे दर्शकों को उसका अंत पहले ही बता देंगे l

चलिये टीवी सीरियल की नयी-नयी ताजा खबरों के लिए लॉग इन कीजिये और जुड़े रहे समयधारा डॉट कॉम से l

Sonal: सोनल कोठारी एक उभरती हुई जुझारू लेखिका है l विभिन्न विषयों पर अपनी कलम की लेखनी से पाठकों को सटीक जानकारी देना उनका उद्देश्य है l समयधारा के साथ सोनल कोठारी ने अपना लेखन सफ़र शुरू किया है l विभिन्न मीडिया हाउस के साथ सोनल कोठारी का वर्क एक्सपीरियंस 5 साल से ज्यादा का है l