Yes Bank: 24 घंटे तक संकट में रहे PhonePe यूजर्स, Flipkart और Swiggy भी फंसे, Paytm ने उड़ाई खिल्ली
PhonePe ने अब अपने प्लेटफॉर्म पर UPI भुगतान सेवा को लाइव कर दिया है...
नई दिल्ली: Yes Bank moratorium shut PhonePe transactions- प्राइवेट सेक्टर के यस बैंक(Yes Bank Crises) की खस्ता माली हालत ने फोनपे (PhonePe) डिजिटल पेमेंट वॉलेट को भी संकट में डाल दिया। वैसे तकरीबन 24 घंटे तक सर्विस बंद रहने के बाद फोनपे (PhonePe) ने UPI सर्विस को लाइव अब कर दिया (PhonePe UPI service live now) है।
And we're back! pic.twitter.com/vJW23jLgTn
— PhonePe (@PhonePe) March 6, 2020
दरअसल, रिजर्व बैंक (Reserve Bank of India) ने यस बैंक (Yes Bank) से पैसों की निकासी सहित कई अन्य बैंकिंग सेवाओं पर भी पाबंदी लगा दी है और इसका असर सबसे ज्यादा डिजिटल पेमेंट वॉलेट एप फोनपे (PhonePe) पर पड़ा है, नतीजतन PhonePe की सर्विस बंद हो गई (Yes Bank moratorium shut PhonePe transactions)
हालांकि फोनपे की सर्विस लगभग 24 घंटे तक प्रभावित रहने के बाद बेंगलुरु स्थित पेमेंट वॉलेट PhonePe ने अब अपने प्लेटफॉर्म पर UPI भुगतान सेवा को लाइव कर दिया है।
Exhausted but exhilarated that we are back fully! After a gruelling 24 hours UPI is fully restored on PhonePe. Many to thank, but we are all just happy to have resumed @PhonePe_ services for our loyal users and merchants! @_sameernigam https://t.co/PFdOzWSruc
— Rahul Chari (@rahulchari9) March 6, 2020
गौरतलब है कि Yes Bank पर आरबीआई (RBI) ने कई तरह की पाबंदियां लगाई है, जिसके कारण डिजिटल भुगतान सर्विस प्लेटफॉर्म यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (UPI) पर आधारित ट्रांजेक्शन रुक गए (Yes Bank moratorium shut PhonePe transactions) है।
इसके कारण यस बैंक की सबसे बड़ी पेमेंट पार्टनर कंपनी फोनपे (PhonePe) काफी बुरी तरह प्रभावित हुई है।
Folks, we are almost there! Our services will be up & running really soon. Thank you for your patience & support. pic.twitter.com/RBUgyX8j5a
— PhonePe (@PhonePe) March 6, 2020
इतना ही नहीं, फोनपे को फ्लिपकार्ट, स्विगी और मेकमाईट्रिप सरीखी कंपनियों ने भी अपने सिस्टम से हटा दिया है।
साथ ही फ्लिपकार्ट (Flipkart)और स्विगी (Swiggy) ने UPI विकल्प को भी हटा दिया (Flipkart, Swiggy remove UPI) है।
हालांकि इस वॉलेट में पेमेंट करने के लिए जिनका पैसा था, वो फिलहाल फंसा ही रहेगा।
अभी तक फोनपे की ओर इस बाबत कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं हुआ है।
वैसे यस बैंक (Yes Bank) के सीईओ समीर निगम ने एक ट्वीट करके लिखा है कि ‘हमारे बैंकिंग भागीदार यस बैंक (Yes Bank) पर पाबंदियों के कारण पेमेंट एप की सर्विसेज बाधित हुई हैं। हमें इस लंबी रुकावट के लिए खेद है। सर्विसेज जल्द ही शुरू हो जाएंगी।‘
We are temporarily unavailable.
We are going through an unscheduled maintenance activity. We apologize for any inconvenience this may cause.
We’ll be back soon.
— PhonePe (@PhonePe) March 5, 2020
गौरतलब है कि गुरुवार को भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने Yes Bank पर स्थगन प्रस्ताव रखा, जिसके बाद यस बैंक ग्राहक अब प्रति महीना मात्र 50,000 रुपये पैसा निकाल सकते है।
इतना ही नहीं, यस बैंक के पूर्व संस्थापक राणा कपूर (Yes Bank founder Rana Kapoor) पर भी ईडी ने शुक्रवार को मनी लॉन्ड्रिंग केस दर्ज किया है और लुक आउट नोटिस जारी कर दिया है।
Yes Bank की खराब माली हालत की खबर ने न केवल ग्राहकों पर गाज गिराई बल्कि भारत में विभिन्न थर्ड पार्टी एप्लीकेशन्स व फिनटेक स्टार्टअप्स को भी बुरी तरह प्रभावित कर दिया।
इन्हीं डिजिटल पेमेंट एप्स में से एक PhonePe है, जिसने पूरी तरह से आउटेज का सामना तभी से करना शुरू कर दिया था,जबसे यस बैंक के स्थगन की घोषणा सार्वजनिक हुई थी।
कई फोनपे (PhonePe) यूजर्स ने सोशल मीडिया पर भी फोनपे से ट्रांजेक्शन नहीं कर पाने की परेशानी लिखी।
यस बैंक के संकट (Yes Bank Crises) का असर सिर्फ फोनपे पर ही नहीं बल्कि यस बैंक की स्वंय की एप और अन्य सेवाओं सहित नेटबैंकिंग सेवाओं पर भी पड़ा है। इनका एक्ससे फिलहाल बंद हो गया है।
दूसरे शब्दों में कहें तो, अगर आप यस बैंक खाताधारक है तो अभी फिलहाल आप अपने फंड को किसी अन्य बैंक में ट्रांसफर नहीं कर सकेंगे।
इतना ही नहीं, आप नेटबैंकिंग का इस्तेमाल कहीं ओर पेमेंट करने के लिए भी नहीं कर सकेंगे। वैसे वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा है कि घबराने की जरूरत नहीं है।
बैंक सभी तरह की देनदारी चुकाएगा और सरकार व आरबीआई स्थिति पर नियंत्रण रखें हुए है।
पेटीएम (Paytm) ने उड़ाई खिल्ली- Paytm make fun
यस बैंक के कारण फोनपे की सर्विस बंद (Yes Bank moratorium shut PhonePe transactions) होने से पेटीएम (Paytm) ने उसकी खिल्ली उड़ाई है।
Dear @PhonePe_ ,
Inviting you to @PaytmBank #UPI platform. It already has huge adoption and can seamlessly scale manifold to handle your business.
Let’s get you back up, fast!
— Paytm Payments Bank (@PaytmBank) March 6, 2020
सोशल मीडिया पर पेटीएम ने फोनपे को टैग करते हुए ट्वीट किया कि ‘आपको पेटीएम बैंक के यूपीआई प्लेटफॉर्म पर आमंत्रित करते हैं और इससे आपका कारोबार कई गुना तक बढ़ सकता है। चलिए, तेज चलते हैं।’
इस पर फोनपे (PhonePe)ने जवाब दिया कि , ‘अगर आपका यूपीआई प्लेटफॉर्म इतना ही सरल होता तो हमने खुद ही आपसे संपर्क कर लिया होता।’
Yes Bank moratorium shut PhonePe transactions