breaking_newsअन्य ताजा खबरेंक्रिकेटखेल
Trending

Cricket : युवराज सिंह करना चाहते है इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी

युवराज सिंह अपना रिटायरमेंट वापस लेना चाहते हैं और इसके लिए उन्होंने BCCI अध्यक्ष सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) को पत्र  लिखा है

yuvraj-singh comeback-plans-of-retirement

नई दिल्ली (समयधारा) : कोरोना वायरस ने देश के हालात काफी खराब कर दिए है l 

वही देश में खेलों के हालात भी काफी खराब है l जल्द ही देशी क्रिकेट का सबसे बड़ा इंडियन फॉर्मेट आईपीएल शुरू होने वाला हैl   

इस बीच खेल प्रेमियों खासकर युवराज के प्रशंसकों के लिए एक बड़ी खबर आई है l 

क्रिकेट (Cricket) से संन्यास की घोषणा के एक साल बाद ही भारतीय टीम के पूर्व खिलाड़ी युवराज सिंह जल्द ही एक बार फिर वापसी कर सकते हैं।

रिपोर्ट के मुताबिक, युवराज सिंह अपना रिटायरमेंट वापस लेना चाहते हैं, और इसके लिए उन्होंने BCCI अध्यक्ष सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) को पत्र  लिखा है।

उम्मीद की जा रही है कि वो घरेलू क्रिकेट के आगामी सत्र में पंजाब के लिए खेल सकते हैं।

युवराज ने Cricbuzz को दिए एक इंटरव्यू में यह जानकारी दी।

बता दें कि युवराज सिंह ने पिछले साल 10 जून को क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास ले लिया था।

2011 के विश्व कप में Player of the Tournament हासिल करने वाले युवराज ने क्रिकेट में वापसी को लेकर अपनी योजना पर कहा कि

मैंने शुभमन गिल, अभिषेक शर्मा, प्रभसिमरन सिंह, अनमोलप्रीत सिंह जैसे पंजाब के युवा क्रिकेटरों के साथ मोहाली के पीसीए स्टेडियम में कुछ समय गुजारा और मुझे काफी मजा आया।

yuvraj-singh comeback-plans-of-retirement

मैंने उनसे खेल के विभिन्न पहलुओं पर बात की। मैंने महसूस किया कि मैं जो कुछ भी उन्हें बता रहा था वो उसे समझ पा रहे थे।

38 वर्षीय युवराज ने कहा कि उन युवा खिलाड़ियों को खेल के कुछ और पहलुओं को बताने के लिए मुझे नेट पर जाना पड़ा।

नेट पर उतरने के बाद मैंने जिस तरह से गेंद को हिट किया मुझे काफी आश्चर्य हुआ, जबकि मैंने काफी लंबे अरसे से बैट नहीं पकड़ा था।

दरअसल, Punjab Cricket Association ने भारत के पूर्व ऑलराउंडर से संन्यास का फैसला वापस लेकर प्रदेश की टीम का खिलाड़ी और मेंटर बनने का आग्रह किया  था।

PCA सचिव Puneet Bali ने कहा कि उन्होंने युवराज सिंह से आग्रह किया है, जो पहले ही शुभमन गिल समेत कुछ युवा खिलाड़ियों को मार्गदर्शन दे रहे हैं।

युवराज ने 2019 में इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया था। इसके बाद युवराज ने पिछले साल दो विदेशी लीग में हिस्सा लिया था,

जिसमें ग्लोबल टी-20 कनाडा और अबु धाबी टी-10 लीग शामिल है। yuvraj-singh comeback-plans-of-retirement

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button