breaking_newsअन्य ताजा खबरेंटेक्नोलॉजीबिजनेसबिजनेस न्यूजहाउ टू

Aadhaar Card update-क्या आपका आधार कार्ड भी है 10 साल पुराना?अपडेट कराना है जरूरी,जानें तरीका

सरकार की ओर से आधार अपडेट कराना अनिवार्य किया गया है। खासकर यदि आपका आधार कार्ड 10 साल पहले बना था और बीते दस सालों में अगर आपने एक बार भी इसे अपडेट नहीं किया है तो आप अपने आधार कार्ड को ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों माध्यम से अपडेट करा सकते(tips-to-update-aadhar-card-online-and-offline-at-Uidai)है।

Aadhaar-card-update-alert-tips-to-update-aadhar-card-online-and-offline-at-Uidai

आधार कार्ड अपडेशन(Aadhaar card update) को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है। आधार कार्ड(Aadhaar Card) की आधिकारिक वेबसाइट UIDAI ने देश की जनता को सूचित किया है कि जिन भी लोगों का आधार कार्ड 10 साल पहले बना था।

उन्हें अब इसे अपडेट कराना अनिवार्य है।

जी हां, सरकार की ओर से आधार अपडेट कराना अनिवार्य किया गया है। खासकर यदि आपका आधार कार्ड 10 साल पहले बना था और बीते दस सालों में अगर आपने एक बार भी इसे अपडेट नहीं किया है तो आप अपने आधार कार्ड को ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों माध्यम से अपडेट करा सकते(Aadhaar-card-update-alert-tips-to-update-aadhar-card-online-and-offline-at-Uidai)है।

आधार कार्ड(Aadhaar Card)आज सभी भारतवासियों के जीवन का एक अहम दस्तावेज बन चुका है। बैंकिंग काम हो या फिर कोई अन्य वित्तीय लेनदेन आधार कार्ड की अनिवार्यता सरकार की ओर से कर दी गई है।

इतना ही नहीं, सभी सरकारी योजनाओं के लाभ हेतु भी आधार कार्ड जरुरी बना दिया गया है।

अब तो सरकार की ओर से पैन कार्ड को आधार से लिंक करना(PAN-Aadhaar Link)भी अनिवार्य कर दिया गया है।

ऐसे में आपके आधार कार्ड का अपडेटेड रहना जरुरी(Aadhaar-card-update-alert-tips-to-update-aadhar-card-online-and-offline-at-Uidai)है।

साथ ही आपको भी चेक करते रहना चाहिए कि कहीं आपके आधार कार्ड में कोई जानकारी त्रुटिपूर्ण तो नहीं हो गई है।

अगर ऐसा है तो आप आराम से घर बैठे  ही अपने आधार कार्ड में अपने नाम,पता,मोबाइल नंबर इत्यादि को घर अपडेट या करेक्ट कर सकते(Aadhaar card ko online update kaise kare)है।

चूंकि छोटी सी गलती भी आपके लिए भविष्य में भारी पड़ सकती है।

यही कारण है कि आज ही सरकार की ओर से आधार कार्ड अपडेट(Aadhaar-card-update)को लेकर नई गाइडलाइन जारी की गई है।

जिसके मुताबिक अगर आपका आधार कार्ड 10 साल पहले बना था और आपने आजतक इसे अपडेट नहीं कराया है तो अब आपको अपने आधार कार्ड को अपडेट कराना अनिवार्य है।

DL रखने की टेंशन नहीं !अब Whatsapp पर कर सकेंगे डाउनलोड,जानें कैसे?

सरकारी वेबसाइट यूआईडीएआई(UIDAI)की ओर से सूचित किया गया है कि यदि आपका आधार दस साल पहले बना था और इसे अपडेट नहीं किया गया है, तो आपसे अनुरोध किया जाता है कि आप अपनी ‘पहचान के प्रमाण’… और ‘पते के प्रमाण’ के दस्तावेजों को अपलोड कर इसे फिर से सत्यापित करें.’ बता दें, ऑनलाइन अपडेट  करने का शुल्क 25 रुपये और ऑफलाइन  के लिए 50 रुपये है।’

 

 

तो चलिए बताते है आधार कार्ड को अपडेट कराने का तरीका:Aadhaar-card-update-alert-tips-to-update-aadhar-card-online-and-offline-at-Uidai

अपने आधार कार्ड को कैसे करें अपडेट? How To Update Aadhaar Card

 

आप अपने आधार को ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों माध्यम से अपडेट कर सकते(Aadhaar-card-update-alert-tips-to-update-aadhar-card-online-and-offline-at-Uidai)है।

-ऑफलाइन अपडेशन के लिए आपको अपने करीबी आधार कार्ड केंद्र पर जाना होगा। UIDAI की वेबसाइट पर जाकर आप Locate an Enrolment / Update center near you पर क्लिक करके अपने नजदीकी आधार केंद्र का पता लगा सकते है।

-इसके लिए बस आपको अपने राज्य और पिनकोड इत्यादि की जानकारी देनी होगी।

-फिर नजदीकी केंद्र पर जाकर आप अपना बायोमीट्रिक आधार अपडेट करा सकते है।

UIDAI के मुताबिक,यूजर्स आसानी से अपना डेमोग्राफिक विवरण यानि(नाम,एड्रेस,जन्म की तारीख,लिंग,मोबाइल नंबर और ईमेल) महज 50 रुपये का शुल्क देकर नजदीक आधार केंद्र में अपडेट करा सकते है। हालांकि बायोमीट्रिक अपडेट के लिए आपको 100 रुपये का पेमेंट करना होगा।

आप ऑनलाइन भी अपना आधार अपडेट करा सकते है। इसके लिए आपको UIDAI की वेबसाइट पर जाकर My Aadhaar टैब पर क्लिक करके सभी जानकारियों को अपडेट करना होगा। इसके लिए आपको 25 रुपये का शुल्क देना होगा।

 

आपके नाम पर SIM CARD कोई और भी तो नहीं चला रहा? ऐसे करें पता

 

 

तो चलिए बताते है आधार कार्ड को अपडेट करने का ऑनलाइन तरीका:tips to update aadhar card online

-सबसे पहले UIDAI की वेबसाइट पर जाएं। यहां My Aadhaar टैब पर क्लिक करें। अब यहां आपको Aadhaar Update Service विकल्प मिलेगा।

-इसमें नजदीकी आधार केंद्र के विषय में जानने के लिए Update Aadhaar at Enrolment/Update Center पर क्लिक करें और अपने राज्य व पिनकोड की जानकारी डालकर आधार केंद्र के विषय में जान लें।

-आधार कार्ड में ऑनलाइन अपना एड्रेस,नाम,लिंग आदि अपडेट करने के लिए Update Address in your Aadhaar टैब पर जाएं और यहां Update Demographics Data & Check Status पर क्लिक करें।

-क्लिक करते ही आप https://myaadhaar.uidai.gov.in/पर आ जाएंगे। यहां लॉगिन पर क्लिक करते ही आपके सामने एक विंडो खुलेगी। जिसमें आपको अपना आधार नंबर और कैप्चा भरना है।

-कैप्चा भरते ही आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आयेगा। जिसे भरकर आप अंदर लॉगिन कर जाएंगे।

Aadhaar-card-update-alert-tips-to-update-aadhar-card-online-and-offline-at-Uidai
आधार कार्ड को अपडेट कैसे करें

-अब आप माई पोर्टल पर पहुंच जाएंगे और आपके सामने टॉप पर दाई ओर आपकी प्रोफाइल पिक्चर दिख रही होगी।

-यहां पर आपको सर्विसेज टैब में कई विकल्प मिलेंगे। जिनमें-Name/Gender/Date of Birth & Address Update विकल्प पर क्लिक करें।

Aadhaar-card-update-alert-tips-to-update-aadhar-card-online-and-offline-at-Uidai
आधार कार्ड को ऑनलाइन कैसे अपडेट करें

-अब यहां आपके सामने एक नया पेज खुलेगा,जिसमें आपके सामने नाम, लिंग,जन्म तारीख और एड्रेस के ऑप्शन दिख रहे होंगे। इनमें से जिसे भी आपको अपडेट करना है। उसे सेलेक्ट करके उससे संबंधित दस्तावेज अपलोड करके नेक्स्ट करते जाएं।

-आपको नाम के लिए अपने दस्तावेज को 2MB से कम रखना होगा और सपोर्टेड फॉर्मेंट जेपीईजी,पीएनजी व पीडीएफ अपलोड करना होगा।

-अगर आपको अपना एड्रेस अपडेट करना है तो एड्रेस टैब पर क्लिक करें और यहां पर एड्रेस को सत्यापित करने के लिए अपने दस्तावेज की स्कैन कॉपी अपलोड करें और सब्मिट के बटन पर क्लिक कर दें।

-बस इस तरह आपका आधार अपडेट रिकवेस्ट एक्सपेप्ट हो जाएंगी और फिर आपके सामने 14-अंक का अपडेट रिकवेस्ट नंबर जेनरेट हो जाएगा।

-इस तरह आप अपने आधार को ऑनलाइन अपडेट कर सकते है।

 

 

ATM से कैश निकले बिना अकाउंट से कट गए पैसे तो क्या करें?

 

 

 

 

 

 

 

 

Aadhaar-card-update-alert-tips-to-update-aadhar-card-online-and-offline-at-Uidai

Show More

Reena Arya

रीना आर्य www.samaydhara.com की फाउंडर और एडिटर-इन-चीफ है। रीना आर्य ने पत्रकारिता के महज 6-7 साल के भीतर ही अपने काम के दम पर न केवल बड़े-बड़े ब्रांड्स में अपनी पहचान बनाई बल्कि तमाम चुनौतियों और पारिवारिक जिम्मेदारियों को निभाते हुए समयधारा.कॉम की नींंव रखी। हर मुद्दे पर अपनी ज्वलंत और बेबाक राय रखने वाली रीना आर्य एक पत्रकार, कंटेंट राइटर,एंकर और एडिटर की भूमिका निभा चुकी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button