breaking_newsअन्य ताजा खबरेंएजुकेशनएजुकेशन न्यूजदेश
Trending

Delhi University में 2022-23 के लिए अब एंट्रेस के जरिए दाखिला,दो पार्ट्स में एंट्रेस

डीयू एंट्रेस एग्जाम बोर्ड(Board exam)की परीक्षाओं के बाद एक महीने के अंतर्गत आयोजित की जायेंगी।

 Delhi-University-admission-for-2022-23-through-entrance exam

नई दिल्ली:दिल्ली यूनिवर्सिटी(Delhi University admission)में अब दाखिले के लिए आपको प्रवेश परीक्षा देनी होगी।

अगले शैक्षणिक सत्र 2022-23 में डीयू एंट्रेस एग्जाम(DU entrance exam 2022-23) आयोजित किए जाएंगे।

यह कहना है दिल्ली विश्वविद्दालय(Delhi University)के वाइस चांसलर प्रोफेसर योगेश सिंह का। 

वीसी ने एक निजी चैनल से साक्षात्कार में बताया कि दिल्ली यूनिवर्सिटी के एंट्रेस एग्जाम( Delhi-University-admission-for-2022-23-through-entrance exam)में सभी उम्मीदवारों को बराबरी से अवसर मुहैया कराएं जाएंगे।

यह प्रवेश परीक्षा दो भागों में हो सकती है।

डीयू एंट्रेस एग्जाम बोर्ड(Board exam)की परीक्षाओं के बाद एक महीने के अंतर्गत आयोजित की जायेंगी।

बीमारी के चलते दिल्ली के इस स्कूल ने बच्चे को समय रहते नहीं देने दिया 10वीं का पेपर

उन्होंने बताया कि विश्वविद्दालय इस परीक्षा को वर्ष में दो बार कराने पर भी विचार कर रहा है।

 Delhi-University-admission-for-2022-23-through-entrance exam

डीयू के कुलपति योगेश सिंह ने बताया कि ”हम अगले सत्र से दिल्ली विश्वविद्यालय में दाखिले के लिए परीक्षा कराएंगे।

जिसमें सबको बराबरी का मौका मिलेगा। हमने देखा है कि इस बार कुछ राज्यों के बोर्ड ने ज़्यादा अंक दिए, कुछ ने कम।

इस परीक्षा में सभी छात्रों को बराबरी का मौका मिलेगा। हम ये परीक्षा बोर्ड की परीक्षा के बाद एक महीने के अंदर कराएंगे।

Delhi बनी गैस चेंबर! इमरजेंसी में एक हफ्ते के लिए बंद किए गए स्कूल-सरकारी ऑफिस

ये प्रवेश परीक्षा दो भागों में होगी. पहला भाग कॉमन एप्टीट्यूट सबके लिए होगा, दूसरा भाग विषय आधारित(Delhi-University-admission-for-2022-23-through-entrance-exam-will be-in-two-parts)होगा।”

वीसी ने आगे ने कहा है कि, ”हम आगामी समय में इसे वर्ष दो बार आयोजित कराने पर भी विचार कर रहे हैं।

Delhi:आज से खुल रहे है दिल्ली के सभी स्कूल-कॉलेज,जारी रहेंगे ये कोविड-नियम

हम लोग ये प्रवेश परीक्षा CU SAT के ज़रिए करा सकते हैं। ये परीक्षा हिंदी और अंग्रेज़ी के अतिरिक्त दूसरी  भाषाओं में भी आयोजित होगी। हम अभी एक समिति बना रहे हैं जोकि प्रवेश परीक्षा को कराने पर काम करेगी।”

 Delhi-University-admission-for-2022-23-through-entrance exam

(इनपुट एजेंसी से भी)

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button