breaking_newsअन्य ताजा खबरेंदेशदेश की अन्य ताजा खबरेंबिजनेसमार्केट
Trending

StockMarket-उतार-चढ़ाव के बीच बाजार में गिरावट, बैंकिंग सेक्टर पर संकट

सेंसेक्स 88 अंक निफ्टी 35 अंक वही बैंकनिफ्टी 172 अंक नीचे गिरकर कर रहा है कारोबार ,

due-to-international-banking-sector-crisis stock-market-india-down

मुंबई (समयधारा): देश के शेयर बाजार में आज गिरावट के साथ कारोबार हो रहा है l

सेंसेक्स 88 अंक निफ्टी 35 अंक वही बैंकनिफ्टी 172 अंक नीचे गिरकर कर रहा है कारोबार ,

आज सुबह शेयर बाजार (9.19am)

बाजार की शुरुआत आज फ्लैट हुई है। सेंसेक्स 90.13 अंक यानी 0.16 फीसदी की गिरावट के साथ 57,465.77 के स्तर पर नजर आ रहा था।

वहीं निफ्टी 23.20 अंक यानी 0.14 फीसदी की गिरावट के साथ 16,949 के स्तर पर नजर आ रहा था।

आज बाजार के फोकस में पतंजलि फूड्स रहेगा । स्टॉक एक्सचेंज ने प्रोमोटर ग्रुप के 29 करोड़ शेयर फ्रीज किए है।

MINIMUM SHARE HOLDING नियमों का पालन नहीं करने के चलते फैसला लिया । कंपनी ने कहा जल्द शेयरहोल्डिंग के नियमपूरा करेंगे।

बैंकिंग संकट की चिंताओं से क्रूड 5% से ज्यादा गिरा है । कच्चा तेल 3 दिन में 10% से ज्यादा फिसलकर 15 महीने के निचले स्तर पर पहुंचा है।

भाव 74 डॉलर के करीब नजर आ रहा है। कल ब्रेंट का भाव $72 के नीचे फिसला था। कल ब्रेंट का भाव 4% से ज्यादा टूटा था।

ब्रेंट 3 दिनों में 10.50% से ज्यादा गिरा था। मार्च में अब तक 11% से ज्यादा ब्रेंट गिरा। कल WTI का भाव 65.70 डॉलर तक टूटा था।

WTI का भाव कल करीब 5.50 फीसदी गिरा था।

प्री-ओपनिंग में शेयर मार्केट (9.01am)

कमजोर ग्लोबल संकेतों के बीच प्री-ओपनिंग में बाजार में गिरावट देखने को मिल रही है।

सेंसेक्स 311.64 अंक यानी 0.54 फीसदी की गिरावट के साथ 57,244.26 के स्तर पर नजर आ रहा था।

वहीं निफ्टी 76.70 अंक यानी 0.45 फीसदी की गिरावट के साथ 16,895.50 के स्तर पर नजर आ रहा था।

due-to-international-banking-sector-crisis stock-market-india-down

वैश्विक बाजारों का हाल-चाल (10 नवंबर 2022)

US के बाद बैंकिंग संकट यूरोप पहुंचा है। स्विस बैंक क्रेडिट सुईस का शेयर कल 25% टूटा ।

क्रेडिट सुइस के सबसे बड़े निवेशक सऊदी नेशनल बैंक (Saudi National Bank) ने बुधवार को कहा कि वह और पैसे उपलब्ध नहीं करा सकता है।

सऊदी नेशनल बैंक के पास क्रेडिट सुइस का 9.9 फीसदी हिस्सेदारी है। क्रेडिट सुईस $5400 करोड़ का कर्ज लेगा । क्रेडिट सुईस स्विस नेशनल बैंक से कर्ज लेगा।

US के बाद बैंकिंग संकट यूरोप पहुंचा है। स्विस बैंक क्रेडिट सुईस का शेयर कल 25% टूट ।

क्रेडिट सुइस के सबसे बड़े निवेशक सऊदी नेशनल बैंक (Saudi National Bank) ने बुधवार को कहा कि वह और पैसे उपलब्ध नहीं करा सकता है।

सऊदी नेशनल बैंक के पास क्रेडिट सुइस का 9.9 फीसदी हिस्सेदारी है। क्रेडिट सुईस $5400 करोड़ का कर्ज लेगा।

क्रेडिट सुईस स्विस नेशनल बैंक से कर्ज लेगा। बैंकिंग सेक्टर में इस संकट का डर आज एशियाई बाजारों में भी दिख रहा है l

एशियाई बाजारों में सबसे ज्यादा गिरावट हैंगसैंग इंडेक्स में देखने को मिल रही है। ये इंडेक्स करीब पौने दो फीसदी की कमजोरी के साथ कामकाज करते नजर आया जबकि,

निक्केई और कोस्पी में क्रमश: 1% और 0.50% की गिरावट देखने को मिली है। शंघाई कम्पोजिट भी करीब 1% की कमजोरी के साथ कामकाज करते नजर आया।

CREDIT SUISSE संकट टलने की उम्मीद में ग्लोबल बाजारों के सेंटिमेंट सुधरे है। DOW FUTURES नीचे से करीब 200 प्वाइंट ऊपर कारोबार कर रहा है,

जबकि SGX NIFTY और एशियाई बाजारों में भी अच्छी रिकवरी देखने को मिली है। अमेरिकी MARKETS में भी कल आखिरी घंटे में निचले स्तरों से अच्छा सुधार दिखा था ।

due-to-international-banking-sector-crisis stock-market-india-down

DOW JONES में 280 अंकों की कमजोरी दिखी थी । डाओ जोन्स 281 अंक गिराकर बंद हुआ ।

S&P 500 में भी कल 0.70% गिरकर बंद हुआ। नैस्डेक सिर्फ 6 अंक चढ़कर बंद हुआ। 2 सालों की बॉन्ड यील्ड गिरकर 3.91% पर पहुंची है।

 

 

Show More

Dharmesh Jain

धर्मेश जैन www.samaydhara.com के को-फाउंडर और बिजनेस हेड है। लेखन के प्रति गहन जुनून के चलते उन्होंने समयधारा की नींव रखने में सहायक भूमिका अदा की है। एक और बिजनेसमैन और दूसरी ओर लेखक व कवि का अदम्य मिश्रण धर्मेश जैन के व्यक्तित्व की पहचान है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button