breaking_newsदेशराज्यों की खबरें

खुशखबर..! ऑड-इवन की तर्ज पर चल सकती है Mumbai local

मुंबईकरों को मिलेगी राहत, लोकल चलने का फैसला ले सकती है सरकार

good-news-to-mumbaikars mumbai-local-train-can-run-on-the-lines

मुंबई (समयधारा) : देश भर में कोरोना से हालात काफी ख़राब है l

अगर बात करें मुंबईकरों की तो कोरोना ने मुंबईवासियों का जीना हराम करों का जीना हराम कर रखा है l 

कोरोना वायरस के चलते मार्च में लागू किये गये लॉकडाउन के बाद मुंबई की लाइफलाइन कही जाने वाली लोकल ट्रेनों को पूरी तरह से बंद कर दिया था

जिसे बाद में सरकारी कर्मचारियों और अत्यावश्यक सेवा देने वाले कर्मचारियों के लिए आंशिक रूप से फिर से चालू किया गया है,

जबकि आम जनता के लिए लोकल में प्रवास करने की सुविधा अभी तक नहीं दी गई है।

मुंबई लोकल चलाने के लिए कई स्टेशनों पर यात्रियों ने आंदोलन भी किया है।

अब बॉम्बे हाईकोर्ट के इस मामले में सरकार से सवाल किये जाने के बाद सरकार द्वारा ऑड-इवन की तर्ज पर लोकल चलाये जाने की उम्मीद की जा रही है।

good-news-to-mumbaikars mumbai-local-train-can-run-on-the-lines

मीडिया में आयी खबर के अनुसार बॉम्बे हाईकोर्ट ने महाराष्ट्र सरकार से गुरुवार 10 सितंबर को कहा था कि,

अब हमें जब कोरोना वायरस के साथ ही जीना पड़ेगा, तो सरकार को यह बताना चाहिए कि,

वह कोरोना के प्रकोप के मद्देनजर लोकल ट्रेन की सेवा को आखिर कब तक सीमित रखेगी।

इसके बाद से सरकार की तरफ से लोकल चलाये जाने की योजना पर काम किया जा रहा,

जिसके अनुसार मुंबईकरों को ऑड-इवन तारीखों के अनुसार लोकल प्रवास के लिए पास जारी किये जायेंगे।

सरकार की योजना के अनुसार लोकल से प्रवास करने वाले यात्रियों को टी1 (T1) और टी2 (T2) पास जारी किये जायेंगे,

जिसके अनुसार T1 पासधारक विषम तारीखों को यात्रा कर सकेंगे और T2 पास धारक सम तारीखों को यात्रा कर सकेंगे।

सरकार यदि ऐसी व्यवस्था लागू करती है तो ये भी मुंबईकरों के लिए किसी गुडन्यूज से कम नहीं होगी,

क्योंकि लोकल के नहीं चलने की वजह से मुंबईकरों को 1 घंटे की यात्रा के लिए बस से 3 से 4 घंटे में पूरी करनी पड़ती है।

इतना ही नहीं बस पर यात्रियों का दबाव बढ़ने से बसों के लिए यात्रियों को घंटों इंतजार करना पड़ रहा है

जिसके फोटो सोशल मीडिया पर कई बार वायरल हो चुके हैं।

good-news-to-mumbaikars mumbai-local-train-can-run-on-the-lines

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button