breaking_newsअन्य ताजा खबरेंक्रिकेटखेलदेशदेश की अन्य ताजा खबरें
Trending

Ind Vs SA test Series:Confrim! हार्दिक पांड्या साउथ अफ्रीका दौरे से हुए बाहर,बीसीसीआई ने यह बताई वजह

IPL 2021 और T20 वर्ल्ड कप(T-20 world cup) में हार्दिक का प्रदर्शन काफी खराब रहा था।

Ind-Vs-SA-test-Series-Hardik-Pandya-asks-for-break

देश कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रोन(Omicron)की आहट से परेशान है और ऐसे में भारतीय क्रिकेट टीम का दक्षिण अफ्रीका दौरा(South-Africa-tour)भी खतरे में पड़ता दिख रहा है।

इतना ही नहीं, क्रिकेट प्रेमियों के लिए एक दिल तोड़ने वाली खबर यह है कि ऑल राउंडर खिलाड़ी हार्दिक पांड्या(Hardik-Pandya)भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका टेस्ट सीरीज से बाहर हो गए(Ind-Vs-SA-test-Series-Hardik-Pandya-asks-for-break)है।

जी हां,अब हार्दिक पांडया भारतीय टीम के साथ साउथ अफ्रीका के दौरे पर नहीं(Hardik-Pandya-out-of-South-Africa-tour)जाएंगे।

इस बात की पुष्टि खुद बीसीसीआई के एक अधिकारी ने भी कर दी है।

दरअसल, हार्दिक पांडया ने खुद बीसीसीआई से अपनी फिटनेस और ज्यादा काम करने के लिए कुछ समय मांगा है और यही कारण है कि वह दक्षिण अफ्रीका दौरे पर नहीं जाना(Ind-Vs-SA-test-Series-Hardik-Pandya-asks-for-break)चाहते।

राहुल द्रविड़ के रूप में भारतीय टीम को मिला नया 10 करोड़ी कोच

पांडया ने कहा है कि अब वह सिर्फ बल्लेबाज के तौर पर टीम में वापसी नहीं करना चाहते बल्कि एक ऑलराउंडर के रूप में वापसी करना चाहते हैं और इसलिए उन्हें अभी अपनी फिटनेस और ज्यादा काम करने की जरूरत है।

IPL 2021 और T20 वर्ल्ड कप(T-20 world cup) में हार्दिक का प्रदर्शन काफी खराब रहा था।

गेंदबाजी नहीं करने को लेकर उनकी काफी आलोचना भी हुई थी। इनसाइडस्पोर्ट की रिपोर्ट के अनुसार, बीसीसीआई के सीनियर अधिकारी ने कहा है कि हार्दिक ने फिटनेस पर ध्यान देने के लिए छुट्टी मांगी(Ind-Vs-SA-test-Series-Hardik-Pandya-asks-for-break) है।

World Cup के बाद T-20 की कप्तानी छोड़ेंगे विराट कोहली,खुद किया एलान

उन्होंने कहा, ‘हां, उन्होंने कुछ समय के लिए छुट्टी मांगी है और चयन के लिए उन पर विचार नहीं करने का अनुरोध किया है।

वे ठीक हो जाएंगे और पीठ की चोट के लिए बीसीसीआई और एनसीए के रिहैबिलिटेशन से गुजरेंगे। मैं नहीं कह सकता कि वे कब वापसी करेंगे।’

हार्दिक टी20 वर्ल्ड कप में भी विफल रहे थे। दो मैच में ही उन्होंने गेंदबाजी की थी और इसमें भी उन्हें कोई सफलता नहीं मिली थी। उन्होंने ग्रुप स्टेज के सभी पांचों की तीन पारियों में केवल 69 रन ही बनाए थे।

आईपीएल 2021(IPL 2021) में भी उनका बल्ला खामोश ही रहा था और उन्होंने 12 मैचों में 14.11 की औसत से सिर्फ 127 रन बनाए थे।

T20 World Cup में धोनी होंगे टीम इंडिया के मेंटॉर,कोहली रहेंगे कैप्टेन,ये है पूरी टीम

बीसीसीआई(BCCI)ने हार्दिक को एनसीए को रिपोर्ट करने और अपना फिटनेस प्रोग्राम पूरा करने का निर्देश दिया था।

लेकिन, उन्होंने इसे नजरअंदाज करते हुए पीठ की चोट के बावजूद खेलना जारी रखा था।

भारत को दक्षिण अफ्रीका दौरे पर 17 दिसंबर 2021 से 26 जनवरी 2022 तक तीन टेस्ट, तीन वनडे और चार मैचों की टी20 सीरीज खेलनी है।

9 दिसंबर के बाद भी सौरभ गांगुली BCCI अध्यक्ष और जय शाह बनें रहेंगे सचिव

Ind-Vs-SA-test-Series-Hardik-Pandya-asks-for-break

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button