breaking_newsअन्य ताजा खबरेंदेशदेश की अन्य ताजा खबरेंबिजनेसमार्केट
Trending

बजट से पहले शेयर मार्केट में शानदार तेजी

सेंसेक्स 368 अंक निफ्टी 102 अंक बैंक निफ्टी 387 अंक ऊपर चढ़कर कर रहा है कारोबार 

india share market up on union budget 2023 day

मुंबई (समयधारा) : आम बजट 2023 (union Budget 2023) से पहले भारतीय शेयर बाजारों में तेजी का रुख हैl

सेंसेक्स 368 अंक निफ्टी 102 अंक बैंक निफ्टी 387 अंक ऊपर चढ़कर कर रहा है कारोबार 

अडानी  कंपनी के 20,000 करोड़ रुपये का FPO पूरी तरह से सब्सक्राइब हो चुका है। NIIs के दम पर सब्सक्रिप्शन पूरी तरह भरा है ।

हालांकि रिटेल निवेशकों की ओर से डिमांड कम ही रही है।

बजट के दिन यानी 1 फरवरी को बाजार की शुरुआत मजबूती के साथ हुई है। निफ्टी 17800 के स्तर पर खुला है। 

Union Budget 23-24:निर्मला सीतारमण आज पेश करेंगी आम बजट 2023,चुनावी राहत के आसार

सेंसेक्स 457.32 अंक यानी 0.77 फीसदी की बढ़त के साथ 60007.22 के स्तर पर नजर आ रहा है।

निफ्टी 130.60 अंक यानी 0.74 फीसदी की बढ़त के साथ 17792.80 के स्तर पर नजर आ रहा है।

बजट के दिन ग्लोबल मार्केट से शानदार संकेत दे रहा है। SGX NIFTY में करीब 120 अंकों की मजबूती दिखा रहा है।

Economic Survey 2023 जानियें सब कुछ (india share market up on union budget 2023 day )

अर्थव्यवस्था की ग्रोथ, जीडीपी, म्यूच्यूअल फंड्स, स्वास्थ्य, शेयर बाजार, एफडीआई, एक्सपोर्ट,टैक्स, मुद्रा फीसदी आदि को लेकर आर्थिक सर्वेक्षण की सभी बातें.

एशिया का भी जोश हाई पर है। कल अच्छी तेजी के साथ अमेरिकी बाजार बंद हुए थे। DOW ने 370 प्वाइंट की छलांग लगाई थी।

प्री-ओपनिंग सेशन में बाजार में बढ़त दिखी है। सेंसेक्स 510.45 अंक यानी 0.86 फीसदी की बढ़त के साथ 60,060.35 के स्तर पर नजर आ रहा है।

Live-जानियें राष्ट्रपति के अभिभाषण की प्रमुख बातें

निफ्टी 216.95 अंक यानी 0.85 फीसदी की बढ़त के साथ 17811.65 के स्तर पर नजर आ रहा है।

Union Budget 23-24:निर्मला सीतारमण आज पेश करेंगी आम बजट 2023,चुनावी राहत के आसार

Show More

Dharmesh Jain

धर्मेश जैन www.samaydhara.com के को-फाउंडर और बिजनेस हेड है। लेखन के प्रति गहन जुनून के चलते उन्होंने समयधारा की नींव रखने में सहायक भूमिका अदा की है। एक और बिजनेसमैन और दूसरी ओर लेखक व कवि का अदम्य मिश्रण धर्मेश जैन के व्यक्तित्व की पहचान है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button