breaking_newsअन्य ताजा खबरेंदेशदेश की अन्य ताजा खबरेंराजनीति
Trending

मायावती ने दानिश अली को BSP से निकाला,’पार्टी विरोधी गतिविधियों’ का लगाया आरोप

बसपा के इस कदम पर सांसद दानिश अली ने मायावती के इस फैसले को दुर्भाग्यपूर्ण बताया है।

नई दिल्‍ली:Mayawati-suspends-Danish-Ali-from-BSP-alleged-anti-party-activities-बहुजन समाज पार्टी की मुखिया मायावती (Mayawati) ने लोकसभा सांसद दानिश अली (Danish Ali) को अपनी पार्टी बसपा (BSP) से बाहर निकाल दिया है।

पार्टी ने दानिश अली पर पार्टी विरोधी गतिविधियों का आरोप लगाते हुए उनका बहुजन समाज पार्टी (Bahujan Samaj Party)से निलंबन कर दिया(Mayawati-suspends-Danish-Ali-from-BSP-alleged-anti-party-activities)है।

बसपा के इस कदम पर सांसद दानिश अली ने मायावती के इस फैसले को दुर्भाग्यपूर्ण बताया है।

वहीं बसपा ने दानिश अली को पार्टी से बाहर निकालते हुए अपने लिखित बयान में कहा है कि “आपको पार्टी की नीतियों, विचारधारा और अनुशासन के खिलाफ बयान या कार्रवाई के खिलाफ कई बार चेतावनी दी गई थी, लेकिन इसके बावजूद आप लगातार पार्टी के खिलाफ काम कर रहे हैं।”

हालांकि अमरोहा से सांसद अली ने पार्टी की ओर से लगाए गए आरोपों से इनकार किया है और कहा कि उन्होंने कभी भी किसी भी तरह का पार्टी विरोधी काम नहीं किया है।

बता दें कि निकाले जाने के बाद भी एक सांसद पार्टी व्हिप से बंधा होता है।

दानिश अली ने कहा, “मैंने पूरी लगन से बसपा को मजबूत करने का प्रयास किया है और कभी भी किसी भी तरह का पार्टी विरोधी काम नहीं किया है।

मेरे अमरोहा क्षेत्र की जनता इसकी गवाह है। मैंने भाजपा(BJP)सरकार की जनविरोधी नीतियों का विरोध जरूर किया है और करता रहूंगा।

अगर ऐसा करना अपराध है, तो मैंने अपराध किया है और मैं इसके लिए कोई भी सजा भुगतने के लिए तैयार हूं।”

दानिश अली ने उन्हें लोकसभा टिकट देने के लिए मायावती को धन्यवाद दिया है। साथ ही इस बात पर जोर दिया कि उनके खिलाफ पार्टी का फैसला “दुर्भाग्यपूर्ण”(Mayawati-suspends-Danish-Ali-from-BSP-alleged-anti-party-activities)है।

भाजपा सांसद रमेश बिधूड़ी द्वारा संसद में उनके खिलाफ सांप्रदायिक अपशब्दों का इस्तेमाल करने के बाद दानिश अली ने कई बड़े विपक्षी नेताओं से मुलाकात की थी।

उन्होंने लोकसभा(LokSabha)से निष्कासित तृणमूल कांग्रेस नेता महुआ मोइत्रा के लिए न्याय की मांग करने के लिए कल संसद के बाहर अकेले विरोध प्रदर्शन भी किया था।

अमरोहा के सांसद(MP)को गले में एक तख्ती लटकाए हुए देखा गया, जिस पर लिखा था, “पीड़ित को अपराधी मत बनाओ।”

क्या है 5 राज्यों के चुनाव नतीजों के मायने,पक्ष-विपक्ष की कौन सी चाल हुई कारागार

 

 

 

दानिश अली को निष्कासन की सूचना पत्र के माध्यम से दी गई

बसपा के राष्‍ट्रीय महासचिव सतीश चन्‍द्र मिश्रा ने दानिश अली को पत्र लिखकर निलंबन की सूचना दी। मिश्रा ने पत्र में लिखा कि पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवेगौड़ा के अनुरोध पर आपको अमरोहा से बीएसपी के प्रत्‍याशी के रूप में टिकट दिया गया था।

देवेगौड़ा ने आश्‍वासन दिया था कि आप बसपा का टिकट मिलने के बाद पार्टी की सभी नीतियों और निर्देशों का पालन करेंगे और पार्टी हित में काम करेंगे।

आपने उनके समक्ष इसे दोहराया भी था, लेकिन उन आश्‍वासनों को भूलकर आप पार्टी विरोधी गतिविधियों में लिप्‍त (Mayawati-suspends-Danish-Ali-from-BSP-alleged-anti-party-activities)हैं।

बिधूड़ी ने संसद में की थी अली के खिलाफ विवादास्पद टिप्‍पणी 

हाल ही में बसपा सांसद दानिश अली उस वक्‍त सुर्खियों में आए थे जब ‘चंद्रयान-3′(Chandrayan-3) की सफलता और अंतरिक्ष क्षेत्र में भारत की उपलब्धियां’ विषय पर लोकसभा में चर्चा के दौरान 21 सितंबर को भाजपा सांसद रमेश बिधूड़ी ने अली के खिलाफ आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल किया(Mayawati-suspends-Danish-Ali-from-BSP-alleged-anti-party-activities)था।

इसके बाद, खुद दानिश अली के साथ ही लोकसभा में कांग्रेस(Congress) के नेता अधीर रंजन चौधरी, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) की सांसद सुप्रिया सुले, तृणमूल कांग्रेस (TMC)की अपरूपा पोद्दार, द्रविड़ मुनेत्र कषगम (द्रमुक) की कनिमोई और विपक्ष के कई अन्य सदस्यों ने सदन के अध्यक्ष ओम बिरला को पत्र लिखकर बिधूड़ी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी।

इन सांसदों ने मामले को विशेषाधिकार समिति के पास भेजने का भी आग्रह किया था। 

 

BJP के 6000 करोड़ के टोल-टैक्स घोटाले के खिलाफ LG से CBI जांच की मांग: AAP ने प्रदर्शन कर लगाएं आरोप

 

 

बिधूड़ी ने अली को कहे शब्‍दों पर जताया था खेद 

इस मामले में भाजपा सांसद रमेश बिधूड़ी ने बीएसपी सांसद दानिश अली को कहे गए शब्दों के लिए खेद जताया था। गुरुवार को लोकसभा की विशेषाधिकार समिति की बैठक हुई जिसमें दानिश अली और रमेश बिधूड़ी ने समिति के सामने पेश होकर अपना पक्ष रखा था। 

 

GST पर राहुल गांधी का मोदी सरकार पर हल्लाबोल-‘हाई टैक्स…नौकरी नहीं’,अर्थव्यवस्था को नष्ट करने की BJP की मास्टरक्लास

 

 

JDS के साथ शुरू की थी राजनीतिक यात्रा

जनता दल (सेक्युलर) के साथ अपनी राजनीतिक यात्रा शुरू करने वाले दानिश अली 2019 में जद (एस) प्रमुख और पूर्व प्रधान मंत्री एचडी देवेगौड़ा की सहमति से बसपा में शामिल हो गए थे।

छह दिन बाद 2019 के आम चुनाव के लिए अमरोहा निर्वाचन क्षेत्र से उनके नाम की घोषणा की गई। उन्होंने भाजपा के कंवर सिंह तंवर को लगभग 63,000 वोटों के अंतर से हराकर सीट जीती थी।

 

 

योगी सरकार की गलत नीतियों से दुखी होकर गाजियाबाद में बाल्मीकि समाज के लोग हिन्दू धर्म छोड़ने को मजबूर हुए- संजय सिंह

 

 

Mayawati-suspends-Danish-Ali-from-BSP-alleged-anti-party-activities

 

 

 

(इनपुट एनडीटीवी से भी)

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button