breaking_newsअन्य ताजा खबरेंदेशदेश की अन्य ताजा खबरेंबिजनेसबिजनेस न्यूज

धनतेरस पर Petrol के दामों में फिर ब्लास्ट, जाने आज के रेट

पेट्रोल के दामों में आज फिर 35 पैसे की बढ़ोतरी, Diesel के दाम स्थिर

Petrol price hike by 35 paise again today petrol diesel rate

नईं दिल्ली (समयधारा) : आज धनतेरस के दिन भी आम लोगों को राहत नहीं मिली है।

हफ्ते के दूसरे दिन पेट्रोल की कीमतों में तेजी आई। वहीं, डीजल के दाम स्थिर रहे।

डीजल कई शहरों में 110 रुपये के पार और पेट्रोल 121 के पार पहुंच चुका है। आज पेट्रोल के 35 पैसे तक दाम बढ़े हैं। 

दिल्ली में आज पेट्रोल 110 रुपये प्रति लीटर के पार पहुंच गया है। वहीं, डीजल 98.42 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है।

आखिरी बार 5 सितंबर को दाम कम किये गए थे, तब देश के कई शहरों में पेट्रोल डीजल 15 पैसे तक सस्ता हुआ था।

Tuesday thoughts: कौन कहता हैं कि भगवान नहीं दिखते हैं…

जानिए बाकी शहरों में पेट्रोल डीजल के 2 नवंबर के रेट

मुंबई में पेट्रोल 115.85 रुपये प्रति लीटर के उच्चतम स्तर पर है। मुंबई में डीजल 106.62 रुपये प्रति लीटर है।

Petrol price hike by 35 paise again today petrol diesel rate

कोलकाता में पेट्रोल 110.49 रुपये और डीजल 101.56 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है।

चेन्नई में पेट्रोल 106.60 रुपये और डीजल 102.59 रुपये प्रति लीटर है।

Dhanteras 2021:आज धनतेरस पर भगवान धन्वंतरि की इस शुभ मुहूर्त में करें पूजा

बेंगलुरु में पेट्रोल 109.16 रुपये प्रति लीटर और डीजल 100.00 रुपये प्रति लीटर है।

आपके डेबिट/क्रेडिट कार्ड से पेमेंट हो सकती है फेल,आज से बदल गए auto-debit-payment के नियम

Petrol price hike by 35 paise again today petrol diesel rate

पेट्रोल-डीजल के भाव रोजाना बदलते हैं और सुबह 6 बजे अपडेट हो जाते हैं।

पेट्रोल-डीजल का रोज़ का रेट आप SMS के जरिए भी जान सकते हैं (How to check diesel petrol price daily)।

Deepawali 2021: जानें कब है दिवाली,क्या है लक्ष्मी पूजन का शुभ मुहूर्त,विधि

इंडियन ऑयल के कस्टमर RSP के साथ शहर का कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर

और BPCL उपभोक्ता RSP लिखकर 9223112222 नंबर पर भेज जानकारी हासिल कर सकते हैं।

वहीं, HPCL उपभोक्ता HPPrice लिखकर 9222201122 नंबर पर भेजकर भाव पता कर सकते हैं।

हल्दी है गुणों का खज़ाना,इन बीमारियों में इसे आजमाना…

Show More

Dharmesh Jain

धर्मेश जैन www.samaydhara.com के को-फाउंडर और बिजनेस हेड है। लेखन के प्रति गहन जुनून के चलते उन्होंने समयधारा की नींव रखने में सहायक भूमिका अदा की है। एक और बिजनेसमैन और दूसरी ओर लेखक व कवि का अदम्य मिश्रण धर्मेश जैन के व्यक्तित्व की पहचान है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button