breaking_newsअन्य ताजा खबरेंदेशराजनीति
Trending

राफेल के अति महत्वपूर्ण दस्तावेज रक्षा मंत्रालय से चोरी हो गए: केंद्र सरकार

महान्यायवादी ने राफेल संबंधित याचिका पर सर्वोच्च न्यायालय की सुनवाई से ठीक पूर्व आठ फरवरी को अखबार में एक रपट प्रकाशित करने के लिए आपत्ति दर्ज कराई

नई दिल्ली, 7 मार्च : Rafale’s secret documents stolen from defence ministry- केंद्र (Centre) ने को अदालत को बताया कि राफेल से संबंधित अति महत्वपूर्ण दस्तावेज (Rafale’s secret documents) रक्षा मंत्रालय से चोरी (stolen from defence ministry) हो गए हैं।

केंद्र ने कहा कि ये वही दस्तावेज (Rafale’s secret documents) हैं, जो मीडिया में दिखाए गए और 36 राफेल लड़ाकू विमानों (Rafale jet) की खरीद पर सर्वोच्च न्यायायल द्वारा 14 दिसंबर को सरकर को दी गई क्लीन चिट को वापस लेने की मांग करने के लिए याचिकाकर्ताओं ने इन्हीं का हवाला दिया है।

भारतीय वार्ताकार दल (आईएनटी) के तीन सदस्यों द्वारा आठ पृष्ठों के नोट में व्यक्त की गई असहमति का जिक्र करते हुए महान्यायवादी के.के. वेणुगोपाल ने प्रधान न्यायाधीश रंजन गोगोई, न्यायमूर्ति संजय किशन कौल और न्यायमूर्ति के.एम. जोसेफ की पीठ को बताया कि इसकी जांच की जा रही है कि दस्तावेजों को पूर्व कर्मचारियों ने चुराया या वर्तमान कर्मचारियों ने।

यह भी पढ़े: Rafale Deal पर सनसनीखेज रिपोर्ट, PMO से हो रही थी समानांतर वार्ता, रक्षामंत्रालय ने किया था विरोध

महान्यायवादी ने आईएनटी के तीन सदस्यों की टिप्पणी के संदर्भ में अंग्रेजी दैनिक द हिंदूमें प्रकाशित एक लेख का उल्लेख किया और कहा कि इसकी जांच की जा रही है। यह लेख अखबार के पूर्व संपादक एन. राम ने लिखे थे।

महान्यायवादी ने राफेल संबंधित याचिका पर सर्वोच्च न्यायालय की सुनवाई से ठीक पूर्व आठ फरवरी को अखबार में एक रपट प्रकाशित करने के लिए आपत्ति दर्ज कराई।

इसपर प्रधान न्यायाधीश गोगोई ने जानना चाहा कि अगर ये दो लेख अनधिकृतदस्तावेजों के आधार पर प्रकाशित हुए थे तो सरकार ने आठ फरवरी को इस स्टोरी के प्रकाशित होने पर सबसे पहले क्या कार्रवाई की।अदालत ने महान्यायवादी को रक्षा मंत्रालय से कथित तौर पर चोरी हुए दस्तावेजों पर सरकार द्वारा उठाए गए कदमों की जानकारी भी मांगी।

यह भी पढ़े: Rafale deal: लोकसभा बहस के बाद राफेल पर JPC जांच की मांग को सरकार ने ठुकराया

महान्यायवादी ने पुनर्विचार याचिका और अदालत को गुमराह करने वाले अधिकारियों के खिलाफ झूठी गवाही का मामलाशुरू करने की मांग वाली याचिका को खारिज करने की मांग की।

इसपर अदालत ने कहा कि प्रशांत भूषण को अपना पक्ष रखने दीजिए कि आखिर वह क्या चाहते हैं और फिर अदालत तय करेगी कि इसके किस हिस्से को स्वीकार करना है।

–आईएएनएस

यह भी पढ़े: Rafale Deal को लेकर सारी याचिका खारिज, सुप्रीम कोर्ट ने BJP को दी बढ़ी राहत

 

Show More

Dharmesh Jain

धर्मेश जैन www.samaydhara.com के को-फाउंडर और बिजनेस हेड है। लेखन के प्रति गहन जुनून के चलते उन्होंने समयधारा की नींव रखने में सहायक भूमिका अदा की है। एक और बिजनेसमैन और दूसरी ओर लेखक व कवि का अदम्य मिश्रण धर्मेश जैन के व्यक्तित्व की पहचान है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button