breaking_newsअन्य ताजा खबरेंटेक न्यूजटेक्नोलॉजीदेशबिजनेसबिजनेस न्यूजमार्केट
Trending

Jio प्लेटफॉर्म्स में Google 33,737 करोड़ रुपये करेगा निवेश,7.7% होगी हिस्सेदारी

गौरतलब है कि बीते तीन महीनों में Jio प्लेटफॉर्म्स में यह 14वां निवेश है...

Reliance AGM 2020: Google will invest Rs 33737 cr in Jio platforms

नई दिल्ली: रिलायंस इंडस्ट्रीज की एन्युअल जनरल मीटिंग 2020 (Reliance AGM 2020) में बुधवार को बहुत अहम एलान हुए है। रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL) के चेयरपर्सन मुकेश अंबानी ने 43वीं AGM में घोषणा की है कि गूगल (Google) जियो प्लेटफॉर्म्स (Reliance Jio Platforms) में 33,737 करोड़ रुपये का निवेश करेगा और इस निवेश से 7.7 फीसदी हिस्सेदारी लेगा।

गौरतलब है कि बीते तीन महीनों में Jio प्लेटफॉर्म्स में यह 14वां निवेश है।

रिलायंस की पहली वर्चुअल सालाना आम बैठक में मुकेश अंबानी ने कहा है कि जियो प्लेटफॉर्म्स अपने नए स्ट्रैटेजिक पार्टनर का स्वागत करता है।

लॉकडाउन (Lockdown) होने के बावजूद भी जियो प्लेटफॉर्म्स में स्टेक सेल के द्वारा 1,52,056 करोड़ रुपए जुटा लिए गए हैं। ऐसा अंबानी ने बताया।

Reliance AGM 2020 में मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) ने आगे बताया कि अभी तक 10 करोड़ से ज्यादा जियो फोन बेचे जा चुके हैं। किंतु फिर भी फीचर फोन ग्राहक प्रतीक्षा कर रहे है कि उनके पास भी स्मार्टफोन आए।

अंबानी ने आगे कहा कि, हमारा मानना है कि हम एंट्री लेवल 4G और 5G स्मार्टफोन बना सकते हैं। हमारा मानना है कि हम ऐसा फोन डिजाइन कर सकते हैं जिसकी कीमत सामान्य स्मार्टफोन से बहुत कम होगी।

गूगल (Google) और जियो (Jio) मिलकर एक वैल्यू इंजीनियर्ड एंड्रॉयड बेस्ड स्मार्टफोन ऑपरेटिंग सिस्टम बनाएंगे।

Reliance AGM 2020: Google will invest Rs 33737 cr in Jio platforms

Show More

Dharmesh Jain

धर्मेश जैन www.samaydhara.com के को-फाउंडर और बिजनेस हेड है। लेखन के प्रति गहन जुनून के चलते उन्होंने समयधारा की नींव रखने में सहायक भूमिका अदा की है। एक और बिजनेसमैन और दूसरी ओर लेखक व कवि का अदम्य मिश्रण धर्मेश जैन के व्यक्तित्व की पहचान है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button