breaking_newsअन्य ताजा खबरेंदेशदेश की अन्य ताजा खबरेंबिजनेसमार्केट
Trending

शेयर मार्केट ऊपर, RBI क्रेडिट पॉलिसी पर बाजार की नजर

सेंसेक्स 342 अंक निफ्टी 110 अंक बैंक निफ्टी 166 अंक ऊपर चढ़कर कारोबार हो रहा है l

share market updates in hindi rbi credit policy in line today 

मुंबई (समयधारा) : शेयर बाजार में आज बढ़त के साथ कारोबार हो रहा है l

सेंसेक्स 342 अंक निफ्टी 110 अंक बैंक निफ्टी 166 अंक ऊपर चढ़कर कारोबार हो रहा है l

आज सुबह शेयर बाजार (9.19am)

आज सुबह 10 बजे RBI की क्रेडिट पॉलिसी आएगी । ब्याज दरों में चौथाई फीसदी बढ़ोतरी की उम्मीद है। RBI की कमेंट्री पर बाजार की नजर रहेगी ।

बाजार की शुरुआत हरे निशान में हुई है। सेंसेक्स 124.8 अंक यानी 0.34 फीसदी की बढ़त के साथ 60,493.04 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

वहीं निफ्टी 64.20 अंक यानी 0.36 फीसदी की बढ़त के साथ 17,785.70 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। 

वैश्विक बाजारों का हाल-चाल 

क्रूड में 3% से ज्यादा का उछाल फेडरल रिजर्व की ओर से ब्याज दरों में और बढ़ोतरी की आशंका से क्रूड में 3% का उछाल है ।

भाव 84 डॉलर के पार निकला है जबकि चीन में मांग में सुधार से भी कीमतों में तेजी आई है।

फेड चेयरमैन जेरोम पॉवेल ने कहा कि महंगाई को कम करने के लिए अतिरिक्त ब्याज दर में बढ़ोतरी की आवश्यकता होगी।

आज ब्रेंट क्रूड 83.72 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है जबकि WTI क्रूड 77.24 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है।

यूएस फेडरल रिजर्व के चेयरमैन जेरोम पॉवेल ने मंगलवार को कहा कि पिछले हफ्ते जारी किए गए 

बहुत मजबूत नौकरियों के आंकड़ों ने पुष्टि की है कि केंद्रीय बैंक के पास दरें बढ़ाने का रास्ता है।

प्री ओपनिंग में शेयर बाजार (9.01am)

प्री-ओपनिंग में बाजार में बढ़त देखने को मिला है। सेंसेक्स 46.95 अंक यानी 0.08 फीसदी की बढ़त के साथ 60,332.99 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

वहीं निफ्टी 28.80 अंक यानी 0.16 फीसदी की बढ़त के साथ 17750 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

share market updates in hindi rbi credit policy in line today 

आज सुबह 10 बजे RBI की क्रेडिट पॉलिसी आएगी । ब्याज दरों में चौथाई फीसदी बढ़ोतरी की उम्मीद है। RBI की कमेंट्री पर बाजार की नजर रहेगी ।

ग्लोबल मार्केट से मिलेजुले संकेत मिल रहे है। एशिया में MIXED कामकाज शुरु हुआ है।

SGX NIFTY में चौथाई परसेंट से ज्यादा की तेजी आई है। कल फेड चेयरमैन के बयान के बाद अमेरिकी बाजार चढ़कर बंद हुए थे।

जेरॉम पॉवेल ने कहा-आर्थिक आंकड़े देखकर ही आगे दरों पर फैसला करेंगे । महंगाई में नरमी आने की बात भी कही है।

आज यानी 08 फरवरी को आनेवाले नतीजे

Shree Cement, Adani Power, Adani Wilmar, Cummins India, Escorts Kubota, Dreamfolks Services, Endurance Technologies, Equitas Small Finance Bank, GATI, Gujarat Pipavav Port, Graphite India, HG Infra Engineering, Honeywell Automation India, IRCON International, ITD Cementation India, Minda Corporation, Samvardhana Motherson International, Narayana Hrudayalaya, Oberoi Realty, Piramal Enterprises, Speciality Restaurants, Symphony, Tracxn Technologies, Trent और Windlas Biotech के दिसंबर तिमाही के नतीजे जारी होंगे।

share market updates in hindi rbi credit policy in line today 

कल कैसी रही थी बाजार की चाल 

बैंक के शेयरों में तेजी, सेंसेक्स निफ्टी नीचे गिरकर हुए बंद l

सेंसेक्स 221 अंक निफ्टी 43 अंक नीचे गिरकर वही बैंकनिफ्टी 116 ऊपर चढ़कर हुआ बंद l

Show More

Dharmesh Jain

धर्मेश जैन www.samaydhara.com के को-फाउंडर और बिजनेस हेड है। लेखन के प्रति गहन जुनून के चलते उन्होंने समयधारा की नींव रखने में सहायक भूमिका अदा की है। एक और बिजनेसमैन और दूसरी ओर लेखक व कवि का अदम्य मिश्रण धर्मेश जैन के व्यक्तित्व की पहचान है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button