breaking_newsअन्य ताजा खबरेंदेशदेश की अन्य ताजा खबरेंबिजनेसमार्केट

शेयर बाजार में गिरावट, अडानी ग्रुप के शेयर भागे

सेंसेक्स 502 अंक निफ्टी 129 अंक बैंकनिफ्टी 308 अंक नीचे गिरकर बंद हुआ.

stock-market-close-down adani-group-shares-trading-high

मुंबई (समयधारा) : देश के शेयर बाजारों में आज गिरावट का दौर रहा l

सेंसेक्स 502 अंक निफ्टी 129 अंक बैंकनिफ्टी 308 अंक नीचे गिरकर बंद हुआ l

  • निफ्टी के टॉप गेनर  Adani Ports, Adani Enterprises, Coal India, BPCL और Hero MotoCorp है।
  • निफ्टी के टॉप लूजर Maruti Suzuki, Axis Bank, TCS, Infosys और M&M है।

आज वीकली एक्सपायरी के दिन बाजार में बिकवाली देखने को मिली।

IT, ऑटो, बैंकिंग शेयरों में गिरावट देखने को मिला जबकि रियल्टी, PSE शेयरों में खरीदारी रही। वहीं FMCG, इंफ्रा शेयरों में दबाव देखने को मिला।

वहीं छोटे-मझोले शेयरों में भी आज सीमित दायरे में कारोबार करते नजर आए।

आज के कारोबार में रियल्टी इंडेक्स 2 फीसदी चढ़ा। वहीं आईटी, ऑटो, बैंक इंडेक्स में 1 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुए है।

ThursdayThoughts-कुछ लोग अपनी अच्छाई और बुराई समझते हैं,

कारोबार के अंत में सेंसेक्स 501.73 अंक यानी 0.84 फीसदी की गिरावट के साथ 58,909.35 के स्तर पर बंद हुआ।

वहीं निफ्टी 129.00 अंक यानी 0.74 फीसदी टूटकर 17,321.90 के स्तर पर बंद हुआ।

अदाणी ग्रुप की कंपनियों के शेयरों में आई भारी गिरावट के बाद सुप्रीम कोर्ट ने आदेश देते हुए कहा है कि इस पूरे मामले की जांच सेबी करेगा।

सुप्रीम कोर्ट ने SEBI एक्सपर्ट पैनल को कहा है कि 2 माह में रिपोर्ट देगा। SEBI अब अदाणी शेयरों में गड़बड़ी की जांच करेगा।

इस पूरे मामले में नियमों का उल्लंघन हुआ है कि नहीं इसकी जांच भी सेबी करेगा। सुप्रीम कोर्ट ने SC ने 6 सदस्यों की कमिटी गठित की है।

शेयर मार्केट ऊपर चढ़कर हुआ बंद, GST कलेक्शन भी 1.49 लाख करोड़ रुपये

केवी कामत, नंदन निलेकणी , ओपी भट्ट, केवी कामत कमिटी में शामिल होगे। कमिटी 2 महीने में स्टेटस रिपोर्ट देगी। कमिटी यह रिपोर्ट बंद लिफाफे में सौंपेगी।

ग्लोबल मार्केट से मिलेजुले संकेत मिल रहे है। एशिया में फ्लैट कामकाज हो रहा है। लेकिन SGX NIFTY चौथाई परसेंट नीचे कारोबार कर रहा है।

उधर कल अमेरिका में नैस्डैक और S&P 500 इंडेक्स गिरकर बंद हुए थे। बॉन्ड यील्ड में तेजी से दबाव बढ़ा है। 10 साल की US बॉन्ड यील्ड 4 परसेंट के ऊपर निकला है।

आज लगातार तीसरे दिन क्रूड में तेजी देखने को मिल रही है। आज ब्रेंट 84 डॉलर के पार निकला है।

वहीं कल ब्रेंट $84.49 की ऊंचाई पर था। WTI में 78 डॉलर के करीब आज कारोबार कर रहा है।

जबकि कल यह 77.85 डॉलर की ऊंचाई पर नजर आ रहा था। कच्चे तेल में दिख इस तेजी से संकेत मिल रहे हैं कि डिमांड में भी बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है।

अमेरिकी क्रूड इन्वेंटरी में भी इजाफा होने की संभावना है।

होली हुई बदरंग..! 100 नहीं 200 नहीं 350 रुपये बढ़ें सिलेंडर के दाम

कल ब्रेंट क्रूड ऑयल का भाव करीब 1% की बढ़त के साथ 84.21 डॉलर प्रति बैरल और WTI क्रूड का भाव 0.8% बढ़कर 77.69 डॉलर प्रति बैरल रहा।

वहीं एमसीएक्स पर आज कच्चा तेल 6430 रुपये के स्तर पर नजर आ रहा है।

आज लगातार तीसरे दिन क्रूड में तेजी देखने को मिल रही है। आज ब्रेंट 84 डॉलर के पार निकला है।

वहीं कल ब्रेंट $84.49 की ऊंचाई पर था। WTI में 78 डॉलर के करीब आज कारोबार कर रहा है। जबकि कल यह 77.85 डॉलर की ऊंचाई पर नजर आ रहा था।

कच्चे तेल में दिख इस तेजी से संकेत मिल रहे हैं कि डिमांड में भी बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है।

अमेरिकी क्रूड इन्वेंटरी में भी इजाफा होने की संभावना है।

कल ब्रेंट क्रूड ऑयल का भाव करीब 1% की बढ़त के साथ 84.21 डॉलर प्रति बैरल और WTI क्रूड का भाव 0.8% बढ़कर 77.69 डॉलर प्रति बैरल रहा।

वहीं एमसीएक्स पर आज कच्चा तेल 6430 रुपये के स्तर पर नजर आ रहा है।

प्री-ओपनिंग में बाजार में गिरावट दिखी है। सेंसेक्स 28.91 अंक यानी 0.05 फीसदी की गिरावट के साथ 59,382.17 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

वहीं निफ्टी 18.50 यानी 0.14 फीसदी की गिरावट के साथ 17427.30 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

सेंसेक्स कल 449 अंक चढ़कर 59411 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं, निफ्टी 147 अंकों की तेजी लेकर 17451 के स्तर पर बंद हुआ था।

Bank Closed in March 2023:मार्च में कितने दिन बंद रहेंगे बैंक,जानें हॉलिडे लिस्ट

1 मार्च को बाजार में लगातार 8 दिनों से चल रही गिरावट को लगाम लग गई।

अब तक काफी पिट चुके शेयरों में लौटी खरीदारी के दम पर कल बाजार करीब 1 फीसदी की बढ़त लेकर बंद होने में कामयाब रहा।

मेटल, टेक, बैंकिंग, फाइनेंशियल सर्विसेज, ऑटो, तेल-गैस और चुनिंदा एफएमसीजी शेयरों से बाजार को सपोर्ट मिला।

stock-market-close-down adani-group-shares-trading-high

StockMarket नीचे, बढ़ेंगे चीनी के दाम, #adani के शेयरों में

Show More

Dharmesh Jain

धर्मेश जैन www.samaydhara.com के को-फाउंडर और बिजनेस हेड है। लेखन के प्रति गहन जुनून के चलते उन्होंने समयधारा की नींव रखने में सहायक भूमिका अदा की है। एक और बिजनेसमैन और दूसरी ओर लेखक व कवि का अदम्य मिश्रण धर्मेश जैन के व्यक्तित्व की पहचान है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button