breaking_newsअन्य ताजा खबरेंदेशदेश की अन्य ताजा खबरेंबिजनेसमार्केट

शेयर बाजार में एकतरफा बिकवाली, जापानी सुनामी का असर..!!

सेंसेक्स 736 अंक निफ्टी 191 अंक बैंक निफ्टी 238 अंक नीचे गिरकर बंद हुआ l 

Stock Market Down Due to Japan Interest Rates Hike

मुंबई (समयधारा) : देश के शेयर बाजारों में आज जोरदार बिकवाली का माहौल रहा l 

सेंसेक्स 736 अंक निफ्टी 191 अंक बैंक निफ्टी 238 अंक नीचे गिरकर बंद हुआ l 

स्टॉक मार्केट में एक तरफ़ा गिरावट रही l इस पूरी गिरावट में आज वैश्विक बाजारों में खासकर जापान का हाथ रहा l

जापान ने करीब 17 सालों बाद अपने ब्याज दरों में बढ़ोतरी की जिसके चलते बाजार में चौतरफा बिकवाली का माहौल रहा l 

बैंक ऑफ जापान (BANK OF JAPAN) ने निगेटिव ब्याज दरें खत्म कर दी हैं। बैंक ने यील्ड कर्व कंट्रोल को खत्म किया।

कारोबारी हफ्ते के दूसरे दिन बाजार में हाहाकार दिखा। आज सभी सेक्टोरल इंडेक्स लाल निशान में कारोबार करते हुए दिखाई दिये।

मिडकैप, स्मॉलकैप शेयरों में बिकवाली नजर आई। BSE के सभी सेक्टर इंडेक्स गिरावट पर बंद हुए।

सेंसेक्स और निफ्टी में 1% से ज्यादा की गिरावट के साथ बंद हुए।

Shocking..!! रातों रात मेकर्स ने ये रिश्ता क्या कहलाता है के इन दो मुख्य कलाकारों को शो से किया बाहर

Shocking..!! रातों रात मेकर्स ने ये रिश्ता क्या कहलाता है के इन दो मुख्य कलाकारों को शो से किया बाहर

बैंक अब ETF की खरीदारी अब नहीं करेगा। इन्होंने ब्याज दर की नई रेंज 0-0.1% तय की है।

बैंक ऑफ जापान ने कहा कि 10 साल बॉन्ड यील्ड खरीद जारी रहेगी। बैंक ने 2007 के बाद पहली बार ब्याज दरें बढ़ाई है। पॉलिसी को 7-2 से मंजूरी मिली है।

सेंसेक्स अंक निफ्टी अंक बैंक निफ्टी अंक गिरकर बंद हुए l मंगलवार 19 मार्च को बाजार की शुरुआत लाल निशान में हुई।

सेंसेक्स और निफ्टी गिरकर कारोबार करते नजर आये। खुलने के साथ ही बाजार में चौतरफा बिकवाली देखने को मिल रही है।

अधिकतर सेक्टोरल इंडेक्स लाल निशान में कारोबार करते हुए दिखाई दिये। आज भारतीय रुपया कमजोर खुला है।

Stock Market Down Due to Japan Interest Rates Hike

डॉलर के मुकाबले रुपया 2 पैसे कमजोर खुला। रुपया 82.91/डॉलर के मुकाबले 82.93/डॉलर पर खुला है।

18 मार्च को उतार-चढ़ाव भरे कारोबारी सत्र में भारतीय बेंचमार्क इंडेक्स सकारात्मक रुख के साथ बंद हुए और निफ्टी 22,050 के आसपास धूमता दिखा।

Free HD Bollywood-Hollywood-South Movies, Web Series करें डाउनलोड वो भी फ्री में

कारोबारी सत्र के अंत में सेंसेक्स 104.99 अंक या 0.14 प्रतिशत चढ़कर 72,748.42 पर और निफ्टी 32.40 अंक या 0.15 प्रतिशत की मजबूती के साथ 22,055.70 पर बंद हुआ।

आज लगभग 1953 शेयर बढ़े हैं। 1827 शेयर गिरे है। वहीं, 110 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ है।

बीएसई मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स सपाट नोट पर बंद हुए हैं।

निफ्टी पर टाटा स्टील, एमएंडएम, जेएसडब्ल्यू स्टील, टाटा मोटर्स और अपोलो हॉस्पिटल आज के टॉप गेनर रहे।

टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स, यूपीएल, इंफोसिस, अदानी पोर्ट्स और टाइटन आज के टॉप लूजर रहे।

जानें क्यों Google ने खुबसूरत Nowruz त्यौहार का Doodle बनाया, कौन-कब करता है इस फेस्टिवल को सेलिब्रेट

सेक्टोरल इंडेक्सों पर नजर डालें तो कैपिटल गुड्स, हेल्थ केयर, ऑटो, रियल्टी, मेटल और मीडिया 0.5-3 प्रतिशथ ऊपर बंद हुए।

जबकि आईटी और एफएमसीजी इंडेक्स 0.5-1.5 प्रतिशत गिरकर बंद हुए।

Stock Market Down Due to Japan Interest Rates Hike

Show More

Dharmesh Jain

धर्मेश जैन www.samaydhara.com के को-फाउंडर और बिजनेस हेड है। लेखन के प्रति गहन जुनून के चलते उन्होंने समयधारा की नींव रखने में सहायक भूमिका अदा की है। एक और बिजनेसमैन और दूसरी ओर लेखक व कवि का अदम्य मिश्रण धर्मेश जैन के व्यक्तित्व की पहचान है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button