breaking_newsअन्य खेल खबरेंअन्य ताजा खबरेंखेल
Trending

नोवाक जोकोविच ने जीता छठा विंबलन खिताब और रिकॉर्ड 20वां ग्रैंड स्लैम

उन्होंने इटली के बेरेटिनी(Matteo Berrettini) को 6-7, 6-4, 6-4 और 6-3 से हराकर 20वां ग्रैंडस्लैम खिताब जीता है।

Wimbledon-2021:Novak-Djokovic-wins-sixth-Wimbledon-title

लंदन:रविवार का दिन टेनिसप्रेमियों के रोमांच से भर रहा। सर्बिया के शानदार खिलाड़ी नोवाक जोकोविच(Novak-Djokovic)ने विंबलडन 2021 का खिताब जीत लिया है।

जी हां,नोवाक जोकोविच विंबलडन चैंपियन बन गए(Novak-Djokovic become Wimbledon champion 2021)है।

उन्होंने इटली के बेरेटिनी(Matteo Berrettini) को 6-7, 6-4, 6-4 और 6-3 से हराकर 20वां ग्रैंडस्लैम खिताब (Novak-Djokovic record 20th Grand Slam title)जीता है।

जोकोविच ने अपने टेनिस करियर का यह छठा विंबलडन खिताब जीता (Wimbledon-2021:Novak-Djokovic-wins-sixth-Wimbledon-title)है।

शीर्ष वरीयता प्राप्त जोकोविच का यह 30वां मेजर फाइनल था, जबकि बेरेटिनी यहां जूनियर स्पर्धा में खेल चुके हैं।

गौरतलब है कि यह जोकविच के करियर का छठा विंबलडन खिताब और इस वर्ष(2021 Wimbledon Championships) का तीसरा ग्रैंडस्लैम रहा।

बता दें कि इससे पहले जोकोविच ने ऑस्ट्रेलिया और फ्रेंच ओपन खिताब जीता है।

इसी के साथ ही जोकोविच ने यह खिताब जीतकर एक और दिग्गज राफेल नडाल और रोजर फेडरर(Roger Federer) के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली।

दरअसल, राफेल भी अभी तक 20 ग्रैंडस्लैम जीत चुके हैं, तो फेडरर ने भी इतने ही ग्रैंडस्लैम खिताब अपने नाम किए है।

सातवीं वरीयता प्राप्त बेरेटिनी का यह पहला फाइनल था और 1976 फ्रेंच ओपन में एड्रियानो पनाटा के खिताब जीतने के बाद किसी भी इटली(Italy) के खिलाड़ी का यह पहला फाइनल था और वह बड़ी उम्मीदों और सपने के साथ कोर्ट पर उतरे थे।

बेरेटिनी ने पहला सेट जीतकर शुरुआत भी दमदार की, लेकिन उनका दम बस इसी सेट तक सीमिहत होकर रह गया क्योंकि अगले तीन सेट जोकोविच के नाम रहे।

Wimbledon-2021:Novak-Djokovic-wins-sixth-Wimbledon-title

पहले सेट में दोनों खिलाड़ियों के बीच जमकर जद्दोजहद हुयी।

कभी जोकोविच आगे निकले, तो कभी बेरेटिनी, लेकिन निर्णायक पलों में बाजी मारी बेरेटिनी ने 6-7 से पहला सेट जीतकर मुकाबले मेंं 1-0 की बढ़त हासिल कर ली।

लेकिन चैपियन खिलाड़ियों के खेल का स्तर विपरीत हालात में ही होता है और कहीं अनुभवी जोकोविच ने भी यहां से अपने खेल के स्तर को ऊंचा करते हुए हर सेट में बेरेटिनी को कहीं बौना साबित करते हुए उन्हें आगे बिल्कुल भी मौका नहीं देते हुए तीनों लगातार सेटों में बाजी अपने नाम करते हुए 20वें ग्रैंडस्लैम पर कब्जा कर लिया। 

Wimbledon-2021:Novak-Djokovic-wins-sixth-Wimbledon-title

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button