breaking_newsअन्य ताजा खबरेंटेक न्यूजटेक्नोलॉजीन्यू गैजेट्स
Trending

Xiaomi लाया बेहद सस्ता AC,महज 30 सेकेंड में देता है बर्फ सी ठंडक

इस AC की सबसे बड़ी खासियत यह है कि फास्ट कूलिंग और हीटिंग दोनों को सपोर्ट करता है।

Xiaomi-AC-Giant-Power-Saving-Pro-1.5HP-launched-with-30-sec-fast-cooling

Xiaomi ने तेज गर्मी से राहत दिलाने के लिए अपना नया एसी लॉन्च कर दिया है।शाओमी का फास्ट कूलिंग वाला यह एयर-कंडीशनर(Air Conditioner)महज 30सेकेंंड में कमरे को बर्फ सी ठंडक देता(Xiaomi-AC-Giant-Power-Saving-Pro-1.5HP-launched-with-30-sec-fast-cooling)है।

कीमत के हिसाब से शाओमी का एसी(Xiaomi AC)बहुत सस्ता है।

शाओमी ने मार्केट में Xiaomi Giant Power Saving Pro 1.5HP नामक एयर कंडीशनर पेश किया है।

Xiaomi AC Giant Power Saving Pro 1.5HP launched with 30sec fast cooling-price below Rs30000-xx
शाओमी जाइंट पावर सेविंग प्रो 1.5HP एयर कंडीशनर

इस AC की सबसे बड़ी खासियत यह है कि फास्ट कूलिंग और हीटिंग दोनों को सपोर्ट करता है।

यानि ग्राहक इस एसी(AC) को गर्मी और सर्दी दोनों में आराम से इस्तेमाल कर सकते है।

 

महंगाई भूल जाओ,इस बेहद सस्ते Mini AC से सिर्फ 138 रुपये में बर्फ सी ठंडक पाओ

 

 

 

चलिए अब आपको शाओमी के नए फास्ट कूलिंग एसी(Xiaomi AC) Xiaomi Giant Power Saving Pro 1.5HP के फीचर्स और दाम बताते है:

Xiaomi-AC-Giant-Power-Saving-Pro-1.5HP-launched-with-30-sec-fast-cooling

Xiaomi ला रहा है अपना पहला 108MP वाला 5G स्मार्टफोन

 

Xiaomi AC के फीचर्स
शाओमी का यह फास्ट कूलिंग जाइंट पावर सेविंग प्रो 1.5HP,5.3 तक का AFP देता है जोकि जब काम आता है जब टेंपरेचर काफी ज्यादा होता है।
शाओमी(Xiaomi)के एयर कंडीशनर में कूलिंग महज 30 सेकेंड में, तो हीटिंग महज 60 सेकेंड में ही मिल जाती है।
Xiaomi AC Giant Power Saving Pro 1.5HP launched with 30sec fast cooling-price below Rs30000
शाओमी जाइंट पावर सेविंग प्रो 1.5HP एसी -32 सेल्सियस और 60 सेल्सियस के मध्य के टेंपरेचर को सपोर्ट करता है,जोकि इसे इम्प्रेसिव बनाता(Xiaomi-AC-Giant-Power-Saving-Pro-1.5HP-launched-with-30-sec-fast-cooling)है।

शाओमी का यह नया एसी डुअल पर्पज वाला है जोकि 20 वर्ग मीटर तक के साइज वाले रूम के लिए परफेक्ट है।यह मॉडल शाओमी के पिछले मॉडल्स की तुलना में ज्यादा एनर्जी सेविंग है।

शाओमी का यह नया एसी बिजली की खपत में बचत करता है।

जहां तक इसके कूलिंग और हीटिंग मोड की बात है तो इसमें सेल्फ-अडैप्टिव प्रेडिक्शन टेक्नोलॉजी प्रदान की गई है। इस एसी का कंप्रेसर हाई स्पीड पर स्टार्ट होने में समर्थ है।

फास्ट कूलिंग और हीटिंग के लिए इस AC में क्रॉस फ्लो फैन के साथ Heat exchange प्रोसेस भी बेहतरीन दिया गया है।

ये एसी कॉम्प्रिहैंसिव होम एक्सपीरियंस के लिए मिजिया के साथ मिलाया गया है और साथ में ये शाओमी के  AI वॉयस कंट्रोल सपोर्ट भी प्रदान करता है।

 

 

बेहद सस्ता! Redmi 9A Sport यहां मिल रहा है 7000 हजार से भी कम में,फाड़ू फीचर्स

 

 

Xiaomi AC की कीमत

जहां तक बात शाओमी एसी की कीमत की है तो कंपनी ने इसे अभी फिलहाल चीन में लॉन्च किया है और यहां इसकी कीमत कंपनी ने 2499 चीनी युआन($375) (लगभग 29,121 रुपये) तय की(Xiaomi-AC-price-below-Rs30000)है।

शाओमी जाइंट पावर सेविंग प्रो 1.5HP एयर कंडीशनर की ग्लोबली उपलब्धता के बारे में अभी फिलहाल कोई जानकारी सामने नहीं आई है। हालांकि बाद में यह जानकारी बाद में सामने आ सकती है।

 

आ गया Windows 11,अपने लैपटॉप/पीसी में ऐसे करे Free में अपडेट

 

Xiaomi-AC-Giant-Power-Saving-Pro-1.5HP-launched-with-30-sec-fast-cooling

Show More

Reena Arya

रीना आर्य www.samaydhara.com की फाउंडर और एडिटर-इन-चीफ है। रीना आर्य ने पत्रकारिता के महज 6-7 साल के भीतर ही अपने काम के दम पर न केवल बड़े-बड़े ब्रांड्स में अपनी पहचान बनाई बल्कि तमाम चुनौतियों और पारिवारिक जिम्मेदारियों को निभाते हुए समयधारा.कॉम की नींंव रखी। हर मुद्दे पर अपनी ज्वलंत और बेबाक राय रखने वाली रीना आर्य एक पत्रकार, कंटेंट राइटर,एंकर और एडिटर की भूमिका निभा चुकी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button