‘अडानीग्रहण’ ने फिर डुबाई मार्केट की लुटिया, रिश्वत के आरोप, US कोर्ट से गिरफ्तारी वारंट जारी

अडानी ग्रुप ने अमेरिका में 600 मिलियन डॉलर का बॉन्ड रद्द कर दिया, इस मामले में अमेरिका की कोर्ट में सुनवाई हुई, अडानी और उनके भतीजे के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी हुए हैं.

'अडानीग्रहण' ने फिर डुबाई मार्केट की लुटिया, रिश्वत के आरोप, गिरफ्तारी.

Adani Charged-In-US-With-Alleged-Bribery-Fraud-Arrest-Warrant-Issued

अमेरिका/नयी दिल्ली (समयधारा) : बाजार पर एक बार फिर अडानी ग्रहण लगा है l

आज बाजार में जोरदार गिरावट का रुख है l दरअसल अमेरिका की एक कोर्ट ने अडानी और सात अन्य लोगों पर अमेरिका में अरबों डॉलर की रिश्वतखोरी और धोखाधड़ी के आरोप लगे हैं।

इस मामले में अमेरिका की कोर्ट में सुनवाई हुई। अडानी और उनके भतीजे के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी हुए हैं।

इस मामले में नाम आने के बाद अडानी ग्रुप ने अमेरिका में 600 मिलियन डॉलर का बॉन्ड रद्द कर दिया।

अमेरिकी प्रॉसीक्यूटर्स ने अदाणी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अदाणी (Gautam Adani) पर एक बड़ा आरोप लगाया है।

कहा जा रहा है कि अदाणी, सोलर एनर्जी कॉन्ट्रैक्ट्स हासिल करने के लिए भारतीय सरकारी अधिकारियों को 25 करोड़ डॉलर से अधिक की रिश्वत ऑफर करने वाली एक स्कीम में शामिल हैं।

Adani Charged-In-US-With-Alleged-Bribery-Fraud-Arrest-Warrant-Issued

ब्लूमबर्ग के मुताबिक, ब्रुकलिन, न्यूयॉर्क के प्रॉसीक्यूटर्स ने बुधवार को आरोप लगाया कि अदाणी और अन्य डिफेंडेंट्स ने अमेरिकी निवेशकों से पैसे जुटाने की कोशिश करते हुए स्कीम के बारे में झूठ बोला।

अदाणी ग्रुप की कंपनी अदाणी ग्रीन एनर्जी में एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर सागर आर. अदाणी और MD-CEO विनीत एस. जैन पर भी अमेरिकी कानूनों को तोड़ने का आरोप लगाया गया है।

न्यूयॉर्क के पूर्वी जिले के अमेरिकी अटॉर्नी, ब्रायन पीस ने एक बयान में कहा, डिफेंडेंट्स ने अरबों डॉलर के कॉन्ट्रैक्ट हासिल करने के लिए भारतीय सरकारी अधिकारियों को रिश्वत देने की एक विस्तृत योजना बनाई।

ब्लूमबर्ग ने बताया कि अमेरिकी अधिकारी गौतम अदाणी के आचरण के साथ इस बात की जांच कर रहे थे कि अदाणी समूह रिश्वतखोरी में शामिल हो सकता है या नहीं।

जांच में यह भी देखा गया कि कहीं एनर्जी प्रोजेक्ट को लेकर फेवरेबल ट्रीटमेंट के लिए भारत में अधिकारियों को गलत तरीके से पेमेंट तो नहीं किया गया।

अमेरिकी प्रॉसीक्यूटर्स ने यह भी आरोप लगाया कि 4 अन्य डिफेंडेंट्स ने इलेक्ट्रॉनिक सबूत मिटाकर और न्याय विभाग, सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज कमीशन (SEC) और FBI के प्रतिनिधियों से झूठ बोलकर न्याय में बाधा डालने की साजिश रची।

SEC ने बुधवार को एक अलग दीवानी मुकदमा यानि सिविल लॉसूट दायर किया। 

गौतम अदाणी पर रिश्वत की साजिश में शामिल होने के आरोप के बाद अदाणी समूह की ओर से जारी किए गए बॉन्ड्स में गुरुवार को डॉलर के मुकाबले 10 सेंट की गिरावट आई।

Adani Charged-In-US-With-Alleged-Bribery-Fraud-Arrest-Warrant-Issued

Dharmesh Jain: धर्मेश जैन www.samaydhara.com के को-फाउंडर और बिजनेस हेड है। लेखन के प्रति गहन जुनून के चलते उन्होंने समयधारा की नींव रखने में सहायक भूमिका अदा की है। एक और बिजनेसमैन और दूसरी ओर लेखक व कवि का अदम्य मिश्रण धर्मेश जैन के व्यक्तित्व की पहचान है।