amazon prime day sale know all details in hindi
नयी दिल्ली (समयधारा): कई सारे लोग अमेज़न के प्राइम डे सेल का इंतजार कर रहे है l
ऐसे में वो यह भी जानना चाहेंगे की आखिर इस सेल में ख़ास क्या है l
कौन-कौन से प्रोडक्ट है जो इस सेल में काफी डिस्काउंट में मिलेंगे l
वही इस प्राइम डे सेल में एक दो नहीं करीब-करीब 300 से भी ज्यादा प्रोडक्ट लांच हो रहे हैl
इस आर्टिकल में आप अमेज़न प्राइम डे सेल की सभी जानकारी डिटेल्स में वो भी डायरेक्ट लिंक के साथ आप पायेंगे l
SALE तो कई आते है पर हर सेल अमेज़न के प्राइम डे सेल जैसा नहीं होताl
amazon prime day sale know all details in hindi
और वो भी तब जब इस सेल से जुड़ी हो अमेज़न की 5वीं सालगिरह (Amazon Prime Day Sale)l
तो अमेज़न ने अपनी 5वीं सालगिरह पर खुशियाँ बॉक्स में आपके घर में पहुंचाने की पूरी तैयारी कर ली हैl
300 से ज्यादा टॉप ब्रांड के न्यू प्रोडक्ट की लौन्चिंग से सेल की दुनिया में धमाका करने को तैयार है अमेज़न प्राइम डे सेल l
देश भर में कोरोना की तीसरी लहर का ख़तरा मंडरा रहा है l
Rashami desai की वेब सीरीज Tandoor का Trailer रिलीज,एक खौफनाक कत्ल की दास्तां
ऐसे में पिछले कई दिनों से आपके लिए शोपिंग करना थोड़ा मुश्किल हो रहा होगा l
कारण लोकल शॉप खुली तो है पर वहां पर नया कलेक्शन नहीं है और अगर है तो उस पर डिस्काउंट नहीं मिल रहा l
पर अब आपको चिंता करने की जरुरत नहीं है l Amazon Prime Day Sale आ गया है l
Saturday Thoughts : थक गए थे खुद को साबित करते-करते, अच्छा हुआ तुमने हमें गलत समझ लिया
amazon prime day sale know all details in hindi
दिग्गज ई-कॉमर्स वेबसाइटअमेजन इंडिया 26 जुलाई और 27 जुलाई को प्राइम डे के दिन महासेल का ऐलान किया है।
Amazon ने बताया अमेजन प्राइम डे सेल 26 जुलाई की मध्यरात्रि से शुरू होगी।
अमेज़न ने अपनी 5वीं सालगिरह पर जो सेल रखा है उसने उसे डिस्कवर जॉय (Discover Joy) का नाम दिया है l
दो दिवसीय सेल के दौरान कंपनी ऑनलाइन रिटेलर ऑफर और विभिन्न श्रेणियों में बंपर छूट की पेशकश कर रही है,
जानियें प्राइम डे सेल के प्रमुख फाडू ऑफर्स
- लघु व्यवसाय के यूनिक सामान (Unique Product From Indian Small Business)
- लेटेस्ट स्मार्ट फ़ोन (Stay Connect With The Latest Smart Phones)
- लैपटॉप-टेबलेट इलेक्ट्रॉनिक गेजेट्स (Build Work And Learning Space At Home)
- जीवन को सरल बनायें (Make Life Easy)
- घर का पुनर्निर्माण करें (Reinvent Your Home)
- हर पल फैशनेबल (Har Pal Fashionable )
- रोज की जरुरत पर ज्यादा बचत करें (Save More On Everyday Needs)
- स्मार्ट तरीकें से जियें (Choose Smart Living)
- टॉप रेटेड प्रीमियम क्वालिटी प्रोडक्ट (Top Rated Premium Quality Products)
- Discover Your Passions
- 300 से ज्यादा नए प्रोडक्ट की लांचिंग (300+ Product Launches From Top Brands)
चलियें बताते है Amazon prime day sale 2021 के सभी फाडू ऑफर्स की विस्तार से जानकारी l
यकीं मानिए इन ऑफर्स को जानने के बाद आप सही प्रोडक्ट सही कीमत और सही जगह से आराम से खरीद पाएंगे l
भारत में लगभग हर शहर या गाँव में छोटी-छोटी दुकानें या फिर कारखाने है l
अब आ गया है COVID-19 का कप्पा वेरिएंट,जानें कितना खतरनाक है ये
amazon prime day sale know all details in hindi
और अगर आप को सीधे उन्ही दुकानों या कारखानों से सामान घर बैठें मिलें वो भी डिस्काउंट और ढेरों ऑफर्स के साथ तो बस आपकी निकल पड़ीं l
जी हाँ अमेज़न प्राइम डे सेल आपके लिए लाया है यह सुनहरा मौक़ा l
आप घर बैठे कई यूनिक प्रोडक्ट खरीद सकते है वो भी डिस्काउंट और अमेज़न ऑफर्स के साथ जो मिलते है सिर्फ और सिर्फ अमेज़न पर l
लेटेस्ट स्मार्ट फ़ोन (Stay Connect With The Latest Smart Phones)
Amazon Prime Day Sale में स्मार्टफोन, उपभोक्ता इलेक्ट्रॉनिक्स, टीवी, फ्रिज समेत अन्य उपकरण शामिल हैं।
सेल से पहले Amazon ने डिस्काउंट वाले स्मार्टफोन्स की लिस्ट शेयर की है।
जो फोन रियायती कीमतों पर उपलब्ध होंगे, उनमें OnePlus Nord CE 5G, Redmi Note 10S,
Redmi Note 10 Pro Max, iPhone 11 और OnePlus 9R 5G एवं Redmi Note 10 शामिल हैं।
स्मार्टफोन की रेंज 6,799 से शुरू होंगी l वही 10,000 रुपये का डिस्काउंट भी मिलेगा प्रीमियम स्मार्टफोन पर l
वही मात्र 69 रुपये से स्मार्टफोन एक्सेसरीज भी मिलेगी l Amazon मिड-रेंज डिवाइसेज पर डील्स और डिस्काउंट भी ऑफर करेगा।
इन सब में सबसे बड़ी बात है डिस्काउंट की तो, स्मार्टफोन खरीदने पर आपको मिलेगें 40 फीसदी तक बम्पर डिस्काउंट सहित कई अन्य ऑफर भी l
लैपटॉप-टेबलेट इलेक्ट्रॉनिक गेजेट्स (Build Work And Learning Space At Home)
वही इलेक्ट्रॉनिक में भी करीब-करीब 60 फीसदी का बड़ा डिस्काउंट तो मिल ही रहा है l
साथ ही मिल रहा है एक्सचेंज ऑफर्स भी l तो है न यह आपके लिए फायदेमंद l
amazon prime day sale know all details in hindi
जीवन को सरल बनायें (Make Life Easy)
- टेलीविज़न पर मिल रहा है 65 फीसदी तक का बम्पर फाडू डिस्काउंट ऑफर
- गर्मी से राहत के लिए मिल रहा है 45 फीसदी तक का एयर कंडीशन पर डिस्काउंट
- मात्र 6,790 रुपये से मिल रहा है फ्रिज
- वही आपके कपडें धोने के लिए अमेज़न ने ख़ास ध्यान रखा है और इसपर 35 फीसदी तक का डिस्काउंट भी मिल रहा है l
घर का पुनर्निर्माण करें (Reinvent Your Home)
अमेज़न आपके लिए घर को सजाने-सवारने को लेकर काफी सवेंदनशील है l
इसलिए 70 फीसदी तक के डिस्काउंट के साथ आपके घर की आबो-हवा को और अच्छा बनाने के लिए अमेज़न तत्पर है l
amazon prime day sale know all details in hindi
अगर आप घर से जुड़ा कोई सामान खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो Amazon की ये सेल आपके लिए है।
70 फीसदी डिस्काउंट में लगभग घर की सभी वस्तुओं को शामिल किया है अमेज़न ने अपने सेल में l
इन-इन पर मिल रही है यह बम्पर छुट
- किचन-होम एप्लायंसेज
- होम एंड डेकोर
- कुकवेयर एंड डाइनिंग
- फर्नीचर एंड मेट्रेसेस
हर पल फैशनेबल (Har Pal Fashionable )
अब घर तो अच्छा बना लिया l अब थोड़ा सा फैशन पर भी ध्यान दे-दे l यानी की कपड़ों पर सजने-संवरने तक सभी कुछ l
टॉप ब्रांड कपड़ो पर जो लेटेस्ट ट्रेंड में चल रहे है उन पर 80 फीसदी तक डिस्काउंट l
आपके चप्पल-जूतों पर भी 80 परसेंट तक के डिस्काउंट
ब्यूटी हो या ग्रूमिंग या फिर लगेज-घड़ी आदि सभी पर 80% तक का बम्पर डिस्काउंट साथ ही अन्य ऑफर्स भी l
रोज की जरुरत पर ज्यादा बचत करें (Save More On Everyday Needs)
इन सबके साथ ही आपकी रोज की जरूरतों को ध्यान में रखते है l यहाँ भी मिल रहे है मनचाहे ऑफर्स l
अगर आपके घर का खाना हो या आपके घर पर पल रहे पालतू जानवर या फिर आपकी सेहत से जुड़े प्रोडक्ट
आदि पर मिल रहा है – 20 से 60 फीसदी तक का डिस्काउंट l
amazon prime day sale know all details in hindi
स्मार्ट तरीकें से जियें (Choose Smart Living)
हम आज स्मार्ट होना पसंद करते है l इको फायर टीवी सहित कई अन्य स्मार्ट प्रोडक्ट पर भी कई ढेर सारे ऑफर्स के साथ
अमेज़न का प्राइम डे सेल आपको स्मार्ट बनाने के लिए एकदम तत्पर है l
यह स्मार्ट ऑफर्स 10 दिन की बायबेक के साथ आये है l जो ब्रांड वारंटी के साथ आते है l
टॉप रेटेड प्रीमियम क्वालिटी प्रोडक्ट (Top Rated Premium Quality Products)
जी हाँ जब बात आती है क्वालिटी की तो अमेज़न इसमें समझौता नहीं करता l
amazon prime day sale know all details in hindi
वह टॉप ब्रांड के प्रीमियम क्वालिटी प्रोडक्ट को डिलीवर करता है वो भी अमेज़न की सेफ डिलीवरी के साथ l
आप हमेशा से अमेज़न को एक बेहतरीन सेवा के लिए जानते है, और अमेज़न हमेशा से इस पर खरा उतरा है l
बेहतर डिलीवरी सेफ डिलीवरी डिस्काउंट के साथ डिलीवरी अमेज़न का वादा रहा है जिसे उसने हमेशा से पूरा किया है आगे भी पूरा होगा l
इस साल Amazon अपनी 5वीं सालगिरह मना रहा है। Amazon India ने ट्विटर पर इस सेल का ऐलान करते हुए लिखा कि
26 और 27 जुलाई को Amazon Prime Day पर शानदार सौदों, ब्लॉकबस्टर मनोरंजन और नए लॉन्च के लिए तैयार हो जाओ।
amazon prime day sale know all details in hindi
300 से ज्यादा नए प्रोडक्ट की लांचिंग (300+ Product Launches From Top Brands)
Amazon हर साल अपनी एनिवर्सरी के दिन ग्राहकों के लिए Prime Day Sale का आयोजन करता है।
प्राइम डे सेल के दौरान कंपनियां नए प्रोडक्ट भी लॉन्च करेंगी। बिक्री केवल प्राइम मेंबर के लिए खुली होगी।
जो यूजर्स प्राइम सब्सक्राइबर नहीं हैं, वे एक्सक्लूसिव डील्स और ऑफर्स पाने के लिए प्राइम सब्सक्रिप्शन खरीद सकते हैं।
अमेजन प्राइम मेंबरशिप 999 रुपये प्रति वर्ष या 329 रुपये में तीन महीने के लिए उपलब्ध है।