Budget 2024 Live Focus on 4 different castes poor women youth and farmers
नईं दिल्ली (समयधारा) : बस कुछ ही देर में मोदी सरकार अपने तीसरे कार्यकाल का पहला बजट पेश कर देगी l
आज संसद में केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने लगातार तीसरी मोदी सरकार का पहला बजट पेश किया l
FM का कहना है, ‘भारत के लोगों ने पीएम मोदी के नेतृत्व वाली सरकार में अपना विश्वास दोहराया है और इसे ऐतिहासिक तीसरे कार्यकाल के लिए फिर से चुना है’
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का कहना है, ‘जैसा कि अंतरिम बजट में बताया गया है, हमें 4 अलग-अलग जातियों, गरीबों, महिलाओं, युवाओं और किसानों पर ध्यान केंद्रित करने की जरूरत है l
किसानों के लिए, हमने वादे को पूरा करते हुए सभी प्रमुख फसलों के लिए उच्च न्यूनतम समर्थन मूल्यों की घोषणा की है।
लागत पर कम से कम 50% मार्जिन के लिए।
‘पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना को 5 साल के लिए बढ़ा दिया गया, जिससे 80 करोड़ से ज्यादा लोगों को फायदा होगा।’
Budget 2024 Live Focus on 4 different castes poor women youth and farmers
मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल का पहला बजट पेश होने से पहले, केंद्रीय बजट 2024 की कॉपियां संसद में लाई गईं। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण भी बजट का डिजिटल बहीखाता यानि बजट टैब लेकर संसद भवन पहुंच चुकी हैं।
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण अब कुछ ही देर में आज संसद में मोदी 3.0 सरकार का पहला बजट पेश करने वाली हैं। वित्त मंत्री नॉर्थ ब्लॉक से राष्ट्रपति भवन के लिए निकल गई हैं।
इस दौरान उनके साथ CEA अनंत नागेश्वरन और वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी समेत वित्त मंत्रालय के तमाम बड़े अधिकारी भी मौजद हैं।
इससे पहले,
प्रधानमंत्री मोदी (#NarendraModi) के 3.0 कार्यकाल में वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण (#NirmalaSitharaman) के पहले बजट से आम लोगों को कई उम्मीदें हैं।
वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने अपना पहला बजट 5 जुलाई, 2019 को पेश किया था।
सबसे ज्यादा बार बजट पेश करने का रिकॉर्ड पूर्व प्रधानमंत्री मोरारजी देसाई के नाम है।
उन्होंने 10 बार यूनियन बजट (Union Budget) पेश किया था। उसके बाद पी चिदंबरम के नाम 9 बार बजट पेश करने का रिकॉर्ड है।
पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने 8 बार यूनियन बजट पेश किया था।
Budget 2024-25 : जानें क्या हुआ सस्ता क्या महंगा..?
Budget 2024 Live Focus on 4 different castes poor women youth and farmers
लेकिन, लगातार सबसे ज्यादा 7 बार यूनियन बजट पेश करने का रिकॉर्ड 23 जुलाई को वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण के नाम दर्ज हो जाएगा।
उन्होंने अपना पहला बजट 2019 में पेश किया था। यह वित्त वर्ष 219-20 का फुल बजट था।
उस साल 1 फरवरी को केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने अंतरिम बजट पेश किया था।
Budget 2024 Live Focus on 4 different castes poor women youth and farmers
सरकार इनकम टैक्स से लेकर हर क्षेत्र में क्या-क्या घोषणा कर सकती है वही लोगों को इस बजट से क्या है उम्मीदें वह इस बजट में साफ़ झलकेगा l
इस बजट में महाराष्ट्र-हरियाणा-उत्तर प्रदेश-बिहार सहित राजधानी दिल्ली को ध्यान में रखकर कई महत्वपूर्ण घोषणा हो सकती है वही आंध्रप्रदेश को लेकर भी चौकाने वाले फैसले आ सकते है l
गौरतलब है की आने वाले दिनों में महाराष्ट्र-हरियाणा-उत्तर प्रदेश-बिहार सहित राजधानी दिल्ली में विधानसभा चुनाव होने है,
वही आंध्रप्रदेश में बीजेपी ने सहयोगियों के साथ मिलकर नईं सरकार बनाईं है l जिसकी छाप इस बजट में साफ़ दिखेगी l
- इनकम टैक्स (Income Tax आम लोगों को मिल सकती है बड़ी राहत)