Covid19 World Bank Alert : भारतीय अर्थव्यवस्था में आएगी बड़ी गिरावट..!

World Bank : कोरोना वायरस से भारतीय इकोनॉमिक्स का हाल हो जाएगा खस्ता

Covid19-worldbank-alert there-will-be-big-decline-in-indian-economy
नई दिल्ली,(समयधारा) : देश में कोरोना वायरस लगातार अपने पैर पसार रहा है l
इस समय देश में कोरोना वायरस से संक्रमित व्यक्तियों की कुल संख्या 8356 तक पहुँच गयी है l
जिनमे से एक्टिव मरीजों की संख्या 7529  है l  इससे मरने वालों की संख्या 273 तक पहुँच गयी है l
 इस बीच वर्ल्ड बैंक ने एक बयान देकर भारतीय इकोनॉमिक्स के लिए एक अलर्ट जारी कर दिया l
एक तरफ सुस्त पड़ी भारतीय अर्थव्यवस्था तो दूसरी तरफ कोरोना का असर l 
रविवार को वर्ल्ड बैंक ने कहा है कि कोरोना वायरस के प्रकोप से भारतीय अर्थव्यवस्था को बड़ा झटका लगा है।
इससे देश की आर्थिक वृद्धि दर में बड़ी गिरावट आएगी। 
विश्व बैंक (World Bank) ने South Asia Economic Update : Impact of COVID-19 की रिपोर्ट में कहा गया है कि,
साल 2019-20 में भारतीय अर्थव्यवस्था की ग्रोथ रेट घटकर 5 फीसदी रह जाएगी।
Covid19-worldbank-alert there-will-be-big-decline-in-indian-economy
साथ ही घरेलू आपूर्ति और मांग प्रभावित होने के चलते 2020-21 में ग्रोथ घटकर 2.8 फीसदी रह जाएगी।
इस रिपोर्ट में कहा गया है कि COVID-19 ऐसे समय में आया है, जब भारत की अर्थव्यवस्था में सुस्ती छाई हुई थी। 
कोरोना वायरस से निपटने के लिए सरकार ने लॉकडाउन घोषित कर दिया है। लिहाजा लोगों की आवाजही रूक गई है।
इससे वस्तुओं की आपूर्ति पर असर पड़ा है। ग्लोबल लेवल पर जोखिम बढ़ने के चलते घरेलू निवेश में सुधार में देरी होगी। 
रिपोर्ट में कहा गया है कि अगले साल यानी फिस्कल ईयर 2022 में कोरोना वायरस के प्रभाव के खत्म होने के बाद अर्थव्यवस्था में 5 फीसदी तक बढ़ने की उम्मीद है।
हालांकि, इसके लिए अर्थव्यवस्था के लिए फिस्कल और मॉनेटरी पॉलिसी के सपोर्ट की जरूरत होगी।
Covid19-worldbank-alert there-will-be-big-decline-in-indian-economy
विश्व बैंक के चीफ इकोनॉमिस्ट हैंस टिमर ने एक प्रेस कॉन्फ्रेन्स में कहा कि भारत का परिदृश्य अच्छा नहीं है।
टिमर ने आगे कहा कि अगर भारत में लॉकडाउन अधिक समय तक जारी रहता है,
तो यहां इकोनॉमिक रिजल्ट विश्व बैंक के अनुमान से अधिक खराब हो सकते हैं।
उन्होंने कहा कि इस चुनौती से निपटने के लिए भारत को सबसे पहले इस महामारी को फैलने से रोकना होगा।
साथ ही यह सुनिश्चित करना है कि सबको भोजन मिले।
टिमर ने कहा कि भारत को लोकल लेवल पर अस्थाई रोजगार पर खास तौर से ध्यान देना होगा।
टिमर ने एक सवाल का जवाब देते हुए कहा कि इसके साथ ही भारत को छोटे और मझोले (small and medium) enterprise (उद्यम) को दिवालिया होने से बचाना होगा।  
(इनपुट मनीकंट्रोल से भी)
Covid19-worldbank-alert there-will-be-big-decline-in-indian-economy

Varsa: वर्षा कोठारी एक उभरती लेखिका है। पत्रकारिता जगत में कई ब्रैंड्स के साथ बतौर फ्रीलांसर काम किया है। अपने लेखन में रूचि के चलते समयधारा के साथ जुड़ी हुई है। वर्षा मुख्य रूप से मनोरंजन, हेल्थ और जरा हटके से संबंधित लेख लिखती है लेकिन साथ-साथ लेखन में प्रयोगात्मक चुनौतियां का सामना करने के लिए भी तत्पर रहती है।