बिजनेस

Online Fund Transfer (IMPS) : आपके मोबाइल से निकलेगा कैश, Mobile Wallet की लिमिट अब 5 लाख रुपये

RBI ने त्यौहार के इस मौसम में आम लोगों को सहूलियत देते हुए IMPS फंड ट्रांसफर की लिमिट बढ़ा दी है.

Share

imps money transfer daily limit increased from rs 2 lakh to rs 5 lakh

नई दिल्ली (समयधारा) : RBI ने त्यौहार के इस मौसम में आम लोगों को सहूलियत देते हुए IMPS फंड ट्रांसफर की लिमिट बढ़ा दी है l 

Online Fund Transfer (IMPS) में अब आप 2 लाख की जगह 5 लाख तक फंड ट्रांसफर कर सकेंगेl 

मतलब की अब ऑनलाइन फंड ट्रांसफर करना और आसान हो गया। 5 लाख तक ट्रांसफर के लिए अब बैंक जाने की जरूरत नहीं l 

रिजर्व बैंक ने कहा, “घरेलू पेमेंट और लेनदेन में IMPS की अहमियत को समझते हुए यह फैसला लिया गया है कि

इसकी ट्रांजैक्शन लिमिट 2 लाख रुपए से बढ़ाकर 5 लाख रुपए कर दिया जाएगा।”  RBI ने कहा कि IMPS की लिमिट बढ़ने से डिजिटल पेमेंट बढ़ेगा।

ग्राहकों की सहूलियत के लिए RBI ने यह फैसला किया है। अब RTGS  की टाइमिंग 24X7 हो गई है यानी आप किसी भी वक्त RTGS के जरिए ऑनलाइन फंड ट्रांसफर कर सकते हैं।

IMPS यानी Immediate Payment Service नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) का अहम हिस्सा है।

इसके जरिए 24X7 फंड ट्रांसफर किया जा सकता है।

इसमें इंटरनेट बैंकिंग के अलावा मोबाइल बैंकिंग ऐप्स, बैंक ब्रांच, ATM, SMS और IVRS के जरिए फंड ट्रांसफर होता है।

imps money transfer daily limit increased from rs 2 lakh to rs 5 lakh

हालांकि RBI ने डेली ट्रांजैक्शन की जो सीमा बढ़ाई है वह SMS और IVRS पर लागू नहीं होगी।

SMS और IVRS के जरिए सिर्फ 5000 रुपए का ही ट्रांसफर हो पाएगा।

इस बीच शुक्रवार को RBI ने मॉनेटरी पॉलिसी में लगातार आठवीं बार कोई बदलाव नहीं करने का फैसला किया।

रेपो रेट पहले की तरह 4% पर और रिवर्स रेपो रेट 3.35% पर बरकरार है। 

(इनपुट एजेंसी से)

समयधारा डेस्क