बिजनेस

महंगाई में आटा गिला..! FD में ब्याज सबसे निचले स्तर पर, जानियें क्या है अन्य सुरक्षित विकल्प

Fix Deposit पर सबसे कम ब्याज मिल रहा है, जिसके चलते कई लोग परेशान है और Invest के सुरक्षित अन्य विकल्प तलाश रहे है l

Share

Interest in FD at lowest level know what are other safe options

नई दिल्ली (समयधारा) : फिक्सड डिपॉजिट(Fix Deposit) पर मिलनेवाली ब्याज इस समय अपने सबसे निचले स्तर पर है l

यह दर इस समय अपने ऑल टाईम लो के करीब-करीब ही है। लोग रेगुलर इनकम के लिए अब अन्य विकल्पों की तलाश कर रहे है l

लोग  रेगुलर इनकम के लिए हमेशा से फिक्स डिपाजिट पर ज्यादा भरोसा करते थे l पर इस समय इस फाइनेंशियल इंस्टूमेंट में निवेश करने का यह अच्छा समय नहीं है।

लोन के EMI में राहत की उम्मीद कर रहे लोगों को करारा झटका, नहीं मिलेगा Loan Moratorium

फिक्स डिपाजिट (Fix Depsit) में विभिन्न बैंकों की ब्याज दरें इस प्रकार है :-

  • स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI):  3 साल  की एफडी पर सीनियर सिटीजन को सिर्फ 5.80 फीसदी ब्याज
  • स्टेट बैंक ऑफ इंडिया : 1 साल की एफडी पर सिर्फ 5 फीसदी ब्याज
  • आईसीआईसीआई बैंक (ICICI BANK): 3 साल की एफडी पर सीनियर  सिटीजन को सिर्फ 5.65 फीसदी ब्याज
  • आईसीआईसीआई बैंक: 1 साल 389 days की एफडी पर सिर्फ 5.40 फीसदी ब्याज

सिर्फ 50 रुपये बचाओं और बन जाओं करोड़पति-जानें कैसें

  • एचडीएफसी बैंक (HDFC BANK): 3 साल की एफडी पर सीनियर  सिटीजन को सिर्फ 5.65 फीसदी ब्याज
  • एचडीएफसी बैंक: 1 साल की एफडी पर सिर्फ 5.40 फीसदी ब्याज
  • एक्सिस बैंक(AXIS BANK): 3 साल की एफडी पर सीनियर  सिटीजन को सिर्फ 5.90 फीसदी ब्याज
  • एक्सिस बैंक : 1 साल की एफडी पर सिर्फ 5.90 फीसदी ब्याज

आपको इस तरह की एफडी पर लगभग महंगाई दर के आसपास ही ब्याज मिलता है।

Interest in FD at lowest level know what are other safe options

वही अगर आप टैक्स के हायर स्लैब पर आते हैं तो टैक्स चुकाने के बाद यह ब्याज महंगाई दर से भी नीचे चला जाता है।

इसका मतलब यह है कि आने वाले दिनों में बैंकों की तरफ जल्दी में ब्याज दरों में कोई बढ़ोतरी की उम्मीद भी नहीं है l 

ऐसे में रेगुलर इनकम की उम्मीद में एफडी में निवेश करने वाले लोगों के लिए दूसरे निवेश विकल्पों की तलाश जरुरी हो गयी है।

पैसों के लिए किसी के आगे हाथ न फैलाएं,घंटेभर में यहां से 1 लाख रुपये पाएं,ये है तरीका

तो इन सब के बीच दूसरें सुरक्षित विकल्प क्या है ..? आप इन तीन विकल्पों पर गौर कर सकते है l 

  1. सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम (Senior Citizen Saving Scheme/SCSS)
  2. प्रधानमंत्री वय वंदना योजना (PradhanMantri Vay Vandana Yojana)
  3. पोस्ट ऑफिस मंथली इनकम स्कीम (Post Office Monthly Income Scheme)

Interest in FD at lowest level know what are other safe options

(1) सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम (Senior Citizen Saving Scheme/SCSS)

सीनियर सिटीजन रेगुलर इनकम के लिए SCSS (सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम) में निवेश कर सकते हैं। इनमें 5 साल की अवधि के लिए निवेश किया जाता है। इस तरह के निवेश पर तिमाही आधार पर ब्याज का भुगतान मिलता है। ब्याज की दर 7.4 फीसदी सालाना होती है। इस स्कीम पर आपको 1.5 लाख रुपये तक की टैक्स छूट भी मिलती है लेकिन इस बात का ध्यान रखें कि इसमें सिर्फ 15 लाख रुपये तक का निवेश किया जा सकता है।

(2) प्रधानमंत्री वय वंदना योजना (PradhanMantri Vay Vandana Yojana)

 आप के पास और राशि शेष रह जाती है या 15 लाख से ज्यादा बड़ी राशि निवेश करना चाहते है तो दूसरा विकल्प है प्रधानमंत्री वय वंदना योजना (PMVVY)

यह सरकार द्ववारा समर्थित योजना है जिसका संचालन एलआईसी(LIC) करती है।

Breaking: Income Tax Return file करने की समय सीमा अब 31 दिसंबर तक बढ़ी

इसमें आपको 7.4 फीसदी की दर से मासिक ब्याज मिलता है। इस स्कीम में भी 15 लाख रुपये तक का निवेश किया जा सकता है।

Interest in FD at lowest level know what are other safe options

(3) पोस्ट ऑफिस मंथली इनकम स्कीम (Post Office Monthly Income Scheme)

इन दो योजनाओं में 30 लाख रुपये निवेश करने के बाद भी अगर आपके पास निवेश के लिए पैसे बचे हैं,

तो हम पोस्ट ऑफिस की 2 ऐसी योजनाएं बता सकते हैं जिनमें अच्छी रेगुलर इनकम हो सकती है।

इंडिया पोस्ट के पोस्ट ऑफिस मंथली इनकम स्कीम अकाउंट (POMIS) में निवेश के जरिए आप एफ़डी की तुलना में बेहतर मासिक इनकम हासिल कर सकते हैं।

इसमें अधिकतम 4.5 लाख रुपये का निवेश किया जा सकता है। इस तरह के निवेश पर आपको 6.6 फीसदी का ब्याज मिल सकता है।

Interest in FD at lowest level know what are other safe options

 POMIS और  SCSS का कॉम्बिनेशन किसी सीनियर सिटिजन के लिए रेगुलर इनकम के लिए किया जाने वाला सबसे बेहतर कॉम्बिनेशन साबित हो सकता है।

यहां तक की ये 60 साल से कम उम्र लोगों के लिए भी बेहतर निवेश विकल्प है।

इसके अलावा कंपनियों के एफडी और एनसीडी में भी रेगुलर इनकम के लिए निवेश किया जा सकता है।

प्राइवेट सेक्टर की कंपनियां एफडी और NCD में निवेश का विकल्प देती हैं इनमें ब्याज दर भी काफी ऊंचा होता है

लेकिन इनके साथ ज्यादा जोखिम जुड़ा होता है। हालांकि कुछ सरकारी कंपनियां भी समय समय पर NCD में निवेश का विकल्प देती है।

सरकारी कंपनियों के साथ जोखिम थोड़ा कम होता है। 

Dharmesh Jain

धर्मेश जैन www.samaydhara.com के को-फाउंडर और बिजनेस हेड है। लेखन के प्रति गहन जुनून के चलते उन्होंने समयधारा की नींव रखने में सहायक भूमिका अदा की है। एक और बिजनेसमैन और दूसरी ओर लेखक व कवि का अदम्य मिश्रण धर्मेश जैन के व्यक्तित्व की पहचान है।