breaking_newsअन्य ताजा खबरेंटेक न्यूजटेक्नोलॉजीबिजनेसबिजनेस न्यूजमार्केटये क्याविभिन्न खबरेंविश्व
Trending

OMG..! 1 करोड़ नहीं 100 करोड़ नहीं इस शख्स ने खरीदा 1200 करोड़ में घर..!!

jeff-bezos-again-in-limelight-with-new-home-purchase-with-1200crore-rs
नयी दिल्ली (समयधारा) :  लोगों की दीवानगी का क्या कहना, कोई छोटी सी झोपड़ी में खुश है,

तो कोई फुटपाथ पर रहकर भी जिंदगी पूरी निकाल लेता है l 

पर आज हम आपको एक ऐसे शख्स के बारे में बताएँगे जो किसी पहचान का मोहताज नहीं है l

यह शख्स विश्व का सबसे धनवान व कामयाब व्यक्ति है l जेफ बेजोस (Jeff Bezos) दुनिया के सबसे अमीर शख्स हैं।

Amazon.com Inc. के फाउंडर जेफ बेजोस दुनिया के सबसे अमीर तो है ही,

पर चंद दिनों पहले वह अपने महंगे डिवोर्स के लिए सुर्ख़ियों में रहे थे  l

अब एक बार फिर जेफ़ बेजोस सुर्ख़ियों में है … इस बार जेफ़ बेजोस अपने महंगे घर के लिए सुर्ख़ियों में है l

सोशल मीडिया में फैली ख़बरों के अनुसार Amazon.com Inc. के फाउंडर जेफ बेजोस ने 16.5 करोड़ डॉलर यानी करीब 1200 करोड़ रुपए में घर खरीदा है।

jeff-bezos-again-in-limelight-with-new-home-purchase-with-1200crore-rs

इस डील की जानकारी रखने वाले एक शख्स ने बताया कि 9 एकड़ में फैले बेवर्ली हिल्स मैंसन के लिए जेफ बेजोस ने 1200 करोड़ रुपए दिए हैं।

यह लॉस एंजेल्स इलाके के लिए रिकॉर्ड प्राइस है।इस प्रॉपर्टी को हॉलीवुड फिल्म Titan jack Warner के लिए डिजाइन किया गया था।

यह घर जॉर्जियन स्टाइल में बनाया गया है। इसमें महंगी छत और 9 होल वाला गोल्फ कोर्स है।

कुछ दिनों पहले ही यह खबर आई थी कि जेफ बेजोस ने एमेजॉन के शेयर बेचकर 4.1 अरब डॉलर कैश बनाए हैं।

ऐसी खबरें आ रही थीं कि जेफ बेजोस आर्ट मार्केट में दाखिल होने वाले हैं।

नवंबर में उन्होंने क्रिस्टी की नीलामी में 5.25 करोड़ डॉलर में ED Ruscha की “Hurting the Word Radio #2” खरीदी थी।

इसके साथ ही उन्होंने केरी जेम्स मार्शल की “Vignette 19” को 1.85 करोड़ डॉलर में खरीदा था। 

नाम जाहिर ना करने की शर्त पर एक शख्स ने बताया कि यह प्रॉपर्टी 1990 से डेविड गेफन की है।

गेफन ने यह प्रॉपर्टी 4.75 करोड़ डॉलर में खरीदी थी।

jeff-bezos-again-in-limelight-with-new-home-purchase-with-1200crore-rs

56 साल के बेजोस ने 2019 में मैकेंजी बेजोस को तलाक दिया था। उसके बाद से वह अपनी गर्लफ्रेंड के साथ नजर आने लगे।

बेजोस का तलाक भी बहुत महंगा तलाक था।

( इनपुट एजेंसी और सोशल मीडिया से )

Show More

Dharmesh Jain

धर्मेश जैन www.samaydhara.com के को-फाउंडर और बिजनेस हेड है। लेखन के प्रति गहन जुनून के चलते उन्होंने समयधारा की नींव रखने में सहायक भूमिका अदा की है। एक और बिजनेसमैन और दूसरी ओर लेखक व कवि का अदम्य मिश्रण धर्मेश जैन के व्यक्तित्व की पहचान है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button